Category Archives: आयोजन

Noimg

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के मदर कोचिंग सेंटर नवगछिया में चित्रकला प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का संचालन कोचिंग के निर्देशक संजय कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर थे. मौके पर अभिषेक चौधरी, जूली सिंह, ताइक्वांडो खिलाड़ी मीनाक्षी कुमारी, संजय सिंह, जेम्स फाइटर मौजूद थे. प्रतियोगिता में टॉप 10 बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रज्ञान प्रभाकर, अनुज कुमार, आभा कुमारी, नंदनी कुमारी, तनीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, आशीष कुमार, सुमित कुमार, गुड़िया कुमारी, अनु कुमारी विजेता रही. बच्चों को संबोधित करते हुए जेम्स फाइटर ने कहा कि सभी बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहा है. वह आने वाले समय में जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे और नवगछिया का नाम […]

Noimg

मनाया गया शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार शहादत के 52 वीं स्मृति दिवस || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : भाकपा माले के संस्थापक महासचिव शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार शहादत के 52 वीं स्मृति दिवस मनाया गया. इस पर मौके आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नवगछिया प्रखंड सचिव रामदेव सिंह ने कहा है कि बिहार में हुए जाति आधारित गणना ने बिहार में गरीबी की भयावह तस्वीर पेश की है. करीब साढ़े 94 लाख अतिनिर्धन परिवारों की मासिक आय महज हजार हजार रु तक है. सामाजिक लिहाज से देखें तो ये मूलतः समाज के दलित-अतिपिछड़ा-पिछड़ा समुदाय के हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत जनवरी महीने में इनको गरीबी से बाहर निकालने के लिए दो लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की थी . लघु उद्यमी योजना के तहत व्यवसाय शुरू करने के लिए […]

Noimg

क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाऊंडेशन ने मनाई स्व. रामावतार प्रसाद सराफ जी की छठी पुण्यतिथि || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाऊंडेशन के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत, सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. रामावतार प्रसाद सराफ जी की छठी पुण्यतिथि संस्था द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर नवगछिया रेल माल गोदाम परिसर क्षेत्र में संस्था द्वारा पीपल, बरगद और नीम के पौधे लगाए गए। पौधारोपण का कार्य संस्था के सदस्यों और आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार द्वारा किया गया। संस्था के संयोजक श्रीधर शर्मा ने कहा कि रामावतार बाबू सेवा के पर्याय थे और उनकी कार्यक्षमता व समर्पण भाव आज भी संस्था और समाज के लिए अजय प्रेरणा स्रोत हैं। अशोक केडिया ने बताया कि रामावतार बाबू ने व्यापारियों के हितों की रक्षा में अपना जीवन समर्पित कर दिया था और वह पिछले 7 दशकों से व्यापारियों की समस्याओं के निदान […]

Noimg

नमामि गंगे और भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून ने मनाया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: नमामि गंगे एवम भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के जलज परियोजना अंतर्गत विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में नवगछिया के महादेवपुर घाट में जन जागरूकता अभियान सह घाट पर हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम जनों को गंगा नदी की जैव विविधता, इसमें रहने वाले जीव जैसे डॉल्फिन, घड़ियाल, कछुआ, मगरमच्छ, ऊदबिलाव आदि के बारे में बताया गया तथा उनके पर्यावरण में महत्व को भी समझाया गया। जलज परियोजना जिसका थीम “अर्थ गंगा” को साकार करने के लिए नदी और लोगों को जोड़ना है, को विस्तार से बताया गया। लोगों से अपील की गई कि वे गंगा नदी में कूड़ा कचरा, प्लास्टिक आदि न डालें क्योंकि इससे जलीय जीवों की मृत्यु हो जाती है और […]

Noimg

रेलवे स्टेशनों पर चलाया गया मेगा टिकट जांच अभियान || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : सोनपुर मंडल ने नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान चलाया. बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण एक ओर टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की हानि होती है. सोनपुर मंडल ने टिकट चेकिंग स्टाफ का अलग-अलग समूह बनाकर विभिन्न रेल खंडों में सुबह आठ से रात आठ बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया. मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच की गयी. सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, दिव्यांग, महिला कोच तथा पैंट्री कार की जांच की गयी. एटीवीएम व यूटीएस मोबाइल एप से टिकट खरीदने […]

Noimg

नाग देवता की पूजा-अर्चना के साथ शुरू, 7 अगस्त को होगा समापन – पूरा वातावरण भक्तिमय || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: मिथिलांचल परंपरा, कठिन साधना और प्रकृति के जुड़ाव का प्रतीक 14 दिवसीय मधुश्रावणी व्रत अखंड सौभाग्य की कामना के साथ नवविवाहिताओं ने गुरुवार से शुरू कर दिया है। इस अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्रत के पहले दिन से ही मधुश्रावणी के गीत गूंजने लगे हैं। धैर्य, त्याग और निष्ठा का यह पावन व्रत सावन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि से शुरू होकर शुक्ल पक्ष की तृतीया को संपन्न होगा। इस महापर्व को लेकर नवविवाहिताओं में उत्साह देखा जा रहा है। 14 से 15 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मुख्य रूप से गौरी और भगवान शिव की पूजा होती है। व्रत के दौरान व्रतधारी पूजा-अर्चना के बाद ससुराल से आए […]

Noimg

श्रावणी मेला में कई नई सुविधाओं की हुई शुरुआत || GS NEWS

AMBA0

प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं कांवरिया भागलपुर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कई नई सुविधाओं की शुरुआत की गई है, जिससे कांवरियों के बीच हर्ष और उल्लास का माहौल है। नई सुविधाओं में नमामि गंगे घाट पर निःशुल्क लॉकर की सुविधा कांवरियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। कांवरिया स्नान से पूर्व लॉकर में रुपए, पैसा, मोबाइल, एटीएम और अन्य कीमती सामान रखकर निश्चिन्त होकर गंगा में स्नान कर बाबा पर जलाभिषेक के लिए गंगा जल लेकर आते हैं और पुनः लॉकर से सामान आदि लेकर आगे बढ़ते हैं। नमामि गंगे घाट और सीढ़ी घाट पर जाली युक्त बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिससे गंगा स्नान शत प्रतिशत सुरक्षित हो गया है। कांवरियों के ठहरने […]

Noimg

11 अगस्त को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में होगा तैराकी प्रतियोगिता || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: हर जिले की तरह अब भागलपुर में भी तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड में बने स्विमिंग पूल में 11 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन जीवन जागृति सोसाइटी के बैनर तले किया जा रहा है। जीवन जागृति सोसाइटी के संरक्षक, डॉक्टर अजय कुमार सिंह, ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह प्रतियोगिता 8 साल से 50 साल तक के लोगों के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके मन में पिछले कई वर्षों से इस तरह की प्रतियोगिता कराने का विचार था। तैराकी प्रतियोगिता के सदस्य अमित कुमार ने कहा कि जो भी इस प्रतियोगिता में भाग […]

Noimg

राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर बिहपुर विधायक ने अंग वस्त्र से किया सम्मानित || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बिहार विधान परिषद सदस्य एवं राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर उनके सरकारी आवास पर जाकर बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र अंग वस्त्र से सम्मानित कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने उनके नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा और विश्वास जताते हुए कहा की भाजपा परिवार और सशक्त होगा व सफलता के नए आयाम स्थापित होंगे। भाजपा मुख्य प्रवक्ता नवगछिया प्रो गौतम कुमार ने भी डॉ दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा की इनके नेतृत्व में भाजपा बिहार प्रदेश ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करेगी। AMBA

Noimg

वृक्षारोपण पखवाड़ा के तहत स्वर्गवासी माता पिता की स्मृति में वृक्षारोपण || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के तत्वावधान में माता स्व जमुनी देवी एवं पिता स्व देवी प्रसाद चौधरी की स्मृति में क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन दयाराम चौधरी एवं लायन्स सदस्यों द्वारा पार्वती वाटिका में प्रातः 6 बजे वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष लायन बिनोद कुमार चिरानीयां के द्वारा लायन्स विश्व शांति प्रार्थना, शहीदों की स्मृति में एक मीनट मौन रख कर किया गया। इसके बाद स्व जमुनी देवी, स्व देवी प्रसाद चौधरी एवं स्व ओमप्रकाश सर्राफ की स्मृति में एक मीनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम में क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, डिस्ट्रिक्ट कोडीनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, क्लब डायरेक्टर […]