Category Archives: आयोजन

Noimg

प्रगति यात्रा के कार्यक्रम स्थलों की तैयारी का डीएम नें किया अंतिम रूप में निरीक्षण || GS  NEWS

DESK 1010

भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम आज नवगछिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज यानी 1 फरवरी को भागलपुर में प्रगति यात्रा कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम स्थलों में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, इंटरेस्ट स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर का खेल मैदान, ईश्वर नगर अवस्थित आरओबी, आई ट्रिपल सी और समीक्षा भवन है। प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी आला अधिकारियों के साथ प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पहुंच कर तैयारी का निरीक्षण किए। सर्वप्रथम इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर पहुंचे जहां उन्होंने जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत विकसित तालाब जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है का अवलोकन किया। उल्लेखित है कि 1 फरवरी के पूर्वाह्न में उक्त तालाब का […]

Noimg

ARVIND MEMORIAL PUBLIC SCHOOL के बच्चों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन शनिवार 01 फरवरी को  || GS NEWS

DESK 1010

नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के एनएच 31 हरनाथचक में स्थित अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार, 01 फरवरी को गोपालपुर प्रखंड के अभिया गांव से डिमहा रही टोला तक जागरूकता रैली निकाली जाएगी, और इसके बाद डिमहा रही टोला में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। विद्यालय की निर्देशिका आशा सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना और छात्र-छात्राओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा आयोजित यह रैली और नुक्कड़ नाटक ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा, जिससे गांव […]

Noimg

सड़क सुरक्षा माह: जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा वाहन चालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर। सड़क सुरक्षा माह के मौके पर जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा वाहन चालकों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 60 वाहन चालकों का ब्लड प्रेशर (बीपी), शुगर और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि कई वाहन चालकों का शुगर स्तर 400 से अधिक था, जो उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। विशेषज्ञों ने ऐसे चालकों को तुरंत चिकित्सा परामर्श लेने और खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ चालक ही सुरक्षित सड़क परिवहन की नींव रख सकते हैं। उन्होंने सभी चालकों से अपील की कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच […]

Noimg

गांधी आश्रम में श्रंद्धाजलि सभा || GS NEWS

DESK 1010

हिंसा से लड़ने का एक मात्र हथियार अहिंसा है – डॉ योगेंद्र प्रदीप विद्रोही भागलपुर। गांधी शहादत के 76वें वर्ष में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांधी आश्रम शोभनपुर में गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भगालपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र, गांधीवादी लेखिका डॉ सुजाता चौधरी, शिक्षिका अलका, सामाजिक कार्यकर्ता सुधांशु भाई, अजय पांडेय, त्रिभुवन, प्रेमा के साथ महात्मा गांधी विद्या संस्थान के बच्चे उपस्थित थे। सर्वप्रथम गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहां उपस्थित सभी ने गांधी जी को पुष्प अर्पित किया। गांधी जी के याद में 25 दीप प्रज्वलित किया गया। आपने सम्बोधन में डॉ योगेंद्र ने कहा कि आज पूरा विश्व हिंसा के आग […]

Noimg

रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे होने पर मालदा मंडल में जागरूकता पदयात्रा का आयोजन || GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन ने गुरुवार को विभिन्न प्रमुख स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। जमालपुर में ओवरहेड उपकरण (OHE) और पावर सप्लाई इंस्टॉलेशन (PSI) डिपो द्वारा एक जागरूकता पदयात्रा आयोजित की गई, जिसमें रेलवे विद्युतीकरण के ऐतिहासिक सफर को उजागर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार, सहायक मंडल विद्युत अभियंता (ADEE), TRD, जमालपुर ने की। उन्होंने रेलवे विद्युतीकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे परिचालन दक्षता और स्थायित्व में वृद्धि होती है। वहीं, सबौर ट्रैक्शन सब स्टेशन (TSS) में भी एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पूर्व रेलवे, कोलकाता के प्रमुख विद्युत वितरण अभियंता (CEDE), हिमांशु कुमार सिंह […]

Noimg

महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल और उप महापौर सलाउद्दीन हसन ने किया योजनाओं का उद्घाटन || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर के वार्ड नंबर 18 और 21 में नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल और उप महापौर सलाउद्दीन हसन ने संयुक्त रूप से कई विकास योजनाओं का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर पार्षदों ने उनका स्वागत पुष्प वर्षा, पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर भव्य तरीके से किया। महापौर और उप महापौर ने इस अवसर पर बताया कि नगर निगम द्वारा इन वार्डों में कई योजनाओं का उद्घाटन किया गया है और भविष्य में और भी योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में हर गली और मोहल्ला स्मार्ट होगा। इस कार्यक्रम में नगर निगम के कई वार्ड पार्षद भी मौजूद थे। DESK 101

Noimg

गंगा घाटों पर मौनी अमावस्या को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: मौनी अमावस्या के दिन भागलपुर के गंगा धाटौ सहित सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी । पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत कई जिलों से श्रद्धालु अजगैवीनाथ धाम पहुंच कर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाया । इसके बाद, भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए कई श्रद्धालु पैदल देवघर के लिए भी रवाना हो रहे थे । अजगैवीनाथ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र गंगा घाट पर बैरिकेडिंग की गई थी एवं SDRF के साथ स्थानीय गोताखोरों को भी तैनात किया गया था , ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। बाईट – रूपेश कुमार, श्रद्धालु: “हम यहां आकर बहुत ही श्रद्धा से गंगा में स्नान कर रहे […]

Noimg

गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे का धूमधाम से मनाया जन्मदिन || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर। गोड्डा के सांसद और विकास पुरुष के रूप में प्रसिद्ध डॉ. निशिकांत दुबे का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन भागलपुर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दक्षिण स्थित गोलू धाम महादेव मंदिर के प्रांगण में रुद्राभिषेक, हवन-पूजन और मंगल पाठ के साथ किया गया। भाजपा नेता मंतोष कापड़ी के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस विशेष मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष नभय कुमार चौधरी उर्फ फूल बाबू, ज्ञानवर्धन झा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र झा, प्रभाष चंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष बैद्यनाथ मंडल और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने रुद्राभिषेक करके डॉ. निशिकांत दुबे की लंबी उम्र और सफलता की कामना की। इसके बाद बाबा प्रांगण में […]

Noimg

सुल्तानगंज थाना परिसर में मतदाता जागरूकता, श्रमदान, मौनी अमावस्या, सरस्वती पूजा को लेकर अहम बैठक || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर। सुल्तानगंज थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता, श्रमदान के साथ मौनी अमावस्या, सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर सभापति राज कुमार गुड्डू और जिला परिषद सदस्य आशा जायसवाल मौजूद रहे। बैठक में सभी दल के राजनीतिक संगठन, समाजसेवी, वार्ड पार्षद और पंचायत के मुखिया के साथ संयुक्त बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला परिषद सदस्य आशा जायसवाल ने इस मौके पर नये थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने मीडिया को बताया कि मौनी अमावस्या […]

Noimg

शहर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में मिनी मैराथन का आयोजन, महिलाओं और बच्चियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर में आर्ट ऑफ़ गिविंग के संस्थापक अचूत सावंत के नेतृत्व में आयोजित वार्षिक मिनी मैराथन का आयोजन इस वर्ष भी भव्य रूप से किया गया। शहर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में आर्ट ऑफ वीविंग यूनिट, बिहार के तत्वावधान में इस मैराथन का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल, समाजसेवी विजय यादव और खेल जगत से जुड़े विशिष्ट लोगों ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को आगे बढ़ाना है, ताकि वे शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें और भविष्य में किसी भी चुनौती का सामना कर सकें। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने तीन किलोमीटर की इस दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैराथन के दौरान शहर की […]