Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

Noimg

पर्चे में मिली जमीन पर दखल दिलाने की मांग को लेकर इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में किया जम कर हंगामा || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – पर्चे में मिली एक एकड़ 35 डिसमिल जमीन पर दखल दिखवाने की मांग को ले कर इस्माइलपुर निवासी सुधिया देवी और उसके परिजनों ने तीन घंटे तक इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में जम कर हंगामा किया है. ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे हंगामे को देख इस्माइलपुर के सीओ रोहित कुमार भी गुस्से में आ गए और उन्होंने हंगामा करने वाले लोगों को जम कर फटकार लगायी. अंततः इस्माइलपुर सीओ ने मामले में विधिवत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके के लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया. सुधिया देवी ने कहा कि पर्चे में उनलोगों को एक एकड़ 35 दिसमिक जमीन दिया गया है. उक्त जमीन पर पूर्व में उनलोगों का दखल भी था लेकिन पिछले दिनों उनकी जमीन पर […]

Noimg

इस्माइलपुर के पूरानी दुर्गा स्थान गंगा घाट से कमलाकुंंड निवासी संजय यादव का शव नदी से बरामद || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंंड निवासी संजय यादव का शव रविवार को गंगा नदी से ग्रामीणों के द्वारा बरामद किया गया. बताते चलें कि मृतक सुबोध यादव शुक्रवार को एकादशी के मौके पर गंगा स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने पीड़ित परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है. DESK 04

Noimg

इस्माइलपुर के पुरानी दुर्गा मंदिर घाट पर एक व्यक्ति के डूबने की आशंका || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के पुरानी दुर्गा मंदिर घाट पर एक व्यक्ति के डूब जाने की आशंका है. लापता व्यक्ति कमलाकुंड निवासी संजय यादव है. संजय की लूंगी, गमछा और बनियान गंगा नदी के तट पर मिला है. घरवालों ने बताया कि सुबह 10 संजय स्नान करने घाट पर गया था और फिर वापस नहीं आया. जब खोजबीन किया तो घाट पर कपड़े मिले. जिसके बाद ग्रामीण स्तर से नदी में सर्च अभियान चलाया गया. ग्रामीणों को आशंका है कि गंगा स्नान के क्रम में संजय नदी में डूब गया होगा. इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने मामले से इस्माइलपुर के अंचल अधिकारी को अवगत कराते हुए गंगा नदी में सर्च अभियान चलाने की मांग की है. DESK 04