Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

इस्माईलपुर के लक्ष्मीपुर स्थित Bright Way का मैट्रिक व इंटर परीक्षा में रहा शानदार परिणाम , समारोह का आयोजन कर बच्चों को किया गया सम्मानित||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर में स्थित 10+2 कोचिंग संस्थान में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को कोचिंग परिवार द्वारा समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया . सम्मान समारोह का आयोजन लक्ष्मीपुर के पटना पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्थित कोचिंग संस्थान में किया गया जिसके मुख्य अतिथि इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष मनी पासवान थे । सम्मान समारोह में मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2022 के उत्तीर्ण एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में मैट्रिक परिणाम में कोचिंग टॉपर प्रकाश सिंह बादल दूसरे कोचिंग टॉपर मोना कुमारी एवं लूसी कुमारी एवं तीसरे स्थान पर अंकुश कुमार, चौथे पर एनी कुमारी एवं पांचवी पर कीमत […]

इस्माइलपुर में किसान सम्मान निधि के त्रुटि रहित कार्यान्वन के लिये सामाजिक अंकेक्षण की तिथि घोषित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के त्रुटि रहित क्रियान्वयन के लिये सामाजिक अंकेक्षण के लिये तिथि घोषित कर दिया गया है. इस्माइलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक अंकेक्षण में सभी लाभुकों का सत्यापन, मृत एवं अयोग्य लाभुकों को हटाना और योग्य रैयत किसान परिवारों को शामिल किया जायेगा. इस्माइलपुर प्रखंड कार्यालय में 18 अप्रैल को इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा, 19 अप्रैल को पूर्वी भिट्ठा, 20 अप्रैल को कमलाकुंड, 23 अप्रैल को परवात्त और 24 अप्रैल को नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत का अंकेक्षण किया जाएगा. DESK 04

इस्माइलपुर प्रखंड में दो दिवसीय संतमत सत्संग बुधवार को स्तुति पाठ से प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड में दो दिवसीय संतमत सत्संग बुधवार को स्तुति पाठ से इस्माइलपुर के सूदन टोला में प्रारंभ हुआ।इस सत्संग के मुख्य प्रवचनकर्त्ता स्वामी विमलानंद जी महाराज ने कहा कि सत्संग से मानव जाति को सदगति प्राप्त होती है।सत्संग भगवान व भक्तों के बीच सेतु स्थापित करता है। सत्य का रास्ता ही सत्संग कहलाता है। मौके पर अन्य साधु-संतों ने अपनी ओजस्वी वाणी से अमृत वर्षा कर श्रद्धालुओं को सराबोर कर दिया। आयोजन समिति के हीरामन मंडल, अजय मंडल, देवल मंडल, कैलाश डीलर, गुलाब सिंह सहित ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। DESK 04

इस्माइलपुर के नारायणपुर लक्ष्मीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग धू-धू कर जला घर|| GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर लक्ष्मीपुर गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से अरुण मंडल के घर से आग लग गया।आग की लपटे इतना तेज था कि अन्य चार पांच घरों में आग की लपटे में ले लिया। आग लगने से आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने इस्माइलपुर बीडीओ, सीओ, थाना को दिया गया। दमकल की गाड़ी पहुंचते-पहुंचते आग की चपेट में पांच घर आ चुका था। स्थानीय लोगों एवं दमकल की गाड़ी के मदद से आग पर काबू पाया गया।आग की तेज लपटौ के कारण दो गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ। इससे कुछ लोगों को चोटें आई हैं। इस्माइलपुर पीएससी के चिकित्सक पहुंचकर घायलों का इलाज मौके पर कर रहे हैं। इस्माइलपुर सीओ ने बताया […]