Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

Noimg

केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकले इस्माइलपुर के युवक ,2 महीने के अंदर करेंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के भिट्ठा गांव के अशोक यादव के 22 वर्षीय पुत्र शाश्वत कुमार शुक्रवार को शिव की नगरी केदारनाथ अपने गांव से पैदल यात्रा के लिए निकले हैं युवक शाश्वत कुमार के माता पिता पुत्र के इस कार्य से काफी प्रसन्न हैं लेकिन डर भी रहे हैं कुछ सामान लेकर ही पुत्र केदारनाथ यात्रा पर निकले हैं। वह 2 महीने के अंदर में केदारनाथ में भगवान शिव का दर्शन करेंगे शाश्वत के भाई ने बताया कि कुछ वर्ष पहले यहां से साइकिल से कुछ युवक केदारनाथ यात्रा के लिए निकले थे इसी को देखकर यह पैदल यात्रा का मन बनाया है और वह दर्शन के बाद ही अब वापस आएंगे । वही शाश्वत ने बताया दृढ़ […]

Noimg

इस्माइलपुर दियारा के विभिन्न क्षेत्रों में नवगछिया एसपी ने की सघन छापेमारी, चलाया गया कांबिंग ऑपरेशन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर दियारा के विभिन्न इलाकों में रविवार को नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सघन छापेमारी की है. छापेमारी के क्रम में वे इस्माइलपुर दियारा इलाके के बिनोवा, बसगढ़ा, मेघल टोला, सुद्दन टोला, तीसबिग्घी गए. जहां उन्होंने किसानों से बात चीत की. एसपी ने बिनोवा पुलिस पिकेट और इस्माइलपुर थाने का भी निरीक्षण किया है. नवगछिया के एसपी ने कहा कि छापेमारी के क्रम में उन्होंने किसानों से भी बात चीत की है, किसी ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है. एसपी ने कहा कि नवगछिया के तीन दियारा क्षेत्रों गोपालपुर, इस्माइलपुर रंगरा, नदी थाना का विस्तृत दियारा और बिहपुर का दियारा क्षेत्रों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अगर कोई भी अपराधी […]

इस्माइलपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित || GS NEWS

DESK 040

होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर इस्माइलपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष एजाज रिजवी के नेतृत्व में किया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार भी मौजूद थे. बैठक में अलग अलग जगहों से आये लोगों से पर्व के बारे में बात चीत की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहे इसका खास ध्यान रखना आम लोगों को. भी रखना होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना बेधड़क दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. इस अवसर पर बीडीओ श्रवण कुमार ने कहा कि होली में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिये शांति समिति […]

Noimg

धरना पर बैठे विपिन मंडल के समर्थन में इस्माइलपुर के ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग के दफ्तर में की तालाबंदी || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- ग्रामीण कार्य विभाग की पांच सड़कों का मरम्मत नहीं किये जाने और व्यप्त भ्रष्टाचार के विरोध में नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल के समर्थन में इस्माइलपुर के युवाओं ने सोमवार को नवगछिया के जीरोमाइल स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के दफ्तर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया है. जबकि दूसरी तरफ धरना के छठे दिन विभागीय या प्रशासनिक स्तर से किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली गयी. धरना स्थल पर न तो सुरक्षा व्यवास्था की गयी है और न ही किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा मुहैया कराया गया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी भी स्थल पर नियमित नहीं रहते हैं. सोमवार शाम को दंडाधिकारी को बंधक बना कर स्थल पर […]