Category Archives: उपलब्धि

Noimg

नवगछिया के महाराज जी चौक पर हुआ लक्ष्मी किचन वेयर एंड गिफ्ट हाउस का भव्य शुभारंभ,मिल रहा 20% की छूट

Barun Kumar Babul0

नवगछिया बाजार के महाराज जी चौक पर लक्ष्मी किचन वेयर एंड गिफ्ट हाउस का भव्य शुभारंभ हुआ । प्रतिष्ठा का उद्घाटन संचालक की माता राज कुमारी देवी ने फीता काटकर किया । वहीं मौके पर दुकान के संचालक संजय कुमार (LIC Agent) द्वारा नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया . मौके पर दुकान के संचालक संजय कुमार ने बताया कि महाराज जी चौक नवगछिया का एक सबसे प्रमुख चौक है वहीं चौक के समीप बर्तन व गिफ्ट का कोई बड़ा दुकान नहीं होने के कारण लोगों की मांग थी और स्थानीय लोगों की मांग पर ही एक बड़ा और खूबसूरत बर्तन व गिफ्ट हाउस दुकान का उद्घाटन किया गया । मौके पर उपस्थित अतिथि ने भी संजय कुमार को उनके […]

Noimg

दुर्गा पूजा पर रेडीमेड कपड़े की खरीददारी के लिए ना देखें East ना ही West … सीधे आइये “Fashion Point” जो हैं नवगछिया का BEST

Barun Kumar Babul0

साल के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा पर अगर आप महिला पुरुष या बच्चे के विभिन्न प्रकार के फैंसी डिजाइनदार खूबसूरत एक से बढ़कर एक डिजाइन की कपड़े की खरीदारी करना चाहते हैं या अपने बच्चे को रेडीमेड कपड़े खरीद कर देना चाहते हैं तो आइए नवगछिया के स्टेशन रोड स्थित फैशन प्वाइंट आपका इंतजार कर रहा है . बताते चलें कि नवगछिया शहर में लगातार लोगों की चाहत आकर्षक मनपसंद और नए – नए डिजाइनों के कपड़े पहनने का फैशन काफी सर चढ़कर बोल रहा है । नवगछिया शहरवासी सहित आस पास के इलाके के लोग एक से बढ़कर एक फैंसी कपड़े की खोज में रहते हैं । नवगछिया के ब्याहुत चौक के समीप व वैशाली चौक के समीप […]

Noimg

नवगछिया के कोसी पार कदवा में हुआ City 99 का Grand Opening, अब दियारा वासी करेंगें काफ़ी सस्ते में खरीददारी

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के कोसी पार कदवा के मिलन चौक पर City 99 मिनी मॉल का भव्य उद्घाटन किया गया । City 99 एक ऐसा मिनी मॉल है जहां घरेलू समान, आकर्षक गिफ्ट , खिलौने व अन्य दैनिक उपयोगी समान काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है । शुक्रवार को City 99 मॉल का उद्घाटन नवगछिया प्रखंड की जिला परिषद नंदिनी सरकार और प्रेम कुमार के द्वारा की गई . वहीं उद्घाटन के बाद जिला परिषद सदस्य नंदनी सरकार ने कहा कि दियारा वासियों के लिए यह एक सौगात है कि अब उनके दियारा क्षेत्र में 99 रुपए में भी सामान मिलने वाला दुकान का उद्घाटन हो गया। ज्यादातर लोग घरेलू व उपहार वाले सामान खरीदने के लिए नवगछिया या भागलपुर जाते थे […]

Noimg

परीक्षा देने के बाद छात्र छात्राओं ने कहा थैंक यू जीएस न्यूज़ …… जीएस न्यूज Creative Talent Hunt का हुआ शुभारंभ

Barun Kumar Babul0

अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Galat Hunt का शुभारंभ रविवार को किया गया । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पहला राउंड क्विज प्रतियोगिता से है जिसके हेतु सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । आयोजन नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के 14 नंबर सड़क के किनारे स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका से हुई । आवासीय ज्ञान वाटिका में दोपहर के 1:00 से लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें कुल 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । मौके पर जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि यह प्रतियोगिता का पहला स्तर है जहां से छात्र-छात्राओं का चयन प्रखंड स्तरीय उसके बाद जिला स्तरीय होगा । लिखित परीक्षा में […]

Noimg

बाबा बर्फानी सेवा समिति के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर के मधुरापुर बाजार में सोमवार की रात्रि आठ बजे जय बाबा बर्फानी सेवा समिति के सदस्यों का सम्मान समारोह पंकज कुमार शर्मा के आवास पर आयोजित किया गया. केदारनाथ यात्रा से लौटे पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि समिति के बैनर तले सावन की अंतिम सोमवारी को हर वर्ष मड़वा में स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं के बीच किया जाता है. जिसके सफल आयोजन के उपलक्ष्य में सदस्यों का सम्मान समारोह व महाप्रसाद का आयोजन किया गया.मौके पर शैलेंद्र पंडित, अजय भगत, डॉ विभाष रंजन, बिट्टू कुमार, दिनेश पंडित,मुकेश शर्मा ,आशीष, सुबोध, सचित व अमरजीत सहित अन्य मौजूद रहे. DESK 04

Noimg

आज सम्मानित होंगे खेल प्रशिक्षक ज्ञानदेव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

13 वर्ष से खेल में दे रहे हैं योगदान नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के बालक व बालिका खिलाड़ियों के द्वारा मंगलवार को बिहपुर के रेलवे मैदान में शिक्षक दिवस पर खेल गुरु (प्रशिक्षक) ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया जाएगा।यह जानकारी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने दी और बताया कि खेल गुरु ज्ञानदेव कुमार ने राज्य प्रतियोगिता से लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता तक खिलाड़ियों को तरासने का काम किया है। इसके कुसल नेतृत्व में खिलाड़ी अपने जिले का नाम रौशन कर रहा है। इनका सम्मान जिले का सभी अंतराष्ट्रीय,राष्ट्रीय व जिला अस्तर के सभी बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी करेंगे।इस कार्यक्रम का अगुवाई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार व राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार करेंगे। Barun Kumar Babul

Noimg

शिक्षक दिवस पर भागलपुर में सम्मानित होगें गोसाई गाँव के लाल शिक्षक अमरनाथ झा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जानकारी मिलने के साथ गांव में खुशी का माहौल नवगछिया : कई वर्षों से भागलपुर जिला में मास्टर ट्रेनर की भूमिका में कई गतिविधियों को संचालित करने वाले गोसाईगांव निवासी कृष्णा नंद झा एवं स्मृतिशेष अनिला झा के ज्येष्ठ सुपुत्र शिक्षक अमरनाथ झा को शिक्षक दिवस पर भागलपुर जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा । वहीं इसकी सूचना मिलते ही गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हर कोई शिक्षक अमरनाथ उर्फ बमबम की प्रशंसा करने लगे । ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक अमरनाथ झा काफी दक्ष हैं हाल ही में उन्होंने शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (माध्यमिक शिक्षा) को भी अपने विद्यालय के कई मॉडल को दिखाया था । उनका विद्यालय भागलपुर के लाजपत पार्क […]

उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु उद्घोषक बरुण बाबुल को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

आजादी के अमृत महोत्सव पर नवगछिया अनुमंडल के मंच पर स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 में उत्कृष्ठ प्रस्तुति पर नवगछिया एसडीओ डॉ उत्तम कुमार नें शिक्षक सह उद्घोषक बरुण बाबुल को अनुमंडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया . यह सम्मान एसडीओ के कक्ष में प्रदान किया गया. मौके पर उन्होंने उद्घोषक बरुण बाबुल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद बधाई दी. 8 वर्षों से नवगछिया अनुमंडल मंच पर उद्घोषणा बरुण बाबुल द्वारा की जाती हैं. बरुण बाबुल वर्तमान में गोपालपुर के लत्तीपाकर में स्थित एसबीसी इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं. इनका घर गोसाईंगाँव हैं. सम्मान प्राप्त करनें के बाद परिवार के बेली झा, मिलन झा, ममता झा, बिंदु सेन भद्र ठाकुर, प्रिया झा,मंजूषा मिश्रा, मधुमती ठाकुर, राजेश रमण […]

Noimg

नवगछिया में हुआ Achiever Classes का शुभारंभ,अब नारद सर के नेतृत्व में पढ़े गणित और रिजनिंग || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गौशाला रोड पोखर के समीप निधि क्लीनिक परिसर में एचीवर क्लासेस का भव्य उद्घाटन नवगछिया उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सह रसायन विषय के धुरंधर सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं शिक्षक निलगेन्द्र कुमार,डॉ सतीश कुमार के द्वारा सामूहिक फीता काटकर किया गया । कोचिंग के उद्घाटन के बाद सभी वक्ताओं ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित भी किया । संस्था के निर्देशक नारद कुमार ने बताया कि वे काफी वर्षों से कोचिंग कर रहे हैं कई तरह के छात्र छात्राओं का कहना था कि नवगछिया में जीके जीएस के तो कई कोचिंग हैं लेकिन मैथ रीजनिंग के कम है । प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की माँग पर नवगछिया में एचीवर क्लासेस खोला गया है । छात्र-छात्राएं खासकर […]

Noimg

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका नें नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नवोदय प्रवेश परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर अपने विद्यालय और माता-पिता तथा गांव का नाम रोशन किया है सफल छात्राओं में आदित्य कुमार ग्राम सिंधिया मकंदपुर, लवली सिंह ग्राम मिल टोला नवगछिया, सोनी प्रिया ग्राम मदरौनी, अभिराम कुमार ग्राम बघड़ा मधेपुरा, कृष्ण देव कुमार ग्राम छर्रापट्टी अनिकेत कुमार ग्राम महदतपुर है । वहीं विद्यालय के प्रधान राजेश कुमार झा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । उनोहनें कहा की विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा जगत में अलख जला कर चौमुखी दिशा में अग्रसर होना ही इस विद्यालय का मूल मंत्र है […]