Category Archives: उपलब्धि

Noimg

नवगछिया में डेंटल क्लीनिक का हुआ भव्य उद्घाटन,जन्मभूमि को कर्मभूमि बनाने को उतरे डॉ० आदित्य भारती || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया शहर को रविवार को एक और तोहफा मिल गया नवगछिया के युवक जिनका जन्म भूमि नवगछिया है मैं अपने जन्म भूमि को ही अपना कर्म भूमि बनाकर क्लीनिक का उद्घाटन किया । नवगछिया के मुमताज मुहल्ला वार्ड 18 में डेन्टल क्लिनिक का उद्घाटन विधायक गोपाल मंडल के द्वारा किया गया । क्लीनिक में डा आदित्य कुमार भारती के द्वारा दांत एवं मुख के रोग का उपचार किया जायेगा । मौके पर डा गोपाल भारती ने कहा की डॉ० आदित्य मेरा बड़ा बेटा है जिसनें मेरा सपना पूरा किया हैं । जिसमे आज मुझे बहुत खुशी हो रहा है मैं बता नहीं सकता हूँ । अब हम दोनो मिलकर जन सेवा करेंगे।इस मौके पर डॉ० बी एल चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष […]

नवगछिया के The Beast fitness Club में शानदार ऑफर 07 फ़रवरी तक, मात्र 3500 में एक साल फ्री || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के श्रीपुर फोरलेन के समीप रविवार को एक जिम सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया है। युवाओं की जरुरतमंद जिम सेंटर द बिस्ट फिटनेस क्लब का भव्य शुभारंभ किया गया। जिम के संचालक डीषीकांत ने बताया कि जिम सेंटर में कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, पर्सनल ट्रेनिंग एवं फैट लॉस की विशेष सुविधा उपलब्ध है। जिम सेंटर को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है और यह नवगछिया के फोरलेन विजय घाट रोड रेलवे ओवरब्रिज के निकट है नवगछिया क्षेत्र में नए जिम सेंटर को खुलने से आसपास के लोगों को भी काफी उत्साह और उनके लिए काफी लाभदायक रहेगा । वहीं उन्होंने बताया कि इस जिम सेंटर में विशेष बम्पर ऑफर के तहत नामांकन लेने में पच्चास प्रतिशत की भारी छूट […]

Noimg

नवगछिया : छात्राओं द्वारा योग का शानदार प्रदर्शन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बालभारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया की छात्राओं ने 26 जनवरी एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर योग का शानदार प्रदर्शन किया गया । प्राचीन योग सभ्यता को विद्यालय की वर्ग :- 8,7, एवं 6 की छात्राओं ने युवा पीढ़ी एवं समाज को योग के माध्यम से निरोग रहने का अच्छा संदेश दिया । मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा कोषाध्यक्ष:- अशोक गोपालका , अभय प्रकाश मुनका जगदीश मावन्डिया प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी ने सभी छात्राओं एवं योग प्रशिक्षक संजय कुमार मवांडिया को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभ आशीर्वाद दिया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया द्वारा दी गई । Barun Kumar Babul

नवगछिया के जीरो माइल के समीप श्रीपुर चौक पर खुला The Beast Fitness Club,मात्र 3500 में एक साल का मिल रहा मेम्बरशिप || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के जीरोमाइल श्रीपुर विजय घाट रोड फोरलेन पर द बीस्ट फिटनेस क्लब का भव्य उद्घाटन किया गया । जिम सेंटर का उद्घाटन संचालक डीसीकांत की माता रेखा देवी व पिता सिकंदर सिंह ने सामूहिक रूप फीता काटकर किया । मौके पर जिम सेंटर के संचालक डीसीकांत ने बताया कि नवगछिया के जीरोमाइल से कुछ दूर आगे श्रीपुर चौक के समीप जिम सेंटर खोला गया है । यह जिम सेंटर उन युवाओं के लिए बेहतर है जो सड़क पर व्यायाम / कसरत करते हैं . सड़क पर काफी तेज गाड़ी चलती है और दुर्घटना का प्रबल संभावना बना रहता है आसपास के लोगों को भी फिटनेस के लिए JYM जरूर ज्वाइन करना चाहिए । वहीं मौके पर ट्रेनर राजहंस कुमार […]

नवगछिया के श्रीपुर फोरलेन के समीप The Beast Fitness Club का भव्य उद्घाटन कल 29 जनवरी को || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के श्रीपुर फोरलेन के समीप कल 29 जनवरी को The Beast Fitness Club का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है . इस बाबत संचालक ने बताया कि GYM सेंटर में कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, पर्सनल ट्रेनिंग एवं फैट लॉस की विशेष सुविधा उपलब्ध है । जिम सेंटर को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है और यह नवगछिया के फोरलेन विजय घाट रोड रेलवे ओवरब्रिज के निकट है नवगछिया क्षेत्र में नए जिम सेंटर को खुलने से आसपास के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी । वहीं उन्होंने बताया कि इस जिम सेंटर में 31 जनवरी तक नामांकन लेने में पचास परसेंट की भारी छूट भी है । Barun Kumar Babul

नवगछिया में The Arvind Store का हुआ Grand Opening, मिल रहा 50% तक की भारी छूट

Barun Kumar Babul0

नवगछिया जीरोमाइल में The Arvind Store का भव्य उद्घाटन किया गया । शोरूम का उद्घाटन संचालक दीपक कुमार के माता – पिता शांति देवी व लंबोदर साह ने सामूहिक रुप से फीता काटकर किया । मौके पर उद्घाटनकर्ता ने बताया कि द अरविंद स्टोर ब्रांडेड शोरूम नवगछिया क्षेत्र में खुला है यहां विभिन्न प्रकार के सूटिंग शटिंग एवं मेंस वियर के रेडीमेड कपड़े उपलब्ध है। मौके पर पहुंचे बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा की शोरूम संचालक दीपक कुमार द्वारा इस ब्रांडेड शोरूम का खोलना क्षेत्रवासी के लिए काफी खुशखबरी है वे उन्हें शुभकामनाएं देते हैं । वही मौके पर संचालक दीपक कुमार ने बताया कि द अरविंद स्टोर में मेंस वियर सहित शूटिंग सेटिंग के कपड़े उपलब्ध है और […]

नवगछिया में आज गौशाला रोड़ में स्थित The Restro : Restaurant and Cafe का होगा Grand Opening

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में आज 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के शुभ अवसर पर नवगछिया के गौशाला रोड में गोपाल गौशाला के ठीक समीप दरअसल रेस्टोरेंट एंड कैफे का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है । यह अत्याधुनिक रेस्टोरेंट के अलावा Cafe भी है एवं सेलिब्रेशन हॉल भी तैयार हो रहा है । इस बाबत संचालक ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में क्रिस्पी चिकन लेग चिकन विंग चिकन पॉपकॉर्न चिकन स्ट्रीप चिकन चेस्ट चिकन टिक्का के अलावे चिकन लॉलीपॉप चिकन बिरयानी,काली मिर्च चिकन, मुगलई चिकन के अलावे दर्जनों वैरायटी के चिकन टेस्ट के अलावा बटर नान, तंदूरी रोटी, कॉफी सहित कई सामग्री उपलब्ध है । मौके पर संचालक ने बताया की रेस्टॉरेंट में विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक मशीन भी रेस्टोरेंट में लगाए गए […]

नवगछिया में 25 को होगा The Restro : Restaurant and Cafe का Grand Opening

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के शुभ अवसर पर नवगछिया के गौशाला रोड में गोपाल गौशाला के ठीक समीप दरअसल रेस्टोरेंट एंड कैफे का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है । यह अत्याधुनिक रेस्टोरेंट के अलावा Cafe भी है एवं सेलिब्रेशन हॉल भी तैयार हो रहा है । इस बाबत संचालक ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में क्रिस्पी चिकन लेग चिकन विंग चिकन पॉपकॉर्न चिकन स्ट्रीप चिकन चेस्ट चिकन टिक्का के अलावे चिकन लॉलीपॉप चिकन बिरयानी,काली मिर्च चिकन, मुगलई चिकन के अलावे दर्जनों वैरायटी के चिकन टेस्ट के अलावा बटर नान, तंदूरी रोटी, कॉफी सहित कई सामग्री उपलब्ध है । मौके पर संचालक ने बताया की रेस्टॉरेंट में विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक मशीन भी रेस्टोरेंट में लगाए गए हैं […]

Noimg

नवगछिया प्रखंड में “तरंग प्रतियोगिता” 5 व 6 दिसम्बर को, रामधारी हाई स्कूल तेतरी पकरा में तैयारी जोर शोर से || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया प्रखंड अंतर्गत सभी मध्य एवं माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बालक – बालिका बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 तरंग कार्यक्रम का प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 5 दिसंबर एवं 6 दिसंबर 2022 सोमवार एवं मंगलवार को रामधारी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय तेतरी पकरा में आयोजित किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए नवगछिया प्रखंड के सभी शारीरिक शिक्षक प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । आयोजन स्थल एवं क्रीडा स्थल को सुदृढ़ करने के लिए विद्यालय प्रधान शुभेंदु कुमार सिंह, खेल प्रशिक्षक रविकांत रंज, प्लस टू शिक्षक राजीव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सूर्यभानु कुमार, पंचायत समिति सदस्य धीरेंद्र कुमार सिंह एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य संजय कुमार सिंह प्रयासरत […]

जन जागरूकता से ही आ सकती हैं सड़क दुर्घटना में कमी,नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

Barun Kumar Babul0

सावित्री पब्लिक स्कूल द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सावित्री पब्लिक स्कूल के प्रथम वर्ग से आठवीं वर्ग के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। सभी बच्चों को बीच सड़क सुरक्षा के नियम और कैसे पालन करना चाहिये इस पर प्रकाश डाला गया ।विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू एवं विद्यालय के सचिव श्री कृष्ण कुमार साहू ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी जन जागरूकता से ही आ सकती है। विद्यालय के प्रिंसिपल कन्हैया कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश प्रसाद ने किया। इस अवसर पर […]