Category Archives: उपलब्धि

Noimg

भागलपुर जिलाधिकारी ने नवगछिया के साहू परबत्ता हाई स्कूल सहित 10 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को किया सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

शिक्षक दिवस पर डीएम सुव्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला के 10 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले प्रधानाध्यापकों में मध्य विद्यालय, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हैं। प्रधानाध्यापकों का चयन उनके विद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण, स्वच्छता, छात्र एवं शिक्षकों की औसत उपस्थिति, विभिन्न शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियां, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया गया। विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। इस मौके पर डीएम ने कहा कि सम्मान प्राप्त होने के बाद संतुष्ट होने की जरूरत नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बेहतर करने की संभावना बनी रहती है। इसलिए निरंतर प्रयास […]

नवगछिया के SUNDRAM में आयोजित Sundram Chess Contest के विजेता आनंद को मिला चेक || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में टेस्ट को बेस्ट बनाने वाले सुंदरम में Sundram Chess Contest का फाइनल मैच 29 अगस्त खेल दिवस पर आयोजित हुआ । फाइनल मैच के साथ कांटेस्ट को नवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी निवासी आनंद शेखर ने जीता । वहीं मंगलवार की संध्या सुंदरम के सेलिब्रेशन हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सुंदरम ए फैमिली रेस्टोरेंट के परिवार के सदस्यों ने विजेता आनंद शेखर को ₹3000 का चेक प्रदान किया । मौके पर प्रतियोगिता के विजेता आनंद शेखर ने कहा कि सबसे पहले वह सुंदरम परिवार को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने व्यापार के साथ-साथ खेल खिलाड़ी के बारे में भी सोचा और एक खूबसूरत सुंदरम में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराया . वहीं […]

नवगछिया के रंगरा में पुलिस नें बरामद किया 3 क्विंटल गांजा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिला से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र एनएच 31 पर गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक 12 चक्के ट्रक को रंगरा ओपी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ा । वही ट्रक पकड़े जाने के बाद इसकी जांच हुई तो ट्रक में बने तहखाने में करीब 3 क्विंटल 300 किलो गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था जिसे रंगरा पुलिस ने बरामद किया है। वहीं मौके से ही रंगरा पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी दोनों को दबोच लिया है पूछे जाने पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है । जो रंगरा ओ पी के थाना प्रभारी […]

निर्माता शमीम अख़्तर व निर्देशक संजीव त्रिगुणायत की 2 हिंदी फिल्मों का पीवीआर में हुआ भव्य मुहूर्त || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

चीफ गेस्ट विशेष ज्योतिषाचार्य राम सियासन शास्त्री ने दीं प्रोड्यूसर डायरेक्टर व पूरी टीम को शुभकामनाएं निर्माता शमीम अख़्तर और लेखक निर्देशक संजीव त्रिगुणायत की दो अन्टाइटल्ड हिंदी फिल्मों का भव्य मुहूर्त मुम्बई के पीवीआर सिनेमा में किया गया। इसके चीफ गेस्ट विशेष ज्योतिषाचार्य राम सियासन शास्त्री और धर्मेश कुमार तिवारी (चेयरमैन यूपी सिविल सेक्रेट्रिएट) थे। रौशनी मूवीज़ के बैनर तले बन रही इन दोनों फिल्मों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष अतिथि के रूप में अजय मिश्रा (उन्नाव), राजकुमार सिंह (लखनऊ) और ओमपाल सिंह यादव (दिल्ली) भी उपस्थित थे। यहां मीडिया की भी भारी संख्या मौजूद थी। सभी मेहमानों ने प्रोड्यूसर शमीम अख्तर और लेखक निर्देशक संजीव त्रिगुणायत को दोनों फिल्मों के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। फ़िल्म के […]

एशिया कप की कंमेंट्री के लिए दुबई जाने से पहले अभिषेक शानू का स्वागत || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भ्रमरपुर के लाल अभिषेक मिश्र शानू का स्वागत दुबई जाने से पहले नवगछिया स्टेशन पे बड़े गर्मजोशी के साथ हुआ, आपको बता दें अभिषेक का चयन एशिया कप के लिए हुआ है, जो दुबई स्टेडियम के कंमेंट्री करते नज़र आयेंगे| अभिषेक ने बताया उसके लिए यह सबसे बड़ा लम्हा होगा एवम् सभी लोगों को शुक्रिया कहा , इस मौके पर दर्जनों लोगों ने फूल माला पहनाकर दिल्ली के लिए प्रस्थान कराया जहाँ से वे दुबई को फ़्लाइट पकरेंगे, इस स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने की, इस मौके पर समाजसेवी गौतम यादव, प्रोफेसर विभांशु मंडल, कवि पिंटू यादव , सुजीत यादव, वरुण चौधरी, डॉक्टर अनंत विक्रम, डॉ राजू डॉक्टर देव, कपिल देव सिंह क्रिकेटर अनुराग कश्यप, […]

यह कोई एंटीबायोटिक टेबलेट नहीं है, शादी का कार्ड है, भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर ………☺️

Barun Kumar Babul0

एक शख्स ने अपनी शादी को यादगार और खास बनाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. उसने शादी के कार्ड के साथ गजब की क्रिएटिविटी की. सोशल मीडिया पर उसकी शादी का ये अनोखा कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसने भी इस कार्ड को देखा दंग रह गया. दरअसल, शख्स ने अपनी शादी का कार्ड ‘दवाई के पत्ते’ के रूप में बनवाया है. पहली नजर में हर किसी को यही लगता है कि यह शादी का कार्ड नहीं बल्कि किसी दवाई की स्ट्रिप है. लेकिन गौर से पढ़ने से पता चलता है कि यह शादी का कार्ड है. कार्ड में शख्स ने अपना और अपनी होने वाली पत्नी का नाम, शादी की तारीख, खाने के समय के साथ-साथ और […]

Sundram Chess Contest के दूसरे दिन 4 प्रतिभागी की तीसरें राउंड में इंट्री,प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कॉल करें 7482848848

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में टेस्ट को बेस्ट बनाने वाले सुंदरम में Sundram Chess Contest का भव्य शुभारंभ हुआ बुधवार को हुआ । सुंदरम के सेलिब्रेशन हॉल में 17 से 23 अगस्त तक लगातार 7 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के दूसरें दिन गुरुवार को GROUP – A के कुल 8 प्रतिभागी शामिल हुए और कुल 16 मैच आयोजित हुआ । 16 मैच से कुल 4 प्रतिभागी तीसरें राउंड के लिए चयनित हुए हैं एवं एक समूह GROUP B का भी निर्माण हुआ जिसका खेल प्रारंभ हुआ . मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि यह यह प्रतियोगिता 7 दिनों तक लगातार चलेगा जिसके लिए मोबाइल नंबर 7482 848848 जारी किया गया है . 7482 848848 नंबर […]

नवगछिया के SUNDRAM में शुरू हुआ Sundram Chess Contest, पहले दिन 8 प्रतिभागी की दूसरें राउंड में इंट्री

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में टेस्ट को बेस्ट बनाने वाले सुंदरम में Sundram Chess Contest का भव्य शुभारंभ हुआ । सुंदरम के सेलिब्रेशन हॉल में लगातार 7 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 8 जोड़ी प्रतिभागी शामिल हुए और कुल 16 मैच आयोजित हुआ । 16 मैच से कुल 8 प्रतिभागी दूसरे राउंड के लिए चयनित हुए हैं । मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि यह यह प्रतियोगिता 7 दिनों तक लगातार चलेगा जिसके लिए मोबाइल नंबर 7482 848848 जारी किया गया है . 7482 848848 नंबर पर संपर्क कर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं . इसके बाद प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं . यह प्रतियोगिता पूरी तरह निशुल्क हैं । […]

सावन के बाद नए रूप में नवगछिया का SUNDRAM हैं तैयार, Veg – Nonveg का लेना हो आनंद, चले आइये SUNDRAM

Barun Kumar Babul0

सावन मास के भक्तिमय माहौल के बाद नवगछिया का सुप्रसिद्ध सुंदरम रेस्टोरेंट पुनः नए रूप में तैयार हैं । इस बाबत संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया की सावन मास की व्यवस्था पूरे वर्ष से अलग होती है । सावन मास के पूर्णिमा के बाद सुंदरम नए रूप में तैयार है जहां Veg और Non Veg अलग-अलग टेस्ट में उपलब्ध हैं । मौके पर संचालक ने बताया की सुंदरम एक नए रूप में 3D सेलिब्रेशन हॉल के साथ तैयार हैं । जिसमें मटन देहाती और चिकन देहाती का स्वाद लोगों को खूब बहुत भा रहा है । भागलपुर के ब्लॉगर ने इस संबंधित इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है । लोग Non veg के लिए ज्यादा पहुंचते हैं । चिकन मटन […]

पिता Binod Yadav का सपना पूरा करने पुत्र Dr. Karan Raj नें खोला बिनोद नर्सिंग होम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

अपने दिवंगत पिता ( पूर्व राजद नेता विनोद यादव) के सपनों को पूरा करने के लिए डॉक्टर करण राज ने अपना नर्सिंग होम विनोद नर्सिंग होम नवगछिया के बंधु होटल NH31 नवगछिया बस स्टैंड में शुभारंभ किया । वहीं उद्घाटन के मौके पर डॉ करण राज ने कहा कि उनके पिता विनोद यादव का एक बड़ा सपना था की उनका पुत्र डॉक्टर बने और नवगछिया की धरती पर अपना नर्सिंग होम खोलकर लोगों की सेवा करें । इसीलिए उन्होंने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए विनोद नर्सिंग होम का उद्घाटन किया मौके पर डॉ० करण राज ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों को हाइपरटेंशन व शुगर से बचना चाहिए इसका सबसे आसान सरल उपाय है कि लोग […]