August 10, 2022
नवगछिया के दुर्गा मंदिर चौक पर खुला Jai Guru Dry Fruits, होलसेल एवं रिटेल रेट पर है सामग्री उपलब्ध
Barun Kumar Babulनवगछिया के गांधी चौक व दुर्गा मंदिर चौक पर अभिषेक मोबाइल के बगल में स्थित कटरे में जय गुरु ड्राई फ्रूट्स का भव्य शुभारंभ किया गया । जय गुरु ड्राई फ्रूट के संचालक हर्ष जयसवाल ने बताया कि नवगछिया में ज्यादातर ड्राई फ्रूट्स किराने दुकान में ही मिलते हैं लोगों की मांग और प्रोडक्ट की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए एक होलसेल एवं रिटेल ड्राई फ्रूट की दुकान को खोला गया है । Dry Fruits के दुकान में काजू, किसमिस,बादाम, पिस्ता, केसर, अखरोट, छुहारा, मखाना, अंजीर सहित कई ड्राई फ्रूट के सामान उपलब्ध हैं . वही मौके पर प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर नवगछिया के मशहूर शिक्षक कौशल जायसवाल ने बताया कि नवगछिया क्षेत्र में लगातार दुकानों की संख्या में […]