Category Archives: किसान

नवगछिया : रंगरा के सधुवा चापर गांव में अपराधियों ने किसान को गोलियों से भून डाला || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – रंगरा के सधुवा चापर गांव में देर शाम सात की संख्या में अपराधियों ने 56 वर्षीय किसान कृष्णदेव साह को गोलियों से भून डाला है. घटना के तुरंत बाद किसान की मौत हो जाने की बात कही जा रही है. मृतक को सीने, पेट, जांच और गुप्तांगों पर कई गोलियां मारी गयी है. गोलीबारी के क्रम में मृतक का छोटा पुत्र हरिशंकर भी आंशिक रूप से घायल हो गया. अपराधियों द्वारा 20 चक्र फायरिंग किये जाने की बात सामने आ रही है. घटना कारण डेढ़ कट्ठा जमीन का विवाद बताया जा रहा है. घटना में गांव के ही सरोज और महाराणा नाम के दो युवकों का नाम सामने आ रहा है. जबकि वारदात में कुल सात अपराधी शामिल […]

नवगछिया : किसान चौपाल से कृषि कानून के हर पहलू से अवगत करायेगी भाजपा || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : किसान बिल को लेकर भाजापा कार्यकर्ता किसानों के बीच जायेगी और बिल से संबंधित हर पहलू के बारे जानकारी देगी. सोमवार को भाजपा कार्यलय नवगछिया में भाजापा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में प्रेस वार्ता रखी गई. प्रेस वार्ता में कृषि बिल को लेकर जानकारी दी गई. भाजापा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा नये कृषि कानून बिल किसानों के हित के लिए है. इससे आम किसानों को लाभ पहुंचेगी. इसकी सच्चाई से अवगत कराने के लिए 23 दिसंबर को भाजपा कार्यालय नवगछिया में किसान चौपाल लगाया जाएगा. मौके पर भाजपा के अरविंद चौधरी, सत्य प्रकाश झा, प्रो भोला कुवंर, मुकेश राणा, अजीत पटेल, रंजीत झा, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे. DESK 02

नारायणपुर : शाहपुर में लगा किसान चौपाल || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गांव में किसान चौपाल लगाया गया चौपाल में किसानों को कृषि समन्वय पंकज कुमार,किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार,किसान सलाहकार ब्रजेश कुमार ने बताया कि फसलों में लगने वाले कीटनाशकों का छिड़काव किस प्रकार किया जाना है,अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ किसान कैसे प्राप्त कर रहे हैं. इसके साथ एमएसपी पर फसल खरीद की नई बिल को भी दर्शाया गया.किसान बिल किसानों के लिए कैसे फायदा होगा उसका वीडियो के माध्यम से दिखाया गया.मौके पर टिंकू मंडल श्रीवास्तव मंडल,भाजपा के जिलाध्यक्ष द्रौपदी मंडल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष किसान मोर्चा के रूपेश कुमार,पंकज झा,किसान मोर्चा भाजपा शेखर मंडल ,सुशील मंडल,चंदन कुमार,रोहीत झा,अंगद मंडल,सुभाष कुमार रजक,सिकंदर कुमार डब्लू मंडल ,गीता देवी, रीता देवी सहित अन्य मौजूद […]

गोपालपुर : कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में किसान चौपाल आयोजित || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में सैदपुर पंचायत स्तरीय किसान चौपाल का आयोजन गुरुवार की दोपहर को कृषि विभाग व आत्मा बिहार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. जिसमें किसानों को कृषि बिल 2020 ,कृषक हित समूह, खाद्य सुरक्षा समूह, कृषक उत्पाद संगठन, रबी फसलों में कीट प्रबंधन, मिट्टी जाँच आदि की जानकारी विस्तार से दी गई. किसानों को इस चौपाल में नई तकनीक की जानकारी के साथ उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, बीएओ रतन कुमार चटर्जी, कृषि समन्वयक अविनाश कुमार निराला, योगेश्वरी,रंजीत कुमार मंडल, शंभूनाथ कुँवर, आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक क्यूरी कुमारी, अरुंधति चौधरी, आदित्य नारायण, लेखापाल राकेश कुमार ठाकुर व कार्यपालक […]