Category Archives: कोरोना

भागलपुर : कोरोना काल के दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मौत बिहार की राजधानी पटना में हुई और हो रही है और दूसरे नंबर पर भागलपुर का इलाका||GS NEWS

DESK 040

बात अगर भागलपुर के जेएलएन अस्पताल मायागंज की करें तो 700 बेड वाले कोविड अस्पताल से आजतक सैकड़ों मरीज की मौत हुई है और उस मौत के पीछे का कारण अस्पताल में ऑक्सीजन के लो प्रेशर से आपूर्ति माना जा रहा है। अलग बात है कि भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात करते हैं, लेकिन जवाब टालमटोल कर दे रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी से मौत के सरकारी आंकड़े बताएं तो पिछले 24 अप्रैल से 7 मई तक तकरीबन 100 से ज्यादा कोविड मरीज की मौत हुई है। और अगर गैर सरकारी आंकड़े की बात करें तो भागलपुर के बरारी शमशान घाट के विद्युत शवदाह गृह के रजिस्टर और गंगा किनारे जलाये जा रहे […]

रंगरा में 10 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन, जबकि ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में शनिवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 10 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में मंदरौनी से दो, रंगरा से एक, कलिंदीनगर से दो, भीमदास टोला से एक, मुरली से दो, मुकारी से एक, तीनटेंगा दियारा एक एक मरीज शामिल हैं. कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. डॉ रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगरा पीएचसी में शनिवार को कुल 40 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. वैक्सिनेशन के बाद सबों की स्थिति सामान्य है. DESK 04

नारायणपुर में पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: शनिवार को पीएचसी नारायणपुर में रैपिड एंटीजन कीट से कोरोनावायरस की जांच के लिए 256 लोगों का सैंपल लिया गया। जांच से संबंधित जानकारी देते हुए पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के पाँच गांव से पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसमें नवटोलिया से दस वर्ष की एक किशोरी और मौजमा से 54 वर्ष का एक पुरुष, नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव से 22 वर्ष का एक युवक, रायपुर से 49 वर्ष की एक महिला, भवानीपुर से 44 वर्ष का एक पुरुष शामिल है। सभी को पीएचसी नारायणपुर से आवश्यक दवाएं दिया गया। DESK 04

नवगछिया में 220 लोगों को ने लिया कोरोना का टीका ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में आयोजित कोरोना वेक्सिनेशन शिविर में शुक्रवार को कुल 220 लोगो का टीकाकरण किया गया। शुक्रवार को टीकाकरण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र. नवगछिया के अलावा ढोलबज्जा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, साहू परबत्ता, एचएससी कदवा दियरा, एचएससी तेतरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरूण कुमार ने कहा कि शुक्रवार को कुल 220 लोगो को वैक्सीन का टीका लगाया गया जिसमें 146 लोगो को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया जबकि 76 लोगो को प्रथम डोज दिया गया। DESK 04

रंगरा में 30 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में मंगलवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 30 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों. में रंगरा गांव से 08, तीनटेंगा दियारा से 03, कुमादपुर से 15, सहोरा, डुमरिया, चापर और मुरली से एक एक मरीज है. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि तरफ रंगरा पीएचसी में कोविड 19 से बचाव के लिये 100 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. DESK 04

रंगरा में 24 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में सोमवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 24 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. संक्रमित लोगों में एक पीएचसी स्टाफ भी शामिल है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में रंगरा गांव से 07, बनिया से दो, कटरिया से दो, तीनटेंगा दियारा से चार, कुमादपुर से सात, कलिंदीनगर से एक, मड़वा बिहपुर एक से मरीज हैं. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि तरफ रंगरा पीएचसी में कोविड 19 से बचाव के लिये 100 लोगों […]