Category Archives: कोरोना

भागलपुर में कोरोना मजाक, बिना जाँच नवगछिया के युवक का आया रिपोर्ट GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर में कोरोना की लापरवाही चरम पर है. प्रत्यय अमृत के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव बनने से सुधार की आस भी जगी लेकिन भागलपुर में बिना जांच किये कोरोना रिपोर्ट का मैसेज दिया जाने लगा है। मामला भागलपुर के सदर अस्पताल का है। तीनटंगा करारी निवासी चंद्रभानु कुमार ने कोरोना जांच का सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराया था, जांच हेतु सैम्पल नहीं दिया था। उनकी रिपोर्ट भेज दी गई। अब चंद्रभानु अस्पताल प्रशासन से पूछ रहा है कि जब उसका सैम्पल लिया ही नहीं तो रिपोर्ट निगेटिव कैसे आया? जबकि उनके लॉज में साथ रह रहे साथी का रिपोर्ट पोजीटिव आया। सदर अस्पताल के काउंटर पर पूछताछ में छात्रों को धमकाया भी जा रहा है। जब इस बात की सूचना कोरोना […]

नारायणपुर में पांच कोरोना संक्रमित मिला GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर: प्रखंड के पीएचसी परिसर में सोमवार को पीएचसी पदाधिकारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी के नेतृत्व में रैपिड एंटीजन द्वारा चालीस व्यक्ति का कोरोना संक्रमण की जॉच के लिए सैंपल लिया गया.उक्त जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान ने देते हुए बताया कि चालीस में से पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें भवानीपुर ओपी का एक प्राइवेट रसोईया, नारायणपुर के निजी क्लीनिक का दो कर्मी सहित पीएचसी नारायणपुर में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी और बेटा शामिल है.जबकि पैंतीस लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है.जिसमें पीएचईडी के जेई मंटू कुमार और मधुरापुर बाजार के व्यवसाई पुत्र अमित अग्रवाल शामिल है जिसका पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.होम कोरंनटाईन रहकर दोनों ने कोरोना को मात दिया. Barun Kumar Babul

JLNMCH : जूनियर के साथ सीनियर डॉक्टर कोरोना वार्ड में ड्यूटी करेंगे, तीनों पालियों होगी मॉनीटरिंग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: सरकार की सख्ती से अब जेएलएनएमसीएच में कोरोना मरीजों का इलाज वरीय डॉक्टरों की देखरेख में किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उमेश सिंह कुमावत ने तीसरी बार पत्र देकर वरीय डॉक्टरों को ड्यूटी देने का निर्देश दिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दो दिनों के अंदर रोस्टर ड्यूटी बनाकर दें, ड्यूटी चार्ट सरकार को भी भेजी जाएगी। तीनों पालियों में सहायक और सह प्राध्यापक की ड्यूटी लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरोना मरीजों का इलाज वरीय डॉक्टरों से करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अधीक्षक को पिछले तीन माह में दो बार पत्र दिया था। लेकिन हकीकत में इसे […]

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का सैंपल लिया कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रांची के रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद का भी शनिवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। लालू प्रसाद की सेवा में लगे उनके तीनों सहचरों का भी सैंपल लिया गया है। जांच की रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी। लालू प्रसाद पेईंग वार्ड के फस्र्ट फ्लोर पर एडमिट हैं। जबकि उसके ऊपर के दो फ्लोर पर कोरोना मरीजों को भी रखा जा रहा है। संक्रमण की आशंका को देखते हुए ही उनका टेस्ट कराया जा रहा है। लालू का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है। उन्हें पहले ही कई बीमारियां तो हैं, लेकिन अभी कोई नई परेशानी नहीं है। Barun Kumar Babul

नवगछिया में कोरोना विस्फोट, रिकॉर्ड 32 लोग हुए संक्रमित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल में थम नहीं रहा कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला नवगछिया अनुमंडल में कोरोना विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को नवगछिया में रिकॉर्ड 32 संक्रमित मामले सामने आए हैं. यह अब की सबसे बड़ी संख्या है. नवगछिया शहर, खरीक प्रखंड और नारायणपुर कोरोना हब बनता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के पास कोई मास्टर प्लान नहीं है. वे लोग ही जांच करवा पा रहे हैं जो खुद चलकर अस्पतालों तक जा रहे हैं. मालूम हो कि शुक्रवार को भी कोरोनावायरस 27 मामले नवगछिया से सामने आए थे. जबकि शनिवार को नवगछिया से एक, रंगरा से 13, गोपालपुर से चार, और नारायणपुर से 14 मामले सामने आए हैं. […]

पटना: शव यात्रा में शामिल होना पड़ा महंगा, कोरोना पॉजिटिव 16 लोग निकलने GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राजधानी पटना से सटे मनेर इलाके में 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें मनेर बीडीओ चंदन कुमार का निजी चालक, एक ग्रामीण चिकित्सक और देवी स्थान की एक शव यात्रा में शामिल 16 लोग शामिल हैं। बताया जाता है कि देवी स्थान से निकली शव यात्रा में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। शव यात्रा में शामिल 38 लोगों को कोरोना जांच कराई गई, जिनमें 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि लोग आशंका जता रहे हैं कि इस संक्रमण चेन की सही से जांच कराई जाए तो काफी संख्या में लोग संक्रमित मिलेंगे। इसके बावजूद नगर पंचायत सरकार एहतिहात नहीं बरत रही है। अभी तक यहां बैरिकेडिंग व सेनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस […]

कोरोना संक्रमित दारोगा की मौत, लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने दफनाने नहीं दिया शव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच शुक्रवार को एक दारोगा की मौत हो गई। वह सदर थाना भभुआ में पदस्थापित थे। एक साल बाद वह अवकाश प्राप्त कर लेते। लेकिन, उसके पहले ही वह कोरोना की चपेट में आ गए और उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं जब स्वास्थ्य कर्मी मृतक की लाश को दफनाने के लिए शव को लेकर मोहनिया प्रखंड के रतवारा नदी पर पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। दर्जनों की संख्या में मौदूद ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर नदी के पास शव दफनाने से मना करने लगे। दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मियों को शव के साथ खदेड़ दिया। बताया जाता है कि प्रखंड के बघिनी […]

पटना:कोरोना से तीन डॉक्टर्स की मौत, दो एम्स और एक निजी अस्पताल में करा रहे थे इलाज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कोरोना संक्रमित तीन डॉक्टर्स की मौत शुक्रवार को हो गई। मृतक डॉक्टरों में पीएमसीएच के रेडियो थेरेपी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, सुपौल सदर अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर महेंद्र चौधरी और डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह के नाम शामिल हैं। डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह और डॉक्टर महेंद्र चौधरी की मौत पटना एम्स में हुई। वहीं, डॉ अवधेश कुमार सिंह की मौत गायघाट के एक निजी नर्सिंग होम में हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टर की मौत पर शोक जताया है। बिहार में अब तक पांच डॉक्टर की मौत कोरोना के चलते हुई है। बुधवार को पटना एम्स में समस्तीपुर के सिविल सर्जन रती रमन झा की मौत हो गई थी। वह वेंटिलेटर पर थे। उन्हें प्लाज्मा […]