Category Archives: कोरोना

नवगछिया में 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित GS news

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी होती जा रही है. रविवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में लिये गए 50 लोगों के जांच सैम्पलिंग में देर रात 42 लोगों की रिपोर्ट आयी है जिसमें कुल 16 लीगों के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से जानकारी मिली है कि देर रात रिपोर्ट आने के कारण सभी संक्रमित रोगियों को बुधवार सुबह भागलपुर जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भेजा जाएगा. अस्पताल से जानकारी मिली है कि संक्रमित लोगों में मुमताज मोहल्ला, शहीद टोला और नवगछिया बाजार मेन रोड के लोग शामिल हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों नवगछिया शहर से करीब 10 लोगों के संक्रमित होने और एक की मौत हो जाने के बाद […]

नवगछिया में 158 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कोविड 19 के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. नवगछिया के लगभग 50 कोरोना वरियर्स कोविड 19 से आक्रांत हैं. शहर में भी 15 से अधिक एक्टिव मामले सामने आए हैं, ऐसे में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 158 संदिग्धों की रिपोर्ट लंबित है. इसमें 50 लोगों का सैप्मलिंग शनिवार को किया गया है. 50 लोगों की सैप्मलिंग रविवार को किया गया है तो 58 लोगों की सैप्मलिंग मंगलवार को की गयी है. यानी सौ संदिग्धों की रिपोर्ट अब तक आ जाना चाहिये था. लेकिन तीन से चार दिनों से नवगछिया शहर सहित आसपास के संदिग्ध रिपोर्ट के इंतजार में मानसिक तनाव झेल रहे हैं. जानकारी मिली […]

एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, भागलपुर जिले में अब तक पांचवीं मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में मंगलवार को एक कोरोना Positive मरीज की मौत हो गयी। इसके साथ ही जिले में कोरोना से ये पांचवीं मौत हुई है। खरीक बाजार के 55 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो घंटे बाद उनकी मौत हो गयी। वह पान की दुकान चलाते थे। अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि शंकर मोदी सुबह नौ बजे भर्ती हुए थे और 11 बजे उनकी मौत हो गयी थी। उन्होंने चार जुलाई को कोरोना की जांच कराई थी। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, अस्पताल में 30 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें एक ही मीडिया संस्थान के […]

Corona virus 110 दिनों में 1 लाख केस से लेकर सिर्फ 49 दिनों में 7 लाख केस तक GS news

Barun Kumar Babul0

भारत कोरोना वायरस महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में तीसरे नंबर पर है। लेकिन, राहत की बात ये हैं कि यहां पर रिकवरी रेट काफी अच्छी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मंगलवार को कोरोना की रिकवरी रेट 61.16 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि 1 करोड़ लोगों की जांच में देशभर के 1,115 लैब से मदद मिली है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “आज रिकवर कर चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 4,39,947 हो गई है। एक्टिव केस के मुकाबले 1 लाख 80 हजार 390 ज्यादा रिकवर कर चुके हैं। इसके बाद भारत में रिकवरी रेट 61.13 प्रतिशत हो गई है।” भारत में रिकवरी रेट में यह बढ़ोतरी उस वक्त दर्ज की गई है जब पिछले […]

Corona संक्रमित अररिया निवासी सॉफ्टवियर इंजीनियर की साउथ अफ्रीका में मौत GS news

Barun Kumar Babul0

अररिया के फारबिसगंज निवासी और साउथ अफ्रीका में बतौर सॉफ्टवियर इंजीनियर संतोष सिन्हा की मौत हो गई। संतोष सिन्हा कोरोना संक्रमित थे। पत्नी और एक बच्ची के साथ साउथ अफ्रीका में रह रहे संतोष की दो दिन पहले की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। कोरोना पॉजिटिव संतोष की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें वैंटिलेटर पर रखा गया था। जानकारी के मुताबिक सोमवार को भारतीय समय के अनुसार 9.30 बजे और संध्या साउथ अफ्रीका के समय के मुताबिक शाम 5.15 बजे संतोष की मौत हो गई। संतोष की साउथ अफ्रीका में मौत की खबर से फारबिसगंज पोस्ट ऑफिस चौक स्थित उनके निवास स्थान सहित पूरे मुहल्ले में शोक की लहर फैल गई। संतोष तीन भाई थे। संतोष के पिता शंकर सिन्हा की […]

देवघर में कांवर यात्रा और श्रावणी मेले पर रोक बरकरार, झारखंड हाईकोर्ट ने नहीं दी इजाजत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

देवघर के वैद्यनाथ मंदिर और वासुकीनाथ में इस बार कांवर यात्रा और सावन मेले के आयोजन की झारखंड हाईकोर्ट ने इजाजत नहीं दी है। कोर्ट ने सरकार को लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए इन मंदिरों में होने वाली पूजा का भक्तों को ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने शुक्रवार को सांसद निशिकांद दुबे की याचिका पर फैसला सुनाते हुए यह निर्देश दिया। इसके साथ ही याचिका निष्पादित कर दी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य सरकार का मानना है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है। कांवर यात्रा और मेले के आयोजन से स्थिति बिगड़ सकती है। […]

नवगछिया में फाइटर फिटनस क्लब का उद्घाटन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

अब लोग सुबह सुबह फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में कर सकेंगे व्यायाम नवगछिया के कचहरी ग्राउंड में बुधवार को फाइटर फिटनस क्लब का ऑनलाईन उद्घाटन आर्मी के जवान मुकेश कुमार सुमन और इंजीनियर कृष्ण कुमार ने किया. दोनों ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया और लोग को स्वस्थ और पूरी तरह से फिट रहने के टिप्स भी दिए. फौजी मुकेश कुमार सुमन ने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक घंटा फिटनस के लिये देना चाहिये, इससे बीमारी दूर रहेगी और उम्र लंबी हो जायेगी. क्लब के संचालक अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने कहा कि देखा जा रहा है नवगछिया में कई लोग अपने फिटनेश के प्रति जागरूक हैं. लेकिन उन्हें हल्के व्यायाम और […]

नवगछिया में एक साथ मिलें 18 कोरोना पॉजिटिव , भागलपुर जिले में एक दिन में 23

Barun Kumar Babul0

शनिवार को जिले में एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें नवगछिया प्रखंड में सर्वाधिक 18 कोरोना पॉजिटिव, चार सुल्तानगंज और एक नाथनगर प्रखंड में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 443 पर पहुंच गया। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि नवगछिया प्रखंड में दस साल का बच्चा, आठ साल की बच्ची, 14 वर्षीय किशोर, 65 वर्षीय बुजुर्ग, 35 व 50 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है तो 50-50 वर्षीय दो शख्स, 51, 59, 52 वर्षीय अधेड़ और 40-40 वर्षीय तीन युवक, 45, 25, 33, 29 वर्षीय गुवक कोरोना पॉजिटिव मिले। सुल्तानगंज प्रखंड में 22, 42, 47 व 48 वर्षीय युवक और नाथनगर प्रखंड में एक […]

नवगछिया प्रखंड क्षेत्र में 260 किशोरों को लगा वैक्सीन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए नवगछिया प्रखंड क्षेत्र में 260 किशोरों 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया। इंटरस्तरीय हाईस्कूल नवगछिया में टीकाकरण केंद्र का उद्धाघटन अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, पीएचसी प्रभारी डॉ. बरूण कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। टीकाकरण केंद्र लूरी दास टोला, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा, साहु परवत्ता, जमुनिया, नवगछिया पीएचसी, टीका एक्सप्रेस, नवगछिया स्टेशन, हाइस्कूल नवगछिया, रूंगटा बालिका हाइस्कूल नवगछिया में टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। Barun Kumar Babul