Category Archives: कोसी

Noimg

बलमतर बांध का मरमत कार्य नहीं होने से पंचायत में बाढ़ का खतरा || GS NEWS

AMBA0

प्रमुख प्रतिनिधि ने बांध का किया निरीक्षण नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के पीछे कई वर्ष पुराना बलमतर बांध 2 साल पहले मरम्मती का कार्य हुआ था। बाढ के समय बांध के 100 मीटर के दायरे में कटाव हुआ था। जिसके बाद मरमती का कार्य नहीं हुआ है। इस बार फिर कोसी और गंगा लगातार वृद्धि हो रही है। बांध कई जगह खुला होने से पंचायत के लोगों को बाढ़ के पानी का भय सताने लगा है। बांध के मरमती को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर से बैठक भी हुई है। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि चार दिनों में आपसी सहयोग से मरम्मत्ती का कार्य हो जाएगा। लेकिन कई दिनों बीत जाने के बाद इस पर अब तक कोई […]

Noimg

गंगा नदी में 12 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। इस्माईलपुर-बिंद टोली में पिछले 12 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि गंगा नदी में हुई है। मंगलवार को गंगा नदी 28.32 मीटर पर बह रही है हालांकि चेतावनी स्तर 30.48 मीटर से 2.16 मीटर नीचे बह रही है हालांकि फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मदरौनी में कोसी नदी का जलस्तर पिछले 12घंटे में 11 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है.मंगलवार को मदरौनी में कोसी नदी 27.95 मीटर पर बह रही है जो कि चेतावनी के स्तर 30.48 मीटर से 2.53 मीटर नीचे बह रही है .फिलहाल मदरौनी में स्थिति सामान्य होने की जानकारी नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय से मिली है। AMBA

Noimg

कोसी नदी ने किया विकराल रूप धारण || GS NEWS

AMBA0

कई गांव की सड़कों, घरों और सैकड़ों एकड़ जमीन को लिया अपने आगोश में बिहार की शोक नदी कही जाने वाली कोसी नदी हर साल कहर बरपाती है। भागलपुर के नवगछिया अनुमण्डल से गुजरती कोसी नदी ने इस वर्ष भी कई गांव के सैकड़ों घरों और सैकड़ों एकड़ जमीन को अपने आगोश में समा लिया है। कोसी अपना किनारा काटने को आमादा है और भागलपुर नवगछिया के खरीक प्रखंड अंतर्गत सिंहकुण्ड गाँव के अस्तित्व को मिटाने के लिए विकराल रूप धारण कर चुकी है। कोसी की धारा इस कदर भयावह हो गई है कि जमीन और घर कटकर कोसी की धारा में विलीन हो रहे हैं। हर साल यही हालात रहते हैं, और हर घंटे 5 से 7 फीट जमीन […]

Noimg

तिनटंगा दियारा के दक्षिण में कटाव निरोधी कार्य ध्वस्त होने के कगार पर || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा के दक्षिण में कटाव निरोधी कार्य ध्वस्त होने के कगार पर है. गंगा नदी का कटाव जारी है. बोल्डर पीचिंग के आगे स्लोप अप में नदी का भीषण कटाव हो रहा है. यदि नदी का कटाव नहीं रोका गया तो बोल्डर पीचिंग ध्वस्त हो सकता है. इस वर्ष गांव को बचाने के लिए दो करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधी रिपेयरिंग कार्य हुआ था. कार्य हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए हैं कि स्लोप अप में कटाव होने लगा है| ग्रामीणों ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है. सरकारी रुपये की संवेदक व इंजीनियर की मिलीभगत से लूट हुई है. स्लोप में कटाव जारी […]

Noimg

कोसी नदी में डूबने से 15 वर्षीय बच्चे की हुई मौत || GS

AMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर निवासी नटुक यादव के 15 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आशीष अपने बासा पर सोहरा कोसी किनारे भैंस को चारा देने गया था। शुक्रवार की संध्या चार बजे कोसी में नहाने के दौरान आशीष डूब गया। परिजनों ने जब आशीष को काफी खोजा, तो उसका कपड़ा कोसी के किनारे मिला। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को कोसी से बाहर निकाला और अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना रंगरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया […]

Noimg

गंगा नदी में 5 वर्षीय बच्ची की बहती लाश को देखकर मचा हड़कंप || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के सबौर प्रखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इंग्लिश गांव के वार्ड नंबर 10 चाय टोला के पास गंगा नदी किनारे एक 5 वर्षीय बच्ची की बहती हुई लाश देखी गई। इस दृश्य को देखकर नदी किनारे खेल रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे गांव के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए। फिलहाल बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 112 पुलिस गश्ती गाड़ी को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पहचान के प्रयास में सभी थानों से संपर्क साधा जा रहा है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर […]

Noimg

कोसी नदी में डूबने से किशोर की मौत,नवगछिया थाना क्षेत्र के कोरचक्का में घटी घटना || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया थाना क्षेत्र के कोरचक्का में कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गयी. मृतक नवगछिया थाना के उजानी के अबसार अहमद का पुत्र मो अबुजर (16) है. परिजनों ने बताया कि अबुजर गांव के तीन किशोर के साथ कोसी नदी में स्नान करने गया था. इस दौरान अबुजर का पांव फिसलने से वह अधिक पानी में चला गया. उसके साथियों ने बचाने का प्रयास किया, किंतु नहीं बचा पाये. तीनों किशोर कोसी नदी से बाहर निकल हल्ला कर गांव के लोगों को सूचना दी. स्थानीय गोताखोर की मदद से कोसी नदी से अबुजर का शव बरामद किया गया. अबुजर इंटरस्तरीय पुनाम प्रताप नगर हाइस्कूल में इंटर की पढ़ाई करता है. पिता विकलांग है. अबुजर […]

अंतिम दिन भी कोसी पार चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंच कोई नेता || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया के कोसी पार कदवा, ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा के सभी पंचायत की जनता प्रचार में नेता का चेहरा देखने को बेकरार थी, लेकिन नेता आज अंतिम दिन भी कोसी पार चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंच पाये. अपने नेता से कुछ सवाल जवाब करने का जज्बा लिए समर्थक इंतजार कर रहे थे. जनता को विश्वास था कि रूट चार्ट के अनुसार हमारे नेता हमारे क्षेत्र में आयेंगे, लेकिन कोसी नदी पार कदवा के क्षेत्र में कोई पार्टी का नेता नहीं पहुंच सका. विकास रजक का कहना है कि हम लोग नेता से रूबरू होने को बेताब थे, लेकिन नेता नहीं आये. गोपाल कुमार कहते हैं कि हम लोग नेता को देखने की आस लगाये हैं. किशोर कुमार बताते हैं कि भागलपुर […]

Noimg

बिहपुर : कोसी की उपधारा में डूबने से एक पशुपालक की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर के जयरामपुर गांव के समीप नगरपारा तटबंध के पास बाना बाबा स्थान के समीप कोसी की उपधारा में डूबने से एक पशुपालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मवेशी को लेकर दोनों भाई दियारा जा रहा था. रास्ते में कोसी की उपधारा पार करने के दौरान निखिल चौधरी एकाएक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. छोटे भाई को डूबते देख बड़ा भाई गौतम चौधरी उसे लपक कर पकड़ा और ऊपर की ओर खींचा. इसी दौरान वह खुद गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसने छोटे भाई को तो किसी तरह बचा लिया, पर अपनी जान नहीं बचा सका. दो घंटे मशक्कत कर स्थानीय लोगों ने निकाला शव मृत पशुपालक गौतम चौधरी भ्रमरपुर वार्ड 12 […]