Category Archives: खेत खलिहान

तेज आंधी से लीची के फसल को भारी नुकसान,किसान निराश // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- प्रखंड में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी तूफान ने लीची के फसल कोभारी नुकसान पहुंचाया हैं.जिस कारण किसानों में निराशा देखा जा रहा हैं.वही आम के फसल को भी नुकसान हुआ हैं .लीची किसान कामरेड निरंजन चौधरी, संजय चौधरी, सोनू ईश्वर, बंटी चौधरी, मोहम्मद राजा, मोहम्मद अफाक, मोहम्मद मुख्तार ,मटरू चौधरी एवं डोमी चौधरी ने बताया की लीची को आंधी ने भारी नुकसान पहुंचाया.लीची फसल बर्बाद हो गया .फसल गिरा, फल आपस में टकराया, पेड़ की टहनी भी गिर गई । किसानों को भी 500-600 रुपया हजार में लीची बेचना पड़ रहा हैं . इस बार लीची की बम्पर फसल हुआ था .लेकिन आंधी ने फसल को बर्बाद कर दिया।वही मक्के के पीछात फसल को भी नुकसान हुआ […]

रेड कटर पिलर कीड़े ने आम की फसल को किया बर्बाद, आम के किसान है परेशान // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर इस साल आम की पैदावार पिछले साल की बनिस्पत कम देखी जा रही है। वहीं आम के किसान जहां अच्छी फसल नहीं होने से परेशान है, वही रही सही कसर रेड कटर पिलर कीड़े ने आम की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। बगीचे में आम के पेड़ों में आए फलों में कीड़े का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि 40% तक आम कीड़े के प्रकोप के कारण खराब होकर नीचे गिर रहे हैं। जिसको लेकर किसानों में मायूसी है। वही आम में यह बीमारी पिछले 5 सालों से देखी जा रही है। जिसको लेकर पहले भी कृषि वैज्ञानिक इससे छुटकारा दिलाने के लिए काम तो कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम […]

जर्दालू आम के स्वाद अब विदेशों में भी चखे जाएंगे, जीआई टैग के बाद किसान ही अब खुद निर्यातक बनेंगे // GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुरी जर्दालू आम निर्यात हेतु परिभ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 10 किसानों को आत्मा ने भेजा लखनऊ ,डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा जर्दालू आम निर्यात हेतु परिभ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य के बाहर केंद्रीय उपोषण बगवानी संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश के लिए 10 किसान व दो अधिकारी रवाना हुए। यह आयोजन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा किया जा रहा है। इन किसानों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने डीएम कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की कतरनी चूड़ा और चावल के बाद जर्दालू आम को भी जीआई टैग मिल गया है। अब अपेडा […]

भागलपुर के जर्दालू आम के किसान अब करेंगें एक्सपोर्टर से मुलाकात ||GS NEWS

DESK 04 B0

इस साल जर्दालू आम के एक्सपोर्ट की कवायद तेज कर दी गई है। हालिया तैयारी के बाद अब भागलपुर के जर्दालू आम के किसानों से देश के चुनिंदा एक्सपोर्टर की मीटिंग होने जा रही है। इसके लिए एपेडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) के माध्यम से पहल हो रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार 15 मई तक यह बैठक हो जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। एक्सपोर्टर के साथ किसानों की बैठक के दौरान एक्सपोर्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जाएगी। कहां से माल की शिपिंग होगी और कैसे क्वालिटी जांच करायी जाएगी, तमाम बातों पर चर्चा की जाएगी। आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादों के […]

जैविक प्राकृतिक खेती का विस्तार, स्वस्थ जीवन का आधार विषय पर कृषि भवन परिसर में हुआ किसान मेला कार्यक्रम का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

आत्मा द्वारा कृषि भवन भागलपुर में किसान मेला सह उद्यान पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर,बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा किसान मेला सह पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी प्रतियोगिता का कार्यक्रम कृषि भवन परिसर भागलपुर में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भागलपुर के द्वारा 11 मार्च से 13 मार्च तक होना है l इस बाबत आज पहले दिन किसानों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन हैंl कल इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जाएगाl कार्यक्रम के पहले दिन कई किसानों ने अपने फल सब्जियों का प्रदर्शन किया प्रदर्शनी में फल सब्जी के अलावे मुरब्बा अचार एवं कड़कनाथ मुर्गा आदि की भी प्रदर्शनी लगाई गई […]

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कराया प्राथमिकी दर्ज, नमक में रंग डालकर पोटाश कह कर बेचता था दुकानदार || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया:इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर चंडी स्थान के पास अवैध रूप से लक्ष्मी खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर रंजीत कुमार के द्वारा अमानक पोटाश खाद बेचने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक रुपया लेने के मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले सप्ताह यहां पर जिला कृषि पदाधिकारी नवगछिया के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय किसानों की शिकायत पर छापेमारी किया गया था। जिसमें यहां पर अमानक पोटाश एवं यूरिया के अधिक मूल्य बेचने की शिकायत मिला था। जिसके उपरांत दुकान से नमूना लेकर उसे […]

उद्योग मंत्री नें बिहार का सबसे बड़ा कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन एवं बिहार का पहला एथेनॉल प्लांट का किया भूमि पूजन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर जिले के नवगछिया के परवत्ता थाना अंतर्गत जहान्वी चौक साहू पेट्रोल पंप के ठीक सामने बिहार का सबसे बड़ा कोल्ड स्टोरेज साहू कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन एवं बिहार का पहला एथेनॉल प्लांट का भूमि पूजन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के द्वारा किया गया । गौरतलब हो कि साहू एग्रो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मक्का इथेनॉल प्लांट 6500 मेट्रिक टन कैपेसिटी वाला प्लांट है।साहू कोल्ड स्टोरेज के संचालक नीरज कुमार साहू ने बताया कि यह सबसे आधुनिक कोल्ड स्टोरेज है। यहां पर सब्जी एवं अनाज के उत्तम स्टोरेज की सुविधा रहेगी, जिसमे सामान को सुरक्षित रखने के लिए 18 डिग्री तक तापमान को रखने की सुविधा है। कोल्ड स्टोरेज के सामने धर्म […]

अकबरनगर के शंकरचक मौजा में बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति को दिए गए जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा अवैध कब्जा।||GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर, अकबरनगर थाना क्षेत्र के शंकरचक मौजा में बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के 9 व्यक्तियों को 1981 एवं 1982 ई. में कृषि करने हेतु जमीन जीवन यापन करने के लिए दिए गए थे। जिसमे छेदी दास, खक्को पासवान, मुकुल पासवान, उचित पासवान, पुणय पासवान, मोहन पासवान, नारायण दास, बैजू दास एवं महेंद्र पासवान मौजूद है लेकिन गांव के दबंगों द्वारा हथियार के बल पर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है । जिसमें कब्जा करने वाले लोग उदय प्रसाद सिंह,संजय सिंह , दिनेश यादव , लड्डू यादव, लक्ष्मण यादव , मुशहरु यादव , गोरेलाल मंडल , राजेश मंडल , पारो मंडल, बोगी मंडल , रामनिरंजन सिंह एवं बिट्टू सिंह यह सभी मिलकर हथियार के बल पर […]