Category Archives: खेल कूद

Noimg

खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र में किलकारी भागलपुर के तीन बच्चों का हुआ चयन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर के कुश्ती विधा के एक बालक और दो बालिकाओं का चयन खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (KISCE) पटना में हुआ है। इसकी पहली चयन प्रक्रिया 19 अप्रैल 2024 से 21 अप्रैल 2024 तक पाटलिपुत्रा खेल परिसर में आयोजित की गई थी, जिसमें किलकारी भागलपुर के 14 बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रक्रिया में चर्चित कोचों के निर्देशन में बच्चों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों में 4 बालिकाएं और 1 बालक को अगले चरण के लिए चुना गया। पाटलिपुत्रा खेल परिसर में 19 मई 2024 से 3 जून 2024 तक 15 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की विभिन्न गतिविधियों द्वारा जांच की गई। शिविर […]

नवगछिया के अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हो रहा Annual Sports Day Celebration कार्यक्रम || GS NEWS

Manjusha Mishra0

जूनियर से लेकर सीनियर क्लास के बच्चे लेंगें प्रतियोगिता में भाग नवगछिया के मकंदपुर चौक एनएच 31 के समीप स्थित अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कल 12 जनवरी को एनुअल स्पोर्ट डे सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है । इस खेल दिवस समारोह में नर्सरी से दसवीं तक के बच्चे भाग लेंगे । कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के खेल मैदान में होगा । वही इस बाबत विद्यालय के निर्देशक अमरेंद्र सिंह मुन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेशन दिन के 11:00 बजे से शुरू होगा । जहां 11:00 से जूनियर एवं 2:00 बजे से सीनियर के खेल कार्यक्रम का आयोजन होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल होंगे एवं […]

सिमरन बनी प्रिंसिपल तो अनंता बनी प्रशासक,रूटिंग बनाकर 10वीं के छात्र छात्राओं नें संचालित किया बाल भारती विद्यालय

DESK 040

धूमधाम से छात्र छात्राओं नें शिक्षकों के बीच मनाया शिक्षक दिवस नवगछिया : सिमरन प्रिंसिपल बनाकर हर कक्षा की रूटिंग तैयार कर रही थी तो वही अनन्ता राय सभी कक्षा के लिए एक दिन के लिए शिक्षक बनें छात्र छात्राओं को कक्षा भेजने का काम कर रही थी पूरे स्कूल में को कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं ने संभाला था इशिता सेन, सिमरन कुमारी, गीतांजलि भारद्वाज, अनन्ता राय, तेजस्वी ने पूरे विद्यालय के वर्ग संचालन को एक दिन के लिए संभाला था । मौका था नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में शिक्षक दिवस का । शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को रेस्ट देकर छात्र-छात्राओं ने ही स्कूल का संचालन किया । वहीं कक्षा के बाद बाल भारती विद्यालय में डॉ […]

Noimg

शिक्षक दिवस के मौके पर खेलगुरु प्रशिक्षक ज्ञानदेव कुमार को किया सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

शिष्यों ने किया खेल प्रशिक्षक (गुरु) ज्ञानदेव का सम्मान नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा मंगलवार को बिहपुर डाकबंगला मैदान पर शिक्षक दिवस के मौके पर खेल प्रशिक्षक( गुरु) ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया गया। सम्मान करने बाले में अंतराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,अमन कुमार,अविनास कुमार,मुकुल कुमार,सूरज कुमार,आशीष कुमार, गुलशन कुमार,पुष्कर कुमार,अमित कुमार,मो0 सेफ अली,अभिषेक कुमार,अजीत कुमार,राजीव कुमार,आदित्य राज,मन्नू कुमार कुमार,रवि राहुल कुमार,बलराम कुमार,साक्षी कुमारी,अभिलाषा कुमारी,प्रज्ञा भारती,मौसम कुमारी आदि ने किया मौके पर सभी खिलाड़ियों ने कहा कि ज्ञानदेव कुमार सर् विगत तेरह वर्षों में बॉल बैडमिंटन खेल को काफी ऊपर तक पहुँचया है। इसका फल है कि इस खेल को राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय […]

Noimg

आज सम्मानित होंगे खेल प्रशिक्षक ज्ञानदेव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

13 वर्ष से खेल में दे रहे हैं योगदान नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के बालक व बालिका खिलाड़ियों के द्वारा मंगलवार को बिहपुर के रेलवे मैदान में शिक्षक दिवस पर खेल गुरु (प्रशिक्षक) ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया जाएगा।यह जानकारी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने दी और बताया कि खेल गुरु ज्ञानदेव कुमार ने राज्य प्रतियोगिता से लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता तक खिलाड़ियों को तरासने का काम किया है। इसके कुसल नेतृत्व में खिलाड़ी अपने जिले का नाम रौशन कर रहा है। इनका सम्मान जिले का सभी अंतराष्ट्रीय,राष्ट्रीय व जिला अस्तर के सभी बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी करेंगे।इस कार्यक्रम का अगुवाई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार व राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार करेंगे। Barun Kumar Babul

Noimg

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करना गर्व की बात – डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

डीपीएस भागलपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण और 5 रजत पदक जीते 18वाँ भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता नवगछिया ताइक्वांडो हॉल में संपन्न हुआ जिसमें की डीपीएस भागलपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी षष्टम वर्ग प्रिंस कुमार ने स्वर्ण एवं सप्तम वर्ग के ओम पटेल ने स्वर्ण पदक जीता। वही षष्टम वर्ग के ऐश्वर्य प्रकाश, श्रेयांश तिवारी ,अयान समी और सप्तम वर्ग के शिवम राजा अष्टम वर्ग के दिव्यांशु नवीन ने रजत पदक जीता मार्शल आर्ट सीखने का छात्र छात्राओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है और खुद को हमेशा फिट महसूस करते हैं और बीमारी से मुक्त रहते हैं। डीपीएस भागलपुर की प्राचार्या डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती ने कहा कि छात्रों का ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक […]

Noimg

डीपीएस भागलपुर में नए सत्र का शुभारंभ || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विश्व स्तरीय शिक्षा के लिए जाना जाता हैं डीपीएस – डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती बुधवार 05 अप्रैल को भागलपुर के डीपीएस स्कूल में  नए सत्र 2023 -24 का  शुभारंभ  हो गया । नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन आएँ छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया।  सर्वप्रथम प्राचार्या व छात्रों के समागत रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।प्राचार्या ने अपने वक्तव्य से छात्रों का स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया । वहीं दूरदर्शन पर महेंद्र सिंह धोनी के बढ़ते कदम की झलक दिखाई गई । नव नूतन छात्र छात्राओं की नव पल्लव से सुशोभित स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका मुँह मीठा कराया गया । विद्यालय का यह प्रथम दिन छात्र छात्राओं के […]

जीएस न्यूज अखबार के ART AWARD में शामिल हुए 50 प्रतिभागी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया जीएस न्यूज – लोकप्रिय जीएस न्यूज के अखबार के तत्वावधान में रविवार को नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आर्ट अवार्ड नाम से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नवगछिया के विभिन्न विद्यालयों के कुल पचास छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया था. प्रतियोगिता की खासियत यह थी कि पेंटिंग के लिए बच्चों को किसी भी प्रकार का सब्जेक्ट मैटर नहीं दिया गया था और मनचाहे तरीके से आकर्षक पेंटिंग बनाने को कहा गया था. इस कारण बच्चों ने खुल कर अपने सपनों को रंगों के माध्यम से उकेर दिया. प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक चित्र बनाये, जिसे देख उपस्थित लोग आश्चर्यचकित हो गये. मौके […]

Noimg

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन शुरू, दोनों वेगो में नवगछिया का जीत से आगाज || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं आयाची डीह विकास समिति सरिसबपाहि पंडौल के द्वारा महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह महाविद्यालय सरिसबपाहि पंडौल ( मधुबनी ) में प्रारंभ हुए 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के उदघाटन मैच में गत वर्ष के विजेता नवगछिया ने संघर्षपूर्ण मैच में दरभंगा को 35-30,32-35,35-27 से हराकर विजय अभियान प्रारंभ किया। जबकि बालिका वर्ग के पहले मैच में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने सारण को 35-15,35-25 से पराजित कर विजय अभियान की शुरुआत किया। बालक वर्ग के मैच में नवगछिया की ओर से बिट्टू,गुलशन,पुष्कर,आशीष घनश्याम ने व दरभंगा की ओर से ऋषि,विकास,आदित्य ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जबकि बालिका वर्ग के मैच में वैशाली […]

क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया का रक्तदान शिविर बाल भारती में 26 फरवरी को || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया | नवगछिया के प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय रामावतार प्रसाद सर्राफ जी की पुण्य स्मृति पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा 26 फरवरी रविवार को बाल भारती पोस्ट ऑफिस के सामने में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह ने कहा कि रक्तदान करने से वजन घटाने में मदद करता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, हृदय रोग के खतरे को कम करता है, कैंसर की संभावना को कम करता है, और मेंटल हेल्थ के लिए यह फायदेमंद है| इतना ही नहीं रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। इसलिए हम लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने वाले […]