Category Archives: गंगा

गंगा नदी में मछली की शिकार कर रहे मछुवारे के साथ रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट किया ||GS NEWS

DESK 040

गंगा नदी में मछली की शिकार कर रहे मछुवारे के साथ रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट किया। इस संबंध में कहलगांव कागजीटोला निवासी किशोर सहनी ने गोपालपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। जिसमें बताया गया कि मेरे मुहल्ले के दर्जनों मछुवारे रमेश सहनी, सेवक सहनी, टुन्ना सहनी, मिथुन सहनी, सुनील सहनी व विनोद सहनी वगैरह अन्य दिनों की . तरह गंगा नदी में बुधवार को छोटी नाव से शिकारमाही करते हुए तिनटंगा घाट के पास मतरोजा धार के पास पहुंचे कि हथियार से लैस तीन अञात अपराधियों द्वारा पांच हजार रुपए प्रति नाव रंगदारी की मांग किया गया।नहीं देने पर मारपीट किया गया।थानाध्यक नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान […]

गंगा नदी के समीप डॉल्फिन की मौत को लेकर DFO ने अपने कनीय अधिकारियों के साथ किया स्थल का निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

दो दिन पूर्व इस्माइलपुर प्रखंड के पुरानी दुर्गा मंदिर के गंगा नदी के समीप डॉल्फिन की मौत को लेकर सोमवार को भागलपुर डीएफओ भरत चिंतापल्ली ने अपने कनीय अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत की। इस मौके पर इन्होंने डॉल्फिन की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि इसकी जांच होगी। इसके पीछे जो भी व्यक्ति होंगे उस पर कार्रवाई की जायेगी। डीएफओ ने मौके पर मौजूद पशु चिकित्सक, नवगछिया रेंज पदाधिकारी एवं डॉल्फिन मित्र से कई तरह की जानकारी लिया। जनप्रतिनिधि के माध्यम से स्थानीय स्तर पर मछुआरों एवं अन्य जल जीव के शिकार करने वालों के बारे में पूछा। डॉल्फिन के मुंह में लगे फंदे एवं बांस के बल्ले को […]

गंगा पार फुलकिया दियारा में कुख्यात टुन्ना यादव व उसके सहयोगियों ने किसानों को किया घायल ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के गंगा पार फुलकिया दियारा में कुख्यात टुन्ना यादव व उसके सहयोगियों ने किसानों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल किसान इस्माइलपुर थाना के ब्रह्मचारी टोला निवासी महेंद्र मंड, उसका पुत्र अमित कुमार, अजय कुमार मंडल, जयराम मंडल के पुत्र पवन कुमार हैं। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया। घटना को लेकर किसानो के बीच भय का माहौल हैं। टून्ना यादव व उसके गुर्गे को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस के साथ झड़प हो गई। घटना की प्राथमिकी महेंद्र मंडल के बयान पर दर्ज की गई हैं। जिसमें घोघा के टून्ना यादव, लालू यादव, कारे यादव, सिंटू यादव को नामजद आरोपित बनाया गया हैं। बताया गया कि आरोपित […]

मकर संक्रांति पर इस बार गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की नहीं लगी भीड़ ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,बिहार में कोरोना जिस कदर पांव पसार रही है की तीसरी लहर को रोक पाना काफी मुश्किल भरा हो सकता है, भागलपुर में कोरोना तीसरी सेंचुरी लगाने को तरबतर हो रहा है , आज मकर संक्रांति है , माना जाता है मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान करने पूजा अर्चना करने और दान करने का बड़ा ही महत्व है, इससे सभी पाप धुल जाते हैं ,इसी मान्यता को लेकर मकर संक्रांति पर लोग गंगा में स्नान करते हैं लेकिन कोरोना गाइडलाइन के तहत बिहार सरकार ने इस बार गंगा में स्नान करने के. लिए श्रद्धालुओं को सख्त मना किया गया है, इसका जीता जागता नमूना गंगा तट के किनारे दिखा,सचमुच तीसरी लहर से लोग इतने […]

भागलपुर : हुई खटपट और गंगा घाट मे प्रेमी युगल ने गंगा मे छलांग लगाकर दे दी जान ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर के सुलतानगंज अजगैबीनाथ गंगा मे दो प्रेमी युगल में हुई खटपट युवक ने गंगा में लगाई छलांग मौके पर हुई डूबने से मौत। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल अजगैबीनाथ गंगा घाट पर एक साथ पहुंचे थे ।आपस मे विवाद होने पर युवक ने एकाएक गंगा में छलांग लगा दी जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गई हैं। फिलहाल डूबे युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर गंगा मे पुलिस पहुचकर युवती को अपने हिरासत में लेकर युवक के बारे में गहन पूछताछ कर रही है हालांकि लड़की कुछ भी बताने में सक्षम नहीं है। DESK 04

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी ||GS NEWS

DESK 040

कार्तिक मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहते हैं। हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व है। यह पूर्णिमा सभी पूर्णिमा में बड़ी होती है। इस दिन दान और स्नान का विशेष महत्व है। गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होता है । इसी कारण आज गंगा स्नान को ले जिले के गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है। बरारी पुल घाट सहित जिले के अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ गंगा स्नान के लिए पहुंच रही है. और लोग गंगा स्नान करने के बाद पूजा पाठ कर दीप जलाकर गंगा में प्रवाहित कर रहे हैं वही घाटों की स्थिति काफी दयनीय होने के कारण लोगों को परेशानियों का भी […]

नारायणपुर चौहद्दी के छात्र की गंगा में डूबने से गयी जान ||GS NEWS

DESK 040

शनिवार को नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत चौहदी निवासी बंगटी यादव के करीब सत्रह वर्षीय पुत्र बिहारी यादव की गंगा में डूबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहारी यादव गंगा दियारा के बासा पर से बकरी लेकर नाव से वापस घर आ रहा था। नाव पर करीब दस व्यक्ति सवार थे। नाव पर बकरी आपस में लड़ गई और नाव असंतुलित हो गया। बिहारी नाव के किनारे पर बैठा था। नाव संतुलित होने के बाद बिहारी नाव से नीचे गंगा में गिर गया। गंगा में गिरने के बाद गंगा की तेज तेज धारा में बिहारी पानी की गहराई में चला गया। यह देख नाव पर सवार सभी व्यक्ति बिहारी को बचाने के लिए गंगा […]

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ स्पर संख्या छह पर धसान जारी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछियाइस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ स्पर संख्या छह पर धसान जारी रहने से जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के हाथ -पाँव फूलने लगे हैं। दर्जनों ठेकेदारों के द्वारा बाँस का बंडल डाल कर हो रहे धसान को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। एक तरफ बाँस का बंडल व बालू भरी बोरियाँ डाला जा रहा है तो कुछ देर के बाद गंगा नदी की तेज धार में करवाया गया कार्य बह जा रहा है। जलस्तर में वृद्धि होने के कारण विभागीय अभियंताओं के समक्ष तटबंध को स्पर संख्या छह के निकट बचाना चुनौती से कम नहीं है।हालाँकि मुख्य अभियंता ई राजेन्द्र मेहता, बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई महेन्द्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता […]

Noimg

बिहार के लिए गंगा कोसी कटाव पर सरकार की सतत निगरानी हो शकील अहमद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछियाभारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने नवगछिया के प्रमुख समस्याओं पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं की नवगछिया गंगा कोसी के बीच बसा हुआ है अगर नवगछिया के अस्तित्व को बचाना है तो इसके कटाव पर विशेष तौर पर बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार को विशेष ध्यान देना होगा उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर केंद्र सरकार बिहार सरकार के माध्यम से कटाव से बचाव का राशि उपलब्ध कराता है तो केंद्र सरकार भी इस पर सतत निगरानी करें. लेकिन फ्लड फाइटिंग के तहत जो कार्य होता है वह बंदरबांट की तरह हो जाता है जिसके कारण कटाव में सफलता नहीं मिल पाता है उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस पर […]

रंगरा : गंगा के जलस्तर में वृद्धि से लोगों के घरों के आस पास बाढ़ के पानी का दस्तक, लोग परेशान ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ के पानी का दस्तक लोगों के घरों के आसपास शुरू हो गया है। बीते 1 सप्ताह तक गंगा के जलस्तर में गिरावट होने से लोगों ने जहां राहत की सांस ली थी। वही जलस्तर बढ़ने से लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। जैसे जैसे गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रहा है, लोगों ने एक बार फिर विस्थापन के लिए ऊंचे स्थानों की तलाश शुरू कर दी है। लिहाजा एक माह से विस्थापित होकर कटरिया रेलवे स्टेशन, नेशनल हाईवे 31, स्कूल सहित मुख्य सड़क मार्ग के अलावे ग्रामीण सड़कों पर अपने परिवार सहित मवेशी लेकर बसेरा बनाए हुए थे। जलस्तर गिरने से लोग वापस अपने घरों की ओर लौट हीं रहे […]