October 12, 2020
ढोलबज्जा: कदवा में डूबे एक बालक की शव 48 घंटे बाद सोकचा के कोसी नदी से बरामद, दूसरे शव की एसडीआरएफ टीम कर रही खोज
B BABULबीते शनिवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा निवासी शंभू शर्मा व सुभाष शर्मा दोनों सगे भाइयों के बेटे का मौत बालू घाट समीप कोसी नदी में डूबने से हो गई थी. जिसकी खोज लगातार एसडीआरएफ टीम द्वारा किए जाने के बाद भी नहीं मिल पाया था. इसी बीच सोमवार को शंभू शर्मा के पुत्र अमरीश कुमार (6) की लाश सोकचा के रामनगर बिन्दटोली के समीप कोसी धार में कुछ मछुआरों द्वारा देखे जाने के बाद सूचना मिलने पर मिल गया है. वहीं कदवा के आसपास कोसी नदी में सोमवार को भी दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (12) के शव की खोज की जिसका अब तक कहीं पता नहीं […]