Category Archives: गंगा

नवगछिया: देर शाम गंगा नदी में देखा गया खून के फव्वारे // GS NEWS

B BABUL0

एसडीआरएफ की टीम ने किया काफी प्रयास लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया एसडीआरएफ द्वारा लापता लोगों की तलाश के लिए गंगा नदी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान देश जाम उस समय लोगों की आंखें फटी रह गई जब गंगा नदी में खून के फव्वारे देखे गए. करीब 2 फीट की परिधि तक नदी का पानी लाल दिखने लगा था. एसडीआरएफ की टीम के साथ साथ घाट पर मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लगा कि नीचे नौका हादसे में लापता हुए किसी व्यक्ति की लाश है. एसडीआरएफ की टीम ने उक्त स्थल पर काफी खोजबीन किया लेकिन एसडीआरएफ की टीम को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. देर शाम 5:30 तक रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया […]

नवगछिया: रालोसपा ने सुशील कुमार सिंह को दिया गोपालपुर विधानसभा से दिया टिकट GS NEWS

B BABUL0

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह पर विश्वास जताते हुए गोपालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया इस मौके पर उपस्थित नवगछिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख मनकेश्वर सिंह युवा जिला अध्यक्ष रालोसपा प्रशांत कुमार कुशवाहा इंजीनियर रोशन राजा विजय ठाकुर विनायक कुमार दर्शन उदयसिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे टिकट मिलते ही गोपालपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है रालोसपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बाटी.       B BABUL

नारायणपुर: गंगा दियारा में वृद्ध की गंगा नदी में डूबने से मौत

B BABUL0

प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के गंगा दियारा दुधैला में सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे गंगाराम मंडल 65 का गंगा नदी के गहरे खाई में जाने से डूबकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. समाजसेवी संजय भारती ने बताया कि गंगा मंडल अपना खेत देखकर गंगा की छोटी धार को पार कर रहा था.पार करते समय तेज धारा में उसका पैर फिसल गया और वह गंगा में दूर तक बह गया डूबते समय उसने चइल्लाया उसके बाद हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक में वह काफी दूर जा चुका था .ग्रामीणों की मदद से नाविक और ग्रामीण गोताखोर की मदद से देर शाम मछुआरों ने जाल की के सहारे गंगा […]

ढोलबज्जा: कदवा में डूबे एक बालक की शव 48 घंटे बाद सोकचा के कोसी नदी से बरामद, दूसरे शव की एसडीआरएफ टीम कर रही खोज

B BABUL0

बीते शनिवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा निवासी शंभू शर्मा व सुभाष शर्मा दोनों सगे भाइयों के बेटे का मौत बालू घाट समीप कोसी नदी में डूबने से हो गई थी. जिसकी खोज लगातार एसडीआरएफ टीम द्वारा किए जाने के बाद भी नहीं मिल पाया था. इसी बीच सोमवार को शंभू शर्मा के पुत्र अमरीश कुमार (6) की लाश सोकचा के रामनगर बिन्दटोली के समीप कोसी धार में कुछ मछुआरों द्वारा देखे जाने के बाद सूचना मिलने पर मिल गया है. वहीं कदवा के आसपास कोसी नदी में सोमवार को भी दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (12) के शव की खोज की जिसका अब तक कहीं पता नहीं […]

Noimg

रंगरा: गंगा में डूबने से किशोरी की मौत

B BABUL0

गंगा नदी में डूबने से रंगरा के भीमदास टोला निवासी हरीविलास दास की पुत्री मौसम कुमारी की मौत हो जाने की बात कही जा रही है. हालांकि देर शाम तक मौसम कुमारी का शव नदी से बरामद नहीं किया गया है. ग्रामीण स्तर के गोताखोरों और एसडीआरफ की टीम द्वारा शवों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त नदी में कुछ और बच्चे नहा रहे थे. बच्चों ने बताया कि नहाने के क्रम में मौसम का पैर फिसल गया और वह अथाह पानी में चली गयी और देखते ही देखते नदी में डूब गयी. बच्चों ने ही गांव जा कर लोगों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर […]

ढोलबज्जा: कदवा के कोसी नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत

B BABUL0

कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू घाट समीप, कोसी नदी में शनिवार को करीब 12:00 बजे डूबने से एक हीं परिवार के दो बच्चे की मौत हो गई. दोनों बच्चे ठाकुरजी कचहरी टोला कदवा निवासी शंभू शर्मा के पुत्र अमरीश कुमार (6) व सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (12) बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने का कहना है कि- दोनों बालक कोसी नदी की धार से कम पानी में घूस कर गिली मिट्टी लेने गया था. नदी में पानी की तेज धारा बह रही थी. इसी दौरान वह दोनों बच्चे अथाह पानी में चला गया. जिससे दोनों के डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते हीं कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके […]

धनबाद में गिरा मोबाइल कदवा से बरामद

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: चार महीना पहले धनबाद के बस स्टैंड में कुंदन कुमार की पत्नी की गिरी मोबाइल को शुक्रवार के दिन कदवा पुलिस ने बोड़वा टोला कदवा से बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि कुंदन कुमार धनबाद  के थाने में सिपाही व उसकी पत्नी दरोगा के पद पर कार्यरत हैं. दरोगा पत्नी के द्वारा अपने पर्स में रखे जाने के दौरान उसके रेडमी 8 प्रो मोबाइल बस स्टैंड में गिर गई थी. जिसे बोड़वा टोला निवासी फुलो राय के पड़ोस के ही एक युवक ने यह मोबाइल वहां से पाकर लाया था. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- मोबाइल खो जाने के बाद कुंदन ने धनबाद के थाने में सनहा दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर मोबाइल सीडीआर निकाल कुंदन […]

धनबाद में गिरा मोबाइल कदवा से बरामद

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: चार महीना पहले धनबाद के बस स्टैंड में कुंदन कुमार की पत्नी की गिरी मोबाइल को शुक्रवार के दिन कदवा पुलिस ने बोड़वा टोला कदवा से बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि कुंदन कुमार धनबाद  के थाने में सिपाही व उसकी पत्नी दरोगा के पद पर कार्यरत हैं. दरोगा पत्नी के द्वारा अपने पर्स में रखे जाने के दौरान उसके रेडमी 8 प्रो मोबाइल बस स्टैंड में गिर गई थी. जिसे बोड़वा टोला निवासी फुलो राय के पड़ोस के ही एक युवक ने यह मोबाइल वहां से पाकर लाया था. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- मोबाइल खो जाने के बाद कुंदन ने धनबाद के थाने में सनहा दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर मोबाइल सीडीआर निकाल कुंदन […]

धनबाद में गिरा मोबाइल कदवा से बरामद

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: चार महीना पहले धनबाद के बस स्टैंड में कुंदन कुमार की पत्नी की गिरी मोबाइल को शुक्रवार के दिन कदवा पुलिस ने बोड़वा टोला कदवा से बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि कुंदन कुमार धनबाद  के थाने में सिपाही व उसकी पत्नी दरोगा के पद पर कार्यरत हैं. दरोगा पत्नी के द्वारा अपने पर्स में रखे जाने के दौरान उसके रेडमी 8 प्रो मोबाइल बस स्टैंड में गिर गई थी. जिसे बोड़वा टोला निवासी फुलो राय के पड़ोस के ही एक युवक ने यह मोबाइल वहां से पाकर लाया था. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- मोबाइल खो जाने के बाद कुंदन ने धनबाद के थाने में सनहा दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर मोबाइल सीडीआर निकाल कुंदन […]