August 26, 2020
गोपालपुर: स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में भीषण कटाव ,ध्वस्त हुए भाग को रीस्टोर करने की कार्य प्रारंभ GS NEWS
Barun Kumar Babulगोपालपुर – बिंद टोली के निकट स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में मंगलवार की दोपहर को भीषण कटाव होने से जल संसाधन विभाग में हडकंप मच गया .सूचना मिलते ही बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह,अधीक्षण अभियंता ई मो जफर राशीद खान वगैरह कटाव स्थल पर पहुँचे. मिली जानकारी के अनुसार स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में बोल्डर पीचिंग कार्य कटाव निरोधी कार्य के तहत करवाया गया था. सोमवार की देर रात को लगभग तीस -चालीस मीटर में अचानक कटाव होने के कारण कराया गया बोल्डर पीचिंग कार्य तीस -चालीस मीटर धवस्त होकर गंगा नदी में समा गया . मंगलवार की दोपहर को वरीय अभियंताओं के निर्देश व मौजूदगी में बालू भरी बोरियों व हाथी पाँव […]