August 20, 2020
नवगछिया: जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री ने नरकटिया तटबंध का किया निरीक्षण GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया : भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने नरकटिया तटबंध पर हुए कटाव निरोधी कार्य का ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद कुमकुम देवी तटबंध पर हुए कटाव निरोधी कार्य गुणवत्तापूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष तटबंध पर कटा शुरू होने के बाद तटबंध को बचाने के लिए अपना जी जान लगाते हुए सोनवर्षा, नरकटिया, गौरीपुर, अमरपुर, बभनगामा आदि गांव के लोगों ने साहस व परिश्रम परिचय देते हुए बांध को ध्वस्त होने से बचाया. आज उन लोगो के परिश्रम एवं सरकारी मिशनरी के मशक्कत के बाद नरकटिया गांव को कटाव से बचाया जा गया. लेकिन उस कटाव में गांव के दर्जनों लोगों के घर कटाव में नदी में समा गए थे. […]