Category Archives: गंगा

ढोलबज्जा: भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कदवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने रविवार को कदवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां के बाढ़ पीड़ितों से मिले. कदवा दियारा पंचायत के भरोसा सिंह टोला, कार्तिक नगर, खैरपुर कदवा पंचायत के महादलित टोला बेलसंडी व मालेग्राम मुसहरी टोला जाकर वहां के बाहर पीड़ितों से मिल उनकी समस्याओं को सुना. जहां बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सरकारी मदद दिलाने के लिए विनोद मंडल ने सीओ से बात कर शौचालय, चापाकल, सुखा राशन व बड़ी नाव की व्यवस्था कराने को कहा है. साथ ही किसानों की फसल क्षतिपूर्ति व अन्य बाढ़ राहत पहुंचाने की बात कही. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवनारायण सिंह. आईटीसेल जिला संयोजक सुबोध कुमार, पंचायत अध्यक्ष पंकज जायसवाल, प्रशांत व मो० वजीर आलम […]

ढोलबज्जा: कदवा में, बालू घाट समीप कोसी बांध सड़क का कटाव हुआ तेज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बचाव कार्य में जुटे ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के बालू घाट समीप उफनाती कोसी नदी की तेज धाराओं ने रविवार को कोसी बांध के पक्की सड़कों को भी काटना शुरू कर दिया है. कटाव इतनी तेज है कि रविवार की रात तक बचाव कार्य नहीं हुआ तो यह भी सड़क उफनाती कोसी नदी के आगोश में सिमट जाएगी और कदवा दियारा के कासिमपुर व ठाकुर जी कचहरी टोला के बीचो-बीच होकर निकले इस पानी ने खैरपुर कदवा पंचायत के अन्य गांवों में भी बाढ़ से तबाही मचा देगी. उसी जगह बालू घाट समीप पकड़ा टोला कदवा व बुटनी घाट जाने वाली मुख्य सड़कों के ऊपर से भी पानी कोसी नदी में बह रहे हैं तो दुसरी तरब […]

नवगछिया : अधिकारियों की कागजी कार्रवाई एवं बैठक में ही उलझी हुई है बाढ़ पीड़ितों की सहायता की कार्रवाई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सड़क एवं बांध पर सिसकियां ले रही है दर्जनों गांव के हज़ारों बाढ़ पीड़ित परिवार बाढ़ पीड़ितों को अब तक न ही पॉलीथिन सीट मिला न ही सूखा राशन नवगछिया : गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद जहां अनुमंडल के दर्जनों गांव के लो बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. घर मे बाढ़ का पानी घूस जाने के बाद से हजारों परिवार सड़क एवं बांध पर अपने बाल बच्चों के साथ खाना बदोश की जिंदगी जीने को विवश हैं. पिछले एक सप्ताह से लोग बाढ़ की पीड़ा झेल रहे हैं लेकिन इसके बाद भी बाढ़ का दंश झेल रहे बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन स्तर से कोई सहयोग नहीं मिला है. बाढ़ पीड़ित परिवारों को […]

भागलपुर: आज से भेजी जाएगी फसल क्षतिपूर्ति राशि किसानों के खाते में GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: जिले के वैसे किसान जिन्हें फसलों का नुकसान झेलना पड़ा उनके खाते में शनिवार से फसल क्षतिपूर्ति की राशि भेजी जानी है। भागलपुर जिले से 51 हजार 80 किसानों ने फसलों के हुए नुकसान की जानकारी देते हुए आवेदन दिये थे। जिनके आवेदनों के सत्यापन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। सन्हौला, शाहकुंड और जगदीशपुर प्रखंड के आवेदनों के सत्यापन का कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है। प्रथम चरण में सहकारिता विभाग ने त्वरित गति से 38 हजार 708 आवेदनों की जांच पूरी करा कर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजा था। राशि मुख्यालय से ही ऑनलाइन खाते में भेजी जानी है। सन्हौला, जगदीशपुर और शाहकुंड के 11 हजार आवेदनों के सत्यापन का काम पूरा नहीं हुआ था। […]

गोपालपुर: इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय जाने वाली कई सडकों का संपर्क टूटा,जबकि गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में कमी जारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर : गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से मामली कमी देखी जा रही है.परन्तु इसके बावजूद इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ विकराल होते जा रहा है तथा लोगों के सामने आवागमन की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही है.इस्माइलपुर से लेकर जहान्वी चौक तक आधे -अधूरे तटबंध निर्माण के कारण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई गई सडकों पक पानी बहने के कारण प्रखंड मुख्यालय सहित नवगछिया अनुमंडल जाने में प्रखंडवासियों को काफी परेशानी उठानी पड रही है. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सडकों को मोटरेबुल बनाने हेतु ईंट के टुकडों को डाला जा रहा है.परन्तु गंगा नदी के रौद्र रूप के सामने यह कितना कारगर होगा .यह तो आने वाले समय में पता चलेगा.इस्माइलपुर के युवा जिला पार्षद […]

ढोलबज्जा: कदवा के भरोसा सिंह टोला में पीसीसी सड़क के नीचे से मिट्टी काट निकला बाढ़ का पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कभी भी चार गांवों का फोरलेन सड़क से आवागमन हो सकता है बाधित ढोलबज्जा: कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कदवा के भूतनाथ स्थान के समीप कोसी बांध टूटने के बाद शुक्रवार को भरोसा सिंह टोला कदवा में शिव मंदिर समीप पीसीसी ढलाई सड़क के नीचे से मिट्टी को काट कर बाढ़ का पानी पचगछिया की ओर निकलने लगा है. उसी जगह पुलिया व सड़क के नीचे से पानी पंचगछिया व भरोसा सिंह टोला के बिहार में तेजी से फैलने लगा है. जहां किसानों के सैकड़ों एकड़ में खेतों में लगे मक्का व धान की खेती डूबने लगे हैं. वही नवगछिया सीआई अंबिका प्रसाद ने भी शुक्रवार को कदवा व ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया साथ […]

बिहार: गोपालगंज में दूसरा नाव हादसा 24 घंटे के भीतर, पांच डूबे, तीन के शव बरामद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के गोपालगंज जिले में 24 घंटे के भीतर दूसरा नाव हादसा हुआ। बैकुंठपुर के परसौनी मलाही की घटना बताई जा रही है। हादसे में 5 लोग डूबे जिनमें से 3 के शव बाहर निकाले गए। वहीं 2 की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक छोटी नाव पर कुल 5 लोग सवार थे। उधर सदर प्रखंड के रामनगर नाव हादसे में डूबे 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बाढ़ग्रस्त गोपालगंज जिले में गांवों में हजारों लोग फंसेबाढ़ग्रस्त गोपालगंज जिले के कई प्रखंडों में पानी से तबाही मची हुई है। बरौली प्रखंड के देवापुर, प्यारेपुर, सिसईं, कोटवां नगर पंचायत के 21वार्ड, पचरूखिया, निलामी, हलुआड़ गांवों में हजारों लोग अब भी फंसे हुए हैं। बाढ़ के पानी से घिरे […]

नवगछिया: कोसी में उफान जारी गंगा के जल स्तर में आई कमी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कदवा एवं मदरौनी गांव में लोगो के घरों में घुसा बाढ़ का पानी नवगछिया : गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण शुरुआती दौड़ में हो अनुमंडल के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. कोसी नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण भूतनाथ बांध के टूटने के बाद कोसी नदी के बाढ़ का पानी कदवा के ठाकुर जी कचहरी टोला के दर्जनों लोगो के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जल स्तर में वृद्धि होने से गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़कों पर भी पानी चढ़ने लगा है. कोसी नदी के जल स्तर में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो बाढ़ का […]