Category Archives: गंगा

गोपालपुर: इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय जाने वाली कई सडकों का संपर्क टूटा,जबकि गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में कमी जारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर : गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से मामली कमी देखी जा रही है.परन्तु इसके बावजूद इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ विकराल होते जा रहा है तथा लोगों के सामने आवागमन की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही है.इस्माइलपुर से लेकर जहान्वी चौक तक आधे -अधूरे तटबंध निर्माण के कारण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई गई सडकों पक पानी बहने के कारण प्रखंड मुख्यालय सहित नवगछिया अनुमंडल जाने में प्रखंडवासियों को काफी परेशानी उठानी पड रही है. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सडकों को मोटरेबुल बनाने हेतु ईंट के टुकडों को डाला जा रहा है.परन्तु गंगा नदी के रौद्र रूप के सामने यह कितना कारगर होगा .यह तो आने वाले समय में पता चलेगा.इस्माइलपुर के युवा जिला पार्षद […]

ढोलबज्जा: कदवा के भरोसा सिंह टोला में पीसीसी सड़क के नीचे से मिट्टी काट निकला बाढ़ का पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कभी भी चार गांवों का फोरलेन सड़क से आवागमन हो सकता है बाधित ढोलबज्जा: कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कदवा के भूतनाथ स्थान के समीप कोसी बांध टूटने के बाद शुक्रवार को भरोसा सिंह टोला कदवा में शिव मंदिर समीप पीसीसी ढलाई सड़क के नीचे से मिट्टी को काट कर बाढ़ का पानी पचगछिया की ओर निकलने लगा है. उसी जगह पुलिया व सड़क के नीचे से पानी पंचगछिया व भरोसा सिंह टोला के बिहार में तेजी से फैलने लगा है. जहां किसानों के सैकड़ों एकड़ में खेतों में लगे मक्का व धान की खेती डूबने लगे हैं. वही नवगछिया सीआई अंबिका प्रसाद ने भी शुक्रवार को कदवा व ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया साथ […]

बिहार: गोपालगंज में दूसरा नाव हादसा 24 घंटे के भीतर, पांच डूबे, तीन के शव बरामद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के गोपालगंज जिले में 24 घंटे के भीतर दूसरा नाव हादसा हुआ। बैकुंठपुर के परसौनी मलाही की घटना बताई जा रही है। हादसे में 5 लोग डूबे जिनमें से 3 के शव बाहर निकाले गए। वहीं 2 की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक छोटी नाव पर कुल 5 लोग सवार थे। उधर सदर प्रखंड के रामनगर नाव हादसे में डूबे 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बाढ़ग्रस्त गोपालगंज जिले में गांवों में हजारों लोग फंसेबाढ़ग्रस्त गोपालगंज जिले के कई प्रखंडों में पानी से तबाही मची हुई है। बरौली प्रखंड के देवापुर, प्यारेपुर, सिसईं, कोटवां नगर पंचायत के 21वार्ड, पचरूखिया, निलामी, हलुआड़ गांवों में हजारों लोग अब भी फंसे हुए हैं। बाढ़ के पानी से घिरे […]

नवगछिया: कोसी में उफान जारी गंगा के जल स्तर में आई कमी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कदवा एवं मदरौनी गांव में लोगो के घरों में घुसा बाढ़ का पानी नवगछिया : गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण शुरुआती दौड़ में हो अनुमंडल के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. कोसी नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण भूतनाथ बांध के टूटने के बाद कोसी नदी के बाढ़ का पानी कदवा के ठाकुर जी कचहरी टोला के दर्जनों लोगो के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जल स्तर में वृद्धि होने से गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़कों पर भी पानी चढ़ने लगा है. कोसी नदी के जल स्तर में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो बाढ़ का […]

राहत! छह-छह हजार रुपये बिहार में 60 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजे गए GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बाढ़ की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया कि अबतक 60 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में छह-छह हजार सहायता राशि भेज दी गई है। गुरुवार तक और 40 हजार तथा दस अगस्त तक सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में राशि भेज दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी के दौरान 10,000 लोगों के लिए सहरसा में मेगा रिलीफ कैप बनाया गया था, जिसकी सभी जगह प्रशंसा हुयी थी। जरूरत के अनुसार राहत शिविरों की संख्या बढ़ाते रहें। समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राहत और बचाव कार्य की विस्तृत जानकारी दी। वहीं जिलाधिकारियों ने नदियों के जलस्तर की स्थिति, बाढ़ […]

गोपालपुर: इस्माइलपुर में बाढ का दायरा बढा पीएचसी की चारो ओर फैला बाढ का पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ का दायरा लगातार बढता जा रहा है.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चारो ओर बाढ का पानी फैल गया है.पीएचसी जानी मुख्य सडक पर पानी आने के कारण रास्ता बंद होने के कारण एंबुलेंस को स्पर संख्या एक के निकट तटबंध पर ही रखा जा रहा है और पैदल इस्माइलपुर थाना होकर पीएचसी जाना पड रहा है.इन्टस्तरीय उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के परिसर में भी बाढ का पानी फैल गया है. मवेशियों के साथ इस्माइलपुर प्रखंडवासी तटबंध पर झोपडी बना कर रहने को विवश हैं.परन्तु अभी तक बाढ पीडितों के लिये तटबंध पर शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है.हालाँकि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि नहीं होने से ततकाल कुछ राहत […]

नवगछिया: मंदरौनी के दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गंगा एवं कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण नवगछिया से अनुमंडल के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वर्तमान में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर को पार कर 31.64 मीटर पर बह रही है. जबकि कोसी नदी खतरे के निशान 30.48 मीटर से 64 सेंटीमीटर ऊपर 31.12 सेंटीमीटर पर बह रही है. गंगा नदी के जल स्तर में अगर और वृद्धि होती है तो बाढ़ की स्थिति और भी भयावह हो जाएगी. कोसी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद रंगरा प्रखंड के मदरौनी गांव बाढ़ की चपेट में आ गया. नदी का पानी मदरौनी गांव के दर्जनों लोगों के घरों में प्रवेश कर चुका है. बाढ़ […]

नवगछिया: पांच दिन बाद भी रिसाव रोकने में विभाग नाकाम GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विभाग के एसडीओ ने किया निरीक्षण विक्रमशिला सेतु के एप्रोच रोड पर कलबलिया धार के पास पांचवे दिन भी जारी है रिसाव नवगछिया प्रखंड के विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ की सहायक सड़क तेतरी दुर्गा स्थान जाह्नवी चौक 14 नंबर सड़क पर तेतरी कलबलिया धार के पास रिसाव पांचवे दिन भी जारी था. पांचवे दिन भी रिसाव को रोकने के लिये क्षतिग्रस्त स्थल पर मिट्टी और बालू दिया जा रहा है. इधर मंगलवार को चल रहे कार्य का जायजा पथ निर्माण विभाग के एसडीओ रविरंजन ने लिया है. उन्होंने कार्य कर रहे ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. जल्द ही पूरी तरह से काबू कर लिया जाएगा. इधर ग्रामीणों ने यह भी बताया […]