Category Archives: गंगा

नेपाल में छोड़े गए पानी से टूटा सारण तटबंध गोपालगंज में, 40 गांवों में फैला बाढ़ का पानी, पलायन शुरू GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के गोपालगंज जिले में सारण मुख्य तटबंध दो जगहों पर टूट गया है। सारण मुख्य तटबंध टूटने से पहले बरौली के सिकटिया गांव के समीप रिंग बांध टूट गया। जिससे 40 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। सारण तटबंध टूटने से देवापुर के समीप एनएच 28 पर बाढ़ का पानी बह रहा है। बाढ़ का पानी बरौली प्रखंड के गांवों को डूबते हुए सिधवलिया, बैकुंठपुर की ओर बढ़ रहा है। बाढ़ के पानी से मांझागढ़, गोपालगंज, बरौली, बैकुंठपुर, सिधवलिया प्रखंडों अलावे सीमावर्ती सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज, गोरेयाकोठी, बसंतपुर प्रखंड, सारण जिले के मशरक, इसुआपुर, तरैयां, पन्नापुर, मढ़ौरा प्रखंड बाढ़ से प्रभावित होंगे। तटबंध टूटने की सूचना मिलते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है। […]

नवगछिया के कदवा दियारा में भूतनाथ स्थान के समीप मंडरा रहा बाढ़ का खतरा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के भूतनाथ स्थान समीप, कोसी बांध को बचाने के लिए 10 दिन पहले किए गए कटाव निरोधी कार्य के बाद भी बांध पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. ठाकुर जी कचहरी टोला से सटे इस बांध के पास कोसी नदी की तेज धारा ने इतनी भयावह स्थिति पैदा कर दिए हैं कि वहां काफी तेजी से बांध का कटा हो रहा है. 10 दिन पहले हीं बोरी में मिट्टी डालकर इस बांध को बचाने के लिए मरम्मती कार्य वहां के वार्ड सदस्य पुलिस सिंह के द्वारा करवाया गया था. जहां बाढ़ का पानी बांध के ऊपर तक चढ़ गया है. शुक्रवार तक बचाव कार्य नहीं किया गया तो यह बांध टूट जाएंगे. जिससे कदवा दियारा […]

भागलपुर के मिट्टी और गंगाजल का भी श्रीराम मंदिर भूमि पूजन में होगा प्रयोग, विहिप कार्यकर्ताओं ने पार्सल भेजा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

Shree Ram Janmabhoomi Ayodhya : भूमि पूजन के लिए पूरे देश से नदियों का जल अयोध्या पहुंचेगा। इसको लेकर पूरे देश में विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद भागलपुर के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या धाम के लिए भागलपुर एवं सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा का पवित्र जल और मिट्टी डाकघर के माध्यम से भेजा गया। अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री अगस्त में रखेंगे। इसके लिए देश की सभी नदियों का जल एवं सभी जिलों के तीर्थ स्थलों की मिट्टी के साथ भूमि पूजन किया जाएगा। विहिप के विभाग मंत्री पारस शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हम सभी श्रद्धालुओं को नहीं जोड़ पाए, लेकिन विश्व […]

नवगछिया के लक्ष्मीपुर गंगा धार में स्नान करने के दौरान किशोर का पैर फिसला डूबने से मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लोहापुल के पास गंगा धार में डूबने से कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के डूमर निवासी नरेश मंडल के 16 वर्षीय पुत्र अजय कुमार मंडल की मौत हो गई है. युवक का शव स्थानीय गोताखोर के मदद से पानी से बाहर निकाल लिया गया है. शव की बरमद होने के बाद गोपालपुर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि मृतक अजय का ननिहाल लक्ष्मीपुर में है. वह अपने मामा नंदू मंडल के घर लक्ष्मीपुर आया था. मंगलवार की सुबह वह गंगा नदी की धार में स्नान करने के लिए गया हुआ था. स्नान के दौरान पत्थर से उसका पैर फिसल गया और […]

नवगछिया में गंगा के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की कमी, विभिन्न स्परों पर दवाब कायम GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की कमी होने के कारण सोमवार की शाम को इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी 31.07 मीटर पर बह रही है.जलस्तर में कमी होने के बावजूद विभिन्न स्परों पर पानी का दवाब बना हुआ है.जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सभी स्पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं और एहतियातन सभी स्परों पर बालू भरी बोरियों व बालू भरा जिओ बैग व बम्बो रोल रखा गया है. हालाँकि लगातार वर्षा होने के कारण निचले इलाकों में पानी पूरी तरह से फैल गया है.दियारा से पशुपालक अपने माल मवेशियों के साथ ऊँचे स्थानों पर आ गये हैं.कोसी नदी का पानी कलबलिया धार में सुकटिया बाजार के […]

गंगा नदी खतरे के निशान के करीब, इस्माईलपुर पर गहराया बाढ़ का संकट GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कई गांव के करीब पहुचा बाढ़ का पानी, संभावित बाढ़ को लेकर घर के सामानों को सुरक्षित करने में जुटे लोग नवगछिया : गंगा नदी के बाढ़ का संकट नवगछिया के दर्जनों गांव पर मंडराने लगा है. गंगा नदी खतरे के निशान को छूने को बेताब हैं. नदी का जल स्तर जहां खतरे के निशान 31.60 मीटर से महज 45 सेंटीमीटर नीचे 31.15 मीटर पर बह रही है। हालांकि पिछले 24 घंटे में नदी के जल स्तर में महज तीन सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है जिससे थोड़ी राहत है. नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण तटवर्ती इलाके के गांव के लोगो मे संभावित बाढ़ का भय व्याप्त हो गया है. बाढ़ कक भय सबसे अधिक […]

गंगा में डुबने से छात्र की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के बैकंठपुर गंगा दियारा में मुंशीपट्टी गंगापुर निवासी कालीचरण दास के 12 वर्षिय पुत्र रवि रंजन कुमार का गंगा नदी में डुबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.शिक्षक रविसुमन उर्फ अरुण मंडल ने बताया कि रविवार को लगभग 12 बजे परवल तोड़ने के लिए अपने परिजनों के साथ गंगा दियारा गया था.युवक मध्य विधालय कस्माबाद में आठवीं कक्षा का छात्र था.जो तीन भाई में सबसे बड़ा था. मुखिया अरविंद मंडल ने बताया कि ग्रामीण गोताखोर एवं नाविकों के सहारे शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है घटना को लेकर बिहपुर पुलिस एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी दी गई है. बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत […]