Category Archives: गंगा

नवगछिया के लक्ष्मीपुर गंगा धार में स्नान करने के दौरान किशोर का पैर फिसला डूबने से मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लोहापुल के पास गंगा धार में डूबने से कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के डूमर निवासी नरेश मंडल के 16 वर्षीय पुत्र अजय कुमार मंडल की मौत हो गई है. युवक का शव स्थानीय गोताखोर के मदद से पानी से बाहर निकाल लिया गया है. शव की बरमद होने के बाद गोपालपुर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि मृतक अजय का ननिहाल लक्ष्मीपुर में है. वह अपने मामा नंदू मंडल के घर लक्ष्मीपुर आया था. मंगलवार की सुबह वह गंगा नदी की धार में स्नान करने के लिए गया हुआ था. स्नान के दौरान पत्थर से उसका पैर फिसल गया और […]

नवगछिया में गंगा के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की कमी, विभिन्न स्परों पर दवाब कायम GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की कमी होने के कारण सोमवार की शाम को इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी 31.07 मीटर पर बह रही है.जलस्तर में कमी होने के बावजूद विभिन्न स्परों पर पानी का दवाब बना हुआ है.जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सभी स्पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं और एहतियातन सभी स्परों पर बालू भरी बोरियों व बालू भरा जिओ बैग व बम्बो रोल रखा गया है. हालाँकि लगातार वर्षा होने के कारण निचले इलाकों में पानी पूरी तरह से फैल गया है.दियारा से पशुपालक अपने माल मवेशियों के साथ ऊँचे स्थानों पर आ गये हैं.कोसी नदी का पानी कलबलिया धार में सुकटिया बाजार के […]

गंगा नदी खतरे के निशान के करीब, इस्माईलपुर पर गहराया बाढ़ का संकट GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कई गांव के करीब पहुचा बाढ़ का पानी, संभावित बाढ़ को लेकर घर के सामानों को सुरक्षित करने में जुटे लोग नवगछिया : गंगा नदी के बाढ़ का संकट नवगछिया के दर्जनों गांव पर मंडराने लगा है. गंगा नदी खतरे के निशान को छूने को बेताब हैं. नदी का जल स्तर जहां खतरे के निशान 31.60 मीटर से महज 45 सेंटीमीटर नीचे 31.15 मीटर पर बह रही है। हालांकि पिछले 24 घंटे में नदी के जल स्तर में महज तीन सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है जिससे थोड़ी राहत है. नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण तटवर्ती इलाके के गांव के लोगो मे संभावित बाढ़ का भय व्याप्त हो गया है. बाढ़ कक भय सबसे अधिक […]

गंगा में डुबने से छात्र की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के बैकंठपुर गंगा दियारा में मुंशीपट्टी गंगापुर निवासी कालीचरण दास के 12 वर्षिय पुत्र रवि रंजन कुमार का गंगा नदी में डुबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.शिक्षक रविसुमन उर्फ अरुण मंडल ने बताया कि रविवार को लगभग 12 बजे परवल तोड़ने के लिए अपने परिजनों के साथ गंगा दियारा गया था.युवक मध्य विधालय कस्माबाद में आठवीं कक्षा का छात्र था.जो तीन भाई में सबसे बड़ा था. मुखिया अरविंद मंडल ने बताया कि ग्रामीण गोताखोर एवं नाविकों के सहारे शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है घटना को लेकर बिहपुर पुलिस एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी दी गई है. बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत […]

नवगछिया के परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बना बांध ध्वस्त GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इस्माईलपुर दियरा में तेजी से फैल रहा है नदी का पानी, हजार एकड़ में लगी फसल बर्बाद फोटो भी है नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से तटवर्ती इलाके में बाढ़ संकट मंडराने लगा है. गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान 31.60 मीटर से महज 48 सेंटीमीटर नीचे 31.12 पर बह रही है. नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया बांध शुक्रवार की देर रात ध्वस्त हो गया है. बांध के ध्वस्त होने के साथ ही गंगा नदी के बाढ़ का पानी इस्माईलपुर प्रखंड के दियारा इलाके में तेजी से फैलने लगा है. बांध के ध्वस्त होने से इस्माईलपुर दियारा में […]

नवगछिया के बिहपुर स्थित गोविंदपुर गांव में कोसी दिखा रही रौद्र रूप GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के बिहपुर स्थित गोविंदपुर गांव में कोसी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ गांव में कटाव काफी तेज हो गया है। कटाव में गोविंदपुर मध्य विद्यालय का पुराना स्कूल कुछ दिन पहले ही कटाव की भेंट चढ़ चुका है। वही अब ग्रामीण अपना घर द्वार छोड़कर ऊंचे स्थानों के लिए निकल चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा यहां पर कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है 2019 से ही गांव कट रहा है। जिसकी सूचना प्रशासन और सरकार को है। अधिकारी आते हैं देख कर जाते हैं। लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। जिसके कारण गांव कटाव की भेंट चढ़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है […]

गोपालगंज जिले में पांच दिन से झोपड़ी पर बैठा था युवक, नाव देखी तो चिल्लाने लगा- मुझे भी ले चलो GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* युवक ने चिउड़ा खाकर किसी तरह पांच दिन गुजारे* मुखिया ने उसे जगरीटोला स्थित राहत शिविर में पहुंचाया गोपालगंज जिले में गंडक नदी के तटबंध के अंदर बसे गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। जान बचाने के लिए लोग सड़क, बांध और रेलवे ट्रैक जैसी ऊंची जगहों पर चले गए हैं। सदर प्रखंड के कटघरवा पंचायत के सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं। इस पंचायत का एक युवक बाढ़ के पानी में फंस गया था। वह समय रहते नहीं निकल पाया। बाद में गांव में कोई नाव नहीं आई। युवक 5 दिन से झोपड़ी की छत पर बैठा था। शुक्रवार को एक नाव दिखी तो वह बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्लाने लगा। हाथ हिलाकर कहने […]

नवगछिया के इस्माइलपुर बिंद टोली में बह रही गंगा नदी मात्र खतरे के निशान से 54 सेंटीमीटर नीचे GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से मात्र 54 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी शुक्रवार को इस्माइलपुर -बिंद टोली में 31.06 मीटर पर बह रही है.जबकि खतरे का निशान 31.60मीटर है। .हालाँकि फिलहाल सभी स्पर सुरक्षित होने का दावा जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है.परन्तु जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से विभिन्न स्परों पर काफी दवाब होने लगा है बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष इ गिरिजानंद सिंह व अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ने विभिन्न स्परों व जमीनदारी बाँध का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये। Barun Kumar Babul

नवगछिया के साधुवा गावं में नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के साधुवा गांव में नहाने के क्रम भुवनेश्वर साह के पुत्र दीपक कुमार की मौत डूब कर हो गयी. ग्रामीण गोताखोरों के सहयोग से दीपक के शव को नदी से बाहर निकाला गया है. दीपक के पिता का कहना है कि दीपक अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाने गया था. वह नाव पर चढ़कर बीच कोसी नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने लगा. इसी बीच नाव पलट जाने के कारण दीपक समेत चारों दोस्त अथाह जल में चले गए. उकसे तीन दोस्त खुद तैर कर बाहर आ गए तो दीपक अथाह जल में गुम हो गया. बाद में उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना […]