Category Archives: गंगा

Noimg

गंगा का रौद्र रूप: स्लुईस गेट टूटा, कई गांवों में तबाही और फसल बर्बाद ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: गंगा नदी के उफान से शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्लुईस गेट का फाटक ध्वस्त हो गया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। जाह्नवी चौक-लत्तीपुर सड़क के पास महादेवपुर गंगा घाट पर स्थित इस स्लुईस गेट का फाटक गंगा के बाढ़ के पानी के दबाव को सहन नहीं कर सका और टूट गया। तेज बहाव के कारण गेट के नीचे से पानी बड़ी तेजी से बहने लगा और कुछ ही देर में पूरा फाटक ध्वस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिप प्रतिनिधि विजय मंडल सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और मिट्टी के बोरे, सीमेंटेड पाइप, पेड़ों की शाखाओं का इस्तेमाल करके बचाव कार्य शुरू किया। स्लुईस गेट के टूटने से सैकड़ों एकड़ […]

Noimg

गंगा के पानी से सिंहपुर पंचायत में बाढ़ का प्रकोप, जन-जीवन अस्त-व्यस्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 3, 4, 5, और 6 में गंगा नदी का पानी घुसने से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने जानकारी दी कि बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्य विद्यालय गनौल में शनिवार की रात से सामुदायिक रसोई (कम्यूनिटी किचन) का संचालन किया जा रहा है, जहां बाढ़ पीड़ित परिवारों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आपदा मित्र गौतम कुमार ने बताया कि शहजादपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अमरी शिव मंदिर में पका हुआ भोजन तैयार कर प्रशासन को वितरित किया जाना चाहिए। बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए कई […]

Noimg

गंगा नदी के तटबंध टूटने से बाढ़ का विकराल रूप, महीने भर में दो बार आई बाढ़ पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर के बिंदटोली तटबंध के सौ से दो सौ मीटर तक टूटने से गंगा नदी के कटाव ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे गोपालपुर प्रखंड के मकनपुर पंचायत से लेकर तिनटंगा पंचायत तक के आठ गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बाढ़ से इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तटबंध के टूटने से बुद्धूचक और बिंदटोली गांव के पास बाढ़ के कारण सड़कें और घर पानी में डूब गए हैं। गंगा का जलस्तर अपने अधिकतम स्तर के कुछ ही सेंटीमीटर नीचे पहुंच चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि जलस्तर में थोड़ी भी वृद्धि होती है, तो यह 2021 के जलस्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। सैदपुर, नवगछिया और तिनटंगा […]

Noimg

भागलपुर के सबौर प्रखंड के मसाढू में कटाव का खौफनाक मंजर, ग्रामीणों में भय का माहौल, कटावरोधी कार्य महज खानापूर्ति ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के सबौर प्रखंड के मसाढू गाँव में भीषण कटाव का खौफनाक मंजर जारी है। गंगा की तेज धारा के कारण ग्रामीण सड़कें, बिजली के पोल, पेड़, और घर लगातार नदी में विलीन हो रहे हैं। करीब 100 फीट तक की ग्रामीण सड़क गंगा में समा गई है, जिससे कई घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में एक घर गंगा की धारा में बह गया, और नया आंगनबाड़ी केंद्र भी कटाव के मुहाने पर है। गाँव की जमीन लगातार कटकर गंगा में समा रही है। कुछ दिनों पहले ही गाँव का जलमीनार गंगा में समा गया था, जिससे 200 से अधिक परिवारों के बीच पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्राउंड ज़ीरो पर हालात […]

Noimg

रंगरा थाना क्षेत्र में डूबने से दो लोगों की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में रंगरा कुम्हारटोली निवासी राजु कुमार के पुत्र कुणाल कुमार की गंगा नदी में स्नान करते समय पांव फिसलने से डूबकर मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया गया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। दूसरी घटना में रंगरा चौक के चिमनी भट्ठा के पास पुलिस ने पानी से एक अज्ञात शव बरामद किया। रंगरा थानाध्यक्ष के अनुसार, संभवतः शौच के दौरान पांव फिसलने से यह व्यक्ति अधिक पानी में चला गया होगा, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर पहचान के लिए […]

Noimg

माँ ने लगाई डाँट तो गुस्से में बेटी ने दे दी जान ||GS NEWS

DESK 04 B0

बंद कमरे में दुपट्टे से लटकी मिली नाबालिग, मामला बरारी के बंगाली टोला का भागलपुर : जूठे बर्तन न धोने पर मां की फटकार से नाराज होकर एक नाबालिग बच्ची ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना भागलपुर के बरारी के बंगाली टोला की है, जहां 14 वर्षीय ज्योति कुमारी ने बंद कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। जब तक परिजनों को इस घटना का पता चला, तब तक ज्योति की मौत हो चुकी थी। ज्योति, केदार नाथ सिंह की सबसे छोटी बेटी थी, जो आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को मिली, जब वे जागे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक परिजनों ने शव को फंदे […]

Noimg

एनएच 80 का डायवर्सन गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर बह गया ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर में एनएच 80 पर स्थित डायवर्सन एक बार फिर गंगा के जलस्तर के बढ़ने से बह गया है। ह्यूम पाइप के साथ पूरा डायवर्सन टूट चुका है। सबौर के पास करीब 10 मीटर का हिस्सा बह गया, जिसके बाद सड़क पर केवल 2 फीट का हिस्सा बचा है, जिस पर लोग खतरे में डालकर पार कर रहे हैं। प्रशासन की रोक-टोक के बावजूद लोग बैरिकेड तोड़कर बाइक के साथ सड़क पार कर रहे हैं। कुछ लोगों ने आवागमन के लिए नाव का सहारा भी लेना शुरू कर दिया है। एनएच 80 का 50 फीट हिस्सा कुछ दिनों पहले भी ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद जलस्तर घटने पर यहां मरम्मत कार्य कराया गया था। यह राष्ट्रीय राजमार्ग भागलपुर को […]

Noimg

नवगछिया में NDRF के बोट से पानी में गिरे मुख्य अभियंता, बाल- बाल बचे ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर बिंद टोली बांध पर कार्य करवा रहे कटिहार बाढ़ प्रमंडल नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता अनवर जमील गंगा नदी में डूबने से बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, मुख्य अभियंता अनवर जमील गोपालपुर बिंद टोली बांध के स्पर संख्या 9 में हुए कटाव की सूचना मिलने पर बोट से स्थलीय जांच करने जा रहे थे। इसी दौरान वह बोट से गिर गए। रिंग बांध ध्वस्त होने से बढ़ी मुश्किलेंभागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर में रिंग बांध ध्वस्त होने से मुश्किलें बढ़ रही है. पिछले कई दिनों से यहां बाढ़ के जैसी स्थिति बनी हुई है. यहां पहले ही स्पर आठ ध्वस्त हो चुका है. स्पर 9 धंसने की खबर भी सामने आ रही […]

Noimg

गंगा प्रसाद धार में वृद्ध की गंगा के पानी में डूबने से मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव के समीप गंगा प्रसाद धार में एक दर्दनाक हादसे में लतरा गांव निवासी 70 वर्षीय महेश्वरी यादव की डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है जब महेश्वरी यादव अपने भैंस को चारा के लिए गंगा प्रसाद धार की ओर ले जा रहे थे। भैंस की पूंछ पकड़कर पानी पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अचानक पूंछ से हाथ छूट जाने के कारण वे गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उन्हें नहीं खोज पाए। इसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया, और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शाम को उनका शव बाहर निकाला। गोपालपुर पुलिस ने […]

Noimg

गंगा के रौद्र से ध्वस्त हुए एनएच 80 का कराया जा रहा है मरम्मत, अभी भी बड़े वाहनों का आवागमन बाधित ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: गंगा के रौद्र रूप से ध्वस्त हुए एनएच 80 के हिस्से की मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है। ह्यूम पाइप डालकर पानी का निकास किया जा रहा है और उसके ऊपर डाम्बर और ईंट बिछाकर सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। हालांकि, एनएच 80 के किनारे का कटाव बढ़ता जा रहा है, जिससे करीब 150 मीटर तक किनारा कट चुका है। 10 दिन पहले एनएच 80 का एक हिस्सा गंगा के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया था, जिसके कारण भागलपुर और झारखंड के बीच का संपर्क टूट गया था। फिलहाल मरम्मत कार्य के बाद केवल छोटे वाहनों का आवागमन संभव हो पाया है, जबकि बड़े वाहनों का परिचालन अभी भी बाधित है। हर साल गंगा का […]