Category Archives: गंगा

Noimg

बाढ़ और कड़ी धूप: प्रकृति के दोहरे प्रकोप से पीड़ितों का हाल बेहाल ||GS NEWS

DESK 04 B0

हजारों की आबादी बेघर, सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन नवगछिया के गोपालपुर के बिंद टोली और बुद्धू चक गांव में बाढ़ और कटाव की विनाशकारी स्थिति ने तबाही मचा दी है। लगातार दूसरे दिन भी यहां के लोग भय और चिंता में जी रहे हैं। गंगा नदी के किनारे बसे इन इलाकों में कटाव की तीव्रता ने सैकड़ों घरों को निगल लिया है, और लोग अपने उजड़े आशियानों को देखकर शोक में डूबे हुए हैं। बाढ़ पीड़ितों के अनुसार, वे पूरी तरह से बेघर हो चुके हैं। उनका कहना है कि अब वे तटबंध पर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन वहां भी हालात बहुत खराब हैं। परिवार के साथ सबसे बड़ी समस्या उनके मवेशियों की है, […]

Noimg

बांध टूटने के बाद जिलाधिकारी लगातार बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का ले रहे हैं जायजा ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर बिंद टोली रिंग बांध ध्वस्त होने के बाद जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की दर्जन भर टीमों को राहत और बचाव कार्यों में लगा दिया है। बाढ़ग्रस्त गांवों को पूरी तरह से खाली कराया जा रहा है, वहीं बांध पर बसे लोगों को जल्द से जल्द क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने आज रात तक बांध को पूरी तरह खाली करवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एसडीआरएफ की बोट से प्रभावित क्षेत्रों और बांध की स्थिति का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बांध पर पुनर्स्थापना कार्य […]

Noimg

गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर से इस्माइलपुर प्रखंड में तटबंध टूटा, बुद्धू चक गांव के लोगों को निकाला सुरक्षित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : गंगा नदी में अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण इस्माइलपुर प्रखंड के कुछ स्थानों, विशेषकर बिंध टोली स्थित स्पार्न नंबर 8 और 9 पर तटबंध को गंगा का पानी पार कर गया है। इस घटना के कारण बुद्धू चक गांव के ग्रामीण बाढ़ के पानी में फंस गए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए बुद्धू चक के निवासियों को बाहर निकाला और उन्हें बाढ़ राहत आश्रय स्थल पर पहुंचाया। राहत आश्रय स्थल पर लोगों के लिए सामुदायिक भोजन, शौचालय, पेयजल, प्रकाश, चिकित्सा सुविधाएं, और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पशुओं के लिए भी विशेष शरण स्थली बनाई गई है, जहां उनके लिए चारा की व्यवस्था सुनिश्चित […]

Noimg

सुरक्षा का नहीं, लूट का बांध है इस्माइलपुर बिंद टोली बांध ||GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर गोपालपुर का लाईफ लाईन बिंद टोली बांध पर मंगलवार की सुबह गंगा की पानी की दबाव को झेल नहीं पाया कराया गया कटाव निरोधी कार्य ताश के पत्तों की तरह बिखर गया भागलपुर जिला के नवगाछिया अनुमंडल अन्तर्गत गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर बिनटोली में करोड़ों रुपए की लागत से बने बाँध आज धवस्त हो गया. बाँध के कटाव होने से क्षेत्र में जनजीवन अस्थ व्यस्त हो गया है. इसमें किसान से लेकर के दर्जनों गांव इससे प्रभावित होंगे. किसान की फसल की क्षती के साथ-साथ जानवर से लेकर के मनुष्य की जनजीवन प्रभावित होंगे. वहीं बताया जता है की यह बाँध करोड़ों रूपया की लगत से बनाया गया था. लेकिन विभाग की उदासिनता के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ […]

Noimg

बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना के मेघल टोला में भैस चराने के दौरान पांव फिसलने से बाढ़ के पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. मृतक मेघल टोला का संतीत कुमार (22) है. वह भैंस चराने गया था. पांव फिसलने के कारण गंगा नदी के बाढ़ के पानी में चला गया, जिससे डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही युवा जदयू नेता अशीष मंडल, जिप विपिन मंडल, हुलो मंडल, संजय मंडल मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना एनडीआरएफ की टीम को दी. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर शव को निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को […]

Noimg

बाढ़ से जूझ रहे लोगों का संघर्ष, नवगछिया प्रशासन ने बाढ़ के अस्तित्व से किया इनकार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: एक तरफ नवगछिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग जीवन बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासन बाढ़ के अस्तित्व से ही इनकार कर रहा है। नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के अनुसार, नवगछिया में कहीं भी बाढ़ की स्थिति नहीं है, बल्कि सिर्फ निचले इलाकों में पानी भर गया है। उनके मुताबिक, किसी भी घर में बाढ़ का पानी प्रवेश नहीं किया है, और यह समस्या केवल निचले हिस्सों तक सीमित है। हालांकि, सधुआ और सहोड़ा गांव के हालात प्रशासन के दावों के विपरीत दिखाई देते हैं। सधुआ गांव में बाढ़ का पानी एक हजार से अधिक घरों में प्रवेश कर चुका है, जिससे गांव के लोग अपने जीवन को बचाने के लिए संघर्ष कर […]

Noimg

भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए मिथिलांचल से पहुंचे भक्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: सावन का महीना न केवल भोलेनाथ के भक्तों के लिए खास होता है, बल्कि मिथिलांचल के लोगों के लिए भी अत्यंत प्रिय है, क्योंकि मिथिलांचल को भगवान भोलेनाथ का ससुराल माना जाता है। हर साल सावन के महीने में मिथिलांचल से बड़ी संख्या में शिव भक्त सुल्तानगंज पहुंचते हैं, जहां वे विशेष विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गंगा जल भरते हैं और फिर कच्ची कांवरिया पथ के रास्ते से देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं। इस वर्ष भी मिथिलांचल से लगभग 500 शिव भक्तों की एक टोली सुल्तानगंज पहुंची है। यह भक्तों की टोली अपने धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ अन्य कांवरियों की सेवा करते हुए देवघर तक की यात्रा करती है। मिथिलांचल के भक्तों […]

Noimg

गंगा का जल स्तर बढ़ने से कल्याणपुर मोतीचक दियारा जलमग्न, ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज क्षेत्र में गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इसके परिणामस्वरूप सुलतानगंज प्रखंड के कल्याणपुर मोतीचक दियरा बाढ़ की चपेट में आ गया है। इस बाढ़ ने कई घरों, खेतों और आने-जाने के रास्तों को जलमग्न कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों, जैसे विनोद मंडल, गौतम कुमार, और सविता देवी ने बताया कि पिछले चार से पांच दिनों से गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण पूरा कल्याणपुर मोतीचक दियरा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो गया है। कई घरों और एकड़ भर खेतों में पानी भर गया है, और मुख्य मार्गों पर भी पानी आ जाने […]

Noimg

गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जिला प्रशासन ने बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा घाटों पर की बेरीकेडिंग ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर : गंगा ने भागलपुर में विकराल रूप धारण कर लिया है। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। बीते 36 घंटे में गंगा के जलस्तर में 30 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। जलस्तर में हो रही इस लगातार वृद्धि के कारण अजगैबीनाथ धाम घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। ऐसे में भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं को बेरीकेडिंग के अंदर स्नान करने की सलाह दी जा रही है। सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ के साथ-साथ स्थानीय नाविक और गोताखोर को 24 घंटे तैनात किया गया है। हालांकि, गंगा अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। DESK 04 B

Noimg

गनौल में डूबे वृद्ध का शव जहाज घाट से बरामद || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के गनौल गंगा घाट पर विगत रविवार की संध्या गंगा नदी पार करने के दौरान डूबे व्यक्ति का शव सोमवार की सुबह करीब आठ बजे लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर आपदा मित्र एवं गोताखोरों के सहयोग से नारायणपुर गंगा जहाज घाट से बरामद किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आपदा मित्र नाव पर सवार हो बैरिकेडिंग के पास घूम रहे थे तभी घाट पर मौजूद लोगों ने बहते हुए शव को देखकर शोर मचाया। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतक नारायणपुर निवासी बालदेव यादव उम्र 75 वर्ष बताया गया। मृतक रविवार की संध्या गनौल गंगा घाट से तैरकर दियारा से गनौल गांव आ रहे थे। तभी गंगा नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही […]