Category Archives: गंगा

Noimg

मधुरापुर जहाज घाट पर प्रशासन ने की कड़ी निगरानी, भीड़ को नियंत्रित करने में सफल || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर : सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासनिक पदाधिकारी और दंडाधिकारी पूरी टीम के साथ घाट पर मौजूद थे, जहां बैरिकेडिंग और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। रात के समय कुछ नवयुवक बैरिकेडिंग पार कर स्नान करने लगे, जिसे देख अन्य लोग भी बैरिकेडिंग के पार जाने लगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मना करने के बावजूद भीड़ नियंत्रित नहीं होने पर उन्हें पानी में घुसकर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। बैरिकेडिंग पार करने वालों को लगातार गश्ती कर रहे कर्मियों द्वारा सावधान किया जा रहा था। कुछ नवयुवकों ने बैरिकेडिंग का एक हिस्सा उखाड़ दिया, जिससे भीड़ को नियंत्रित […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर डूबे किशोर का शव दूसरे दिन भी नही हुआ बरामद, तलाश जारी || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। ख़रीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट पर विगत रविवार की दोपहर स्नान करने के दौरान गंगा में डूबे ख़रीक के अठनिया गांव निवासी पीतांबर राय के इकलौते पुत्र आनंद कुमार उम्र 14 वर्ष का शव घटना के दूसरे दिन भी बरामद नही हो सका। एसडीआरएफ की टीम आपदा मित्र व गोताखोरों की मदद से शव तलाशने में जुटे हैं। इधर घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। परीजन दहाड़ मारकर रोते हैं। परीजन ने बताया कि आनंद चार दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था। पांव फिसल जाने से वह गहरे पानी मे चला गया। मृतक एक भाई बहन में बड़ा सातवीं कक्षा का छात्र था। मौके पर राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल, पूर्व जीप सदस्य […]

Noimg

स्नान करने के दौरान महादेवपुर घाट पर चौदह वर्षीय किशोर डूबा || GS NEWS

AMBA0

शव की तलाश जारी नवगछिया। खरीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत के महादेवपुर गंगा घाट पर रविवार की दोपहर करीब पौने दो बजे स्नान करने के दौरान एक किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मृतक ख़रीक थाना क्षेत्र के अठनिया निवासी पीतांबर राय के ईकलौता पुत्र आनंद कुमार 14 वर्ष की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार दलबल के साथ महादेवपुर घाट पहुंचे और ख़रीक अंचलाधिकारी के साथ एसडीआरएफ के सहयोग से शव की खोजबीन शुरू की। इधर घटना की सूचना घरवालों को मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। घरवाले दहाड़ मारकर रोने लगे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशोर अपने चार दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने महादेवपुर घाट […]

Noimg

सावन की दूसरी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालु डाक बम अगुवानी रवाना

AMBA0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजमान बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव को जल अर्पित करने रविवार को‌ बोलबम का जयकारा लगाते ट्रेन एवं बस से डाकबम, बाइक बम एवं साधारण बम अगुवानी गंगा घाट (सुल्तानगंज) रवाना हुए। वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष बिमल शर्मा ने बताया कि देर शाम तक डाकबम अगुवानी गंगा घाट पहुंचते रहे। वहीं रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर पहुंचकर मेले का जायजा लिया एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। AMBA

Noimg

एसडीपीओ नवगछिया ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: अनुमंडल क्षेत्र के मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट, नवटोलिया काली मंदिर, चकरामी/बलाहा गंगाघाट का निरीक्षण एसडीपीओ नवगछिया ओमप्रकाश ने भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के साथ किया। निरीक्षण के दौरान इन्होंने घाट पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने जहाज घाट के पीपल पेड़ के स्नान स्थल पर लाइट लगवाने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया। साथ ही, उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे बैरिकेडिंग के अंदर से ही स्नान करें और दूसरों को भी इसी के अंदर से स्नान करने के लिए प्रेरित करें। एसडीपीओ ने रात्रि में खुद जहाज घाट में कैंप करने की बात कही। इससे पूर्व, एसडीओ उत्तम कुमार, सीओ विशाल अग्रवाल, प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार […]

Noimg

नमामि गंगे और भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून ने मनाया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: नमामि गंगे एवम भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के जलज परियोजना अंतर्गत विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में नवगछिया के महादेवपुर घाट में जन जागरूकता अभियान सह घाट पर हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम जनों को गंगा नदी की जैव विविधता, इसमें रहने वाले जीव जैसे डॉल्फिन, घड़ियाल, कछुआ, मगरमच्छ, ऊदबिलाव आदि के बारे में बताया गया तथा उनके पर्यावरण में महत्व को भी समझाया गया। जलज परियोजना जिसका थीम “अर्थ गंगा” को साकार करने के लिए नदी और लोगों को जोड़ना है, को विस्तार से बताया गया। लोगों से अपील की गई कि वे गंगा नदी में कूड़ा कचरा, प्लास्टिक आदि न डालें क्योंकि इससे जलीय जीवों की मृत्यु हो जाती है और […]

Noimg

गंगा में डुबकी बैरिकेटिंग के अंदर, काहे की जान छे त जहान छे – विधायक प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: बीते रविवार और सोमवार को नवगछिया अनुमंडल के तीन प्रमुख घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से कुल 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर 18 से 22 साल के युवक थे। इस दुखद घटना के बाद गोपालपुर विधानसभा के विधायक उम्मीदवार और नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने काँवरियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपील जारी की है। डब्लू यादव ने कहा, “गंगा में स्नान करते समय बैरिकेटिंग के अंदर ही रहें। पिछले रविवार की रात हुई बड़ी दुर्घटना से सभी को सबक लेना चाहिए। इस घटना में चार परिवारों का चिराग बुझ गया था। गंगा में स्नान करते समय सुरक्षा का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। बैरिकेटिंग के अंदर ही […]

Noimg

कांवर में बसाहा बैल व बाबा भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित कर हावड़ा के दर्जनों कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से बैधनाथ धाम के लिए रवाना || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर, सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में हजारों कांवरिया बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों के साथ अजगैवीनाथ धाम से बैधनाथ धाम के लिए पैदल और वाहनों से रवाना हुए। हावड़ा के दर्जनों कांवरियों ने बसाहा बैल पर सवार भगवान बाबा भोलेनाथ की प्रतिमा को कांवर में सजाकर अजगैवीनाथ धाम से बाबा भोलेनाथ के दरबार बैधनाथ धाम के लिए रवाना किया। हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा। हावड़ा के कांवरियों ने बताया कि बाबा भोलेनाथ उनकी सारी मुरादें पूरी करते हैं। इसलिए वे हर वर्ष बाबा भोलेनाथ को कांवर में सजाकर अजगैवीनाथ धाम से बैधनाथ धाम तक पैदल यात्रा करते हैं। इस दौरान दर्जनों कांवरिया मौजूद थे, जो अपनी आस्था और श्रद्धा से […]

Noimg

एक क्विंटल 40 किलो का विशाल हनुमान कांवर के साथ कांवरिया हुए रवाना || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में अभी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला चल रहा है। सावन माह के चौथे दिन भी लाखों कांवरिया भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में जल भर कर बैजनाथ धाम देवघर के लिए पैदल और वाहन से बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुए। आज के कांवरियों का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा विशाल हनुमान कांवर। हावड़ा के दर्जनों कांवरियों का जत्था एक क्विंटल 40 किलो का विशाल हनुमान कांवर लिए बोल बम के जयकारों के साथ अजगैबीनाथ धाम से बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। हावड़ा के बम का कहना है कि बाबा भोलेनाथ हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, इसलिए हर वर्ष विभिन्न तरह के आकर्षक कांवर लेकर हम भोलेनाथ को मनाने जाते हैं। […]

Noimg

श्रावणी मेला को लेकर महापौर, उप महापौर और नगर आयुक्त ने बरारी स्थित गंगा घाट का किया निरीक्षण || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर नगर निगम की मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त ने भागलपुर के बरारी स्थित घाट का निरीक्षण किया। सावन माह में नगर निगम की ओर से शहर के बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट और एसएम कॉलेज घाट रोड की नियमित सफाई कराई जा रही है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर निगम की ओर से नदी में बांस-बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग भी किया गया है गंगा स्नान करने वाली महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम भी बनाया गया है रात में रोशनी के लिए भी नगर निगम ने गंगा किनारे पर्याप्त इंतजाम किए हैं जिसको लेकर नगर निगम के मेयर डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त सहित निगम कर्मी भागलपुर के […]