July 23, 2024
महादेवपुर गंगा घाट पर मधेपुरा पुरैनी बाजार का युवक डूबा, लापता || GS NEWS
AMBAनवगछिया : सावन की पहली सोमवारी पर नवगछिया के महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान मधेपुरा जिला के पुरैनी बाजार निवासी 20 वर्षीय कुंदन कुमार डूब गये. एनडीआरफ की टीम द्वारा लगातार उसकी खोज की जा रही है. अभी तक पता नहीं चल सका है. बताया गया कि पांच बाइक पर 10 दोस्त आये थे. सभी महादेवपुर घाट से जल लेकर मधेपुरा के बाबा सिंहेश्वर को जल चढ़ाते. इसी दौरान नहाने के क्रम में कुंदन कुमार गहरे पानी में चला गया और डूब गया. परिवार वालों को फोन कर दिया गया है. लापता कुंदन तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. उसके पिता ओम प्रकाश साह की पूर्व में ही मौत हो गई है. कुंदन मजदूरी कर और […]