Category Archives: गोपालपुर

Noimg

मध्य विद्यालय नवटोलिया में ग्रामीणों ने किया तालाबंदी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुरमध्य विद्यालय नवटोलिया में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की जमीन खरीदने हेतु तीन लाख पचास हजार रुपये गवन करने के आरोप में तालाबंदी कर इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया। विद्यालय के शिक्षकों ने बीआरसी गोपालपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त राशि के लिये फरवरी महीने में ग्रामीणों व प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार राम के बीच लिखित समझौता हुआ था। समझौते के अनुसार बैशाख पूर्णिमा को प्रधानाध्यापक को एकमुश्त राशि विद्यालय की जमीन खरीदने हेतु भुगतान करना था लेकिन प्रधानाध्यापक भुगतान करने से इंकार कर गये। अतएव ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह विद्यालय के कार्यालय में ताला जड दिया और शिक्षक-शिक्षिकाएं बाहर खडे देखे गये। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार […]

Noimg

विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष : ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर धरहरा में बेटी के जन्म पर फलदार पौधे लगाने की अनोखी परंपरा से पूरा गांव है हरा भरा नवगछिया : मानव अपनी सुख सुविधाओं के लिए वृक्ष को काट रहे हैं। इसका प्रतिकूल असर भी मानव पे दिख रहा है। इस वर्ष में गर्मी और लू से राजभर में कितने की जान भी गई है। कई बीमार भी पड़ गए हैं। वहीं दूसरी ओर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत धरहरा गाँव एक बेटी के जन्म लेने पर फलदार वृक्ष लगाने को लेकर एक मिसाल बना चुकी है। यही कारण है कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धरहरा गाँव पर्यावरण दिवस पर 3 बार आकर बेटी के नाम पर फलदार वृक्ष भी लगाए हैं । पहला पौधा 2010 […]

Noimg

गोपालपुर प्रखंड ई किसान भवन में खरीफ महोत्सव का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के ई किसान भवन परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नवगछिया, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, और प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. शंभु प्रसाद (शस्य विभाग), डॉ. प्रिया भार्गव (पौधा रोग), और डॉ. ममता कुमारी (केभीके) ने खरीफ फसल से संबंधित तकनीकी परेशानियों, कीट व्याधि, रोगों से बचाव, और उद्यानिक फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और अनुदानित दर पर संकर मक्का बीज की खेती […]

Noimg

एसडीओ ने गोपालपुर प्रखंड सभागार में की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने गोपालपुर प्रखंड सभागार में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में प्रखंड के सभी कर्मियों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। बैठक के दौरान एसडीओ ने पंचायत स्तर के सभी कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपने काम में रुचि लें और जो भी कार्य पेंडिंग हैं, उन्हें आपस में समन्वय बनाकर शीघ्र निपटाएं। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस मौके पर गोपालपुर के बीडीओ निशांत कुमार सहित अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य प्रखंड में कार्य की प्रगति और उसकी गुणवत्ता को सुनिश्चित करना था। DESK 04 B

Noimg

गोदाम की तरह हो रहा है कक्षा संचालन ||GS NEWS

DESK 04 B0

आठ कक्षाएं पांच कमरे में होता है संचालित, बरामदे पर संचालित तीन कक्षाएं हाल मध्य विद्यालय हरनाथचक गोपालपुर का नवगछिया। 300 छात्रों को पढ़ने के लिए भले ही शिक्षा विभाग ने 12 शिक्षक की नियुक्ति गोपालपुर प्रखंड के हरनाथचक मध्य विद्यालय में कर दिया हो लेकिन यहां पर पठन-पाठन की व्यवस्था ठीक से नहीं संचालित होता है। बता दें कि कम क्षेत्रफल में फैले इस विद्यालय में मात्र पांच वर्ग कक्ष है जिसमें कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है। कक्षा द्वितीय तृतीय एवं छठी की पढ़ाई बरामदे पर एक साथ किया जाता है।कार्यालय में गोदाम के साथ साथ पहली कक्षा की पढ़ाई होती है। विद्यालय की स्थिति ऐसी है कि कक्षा में सही तरह से रोशनी भी छात्रों को […]

Noimg

लोहे के रॉड से मारकर युवक का सर फोड़ा, थाने में दिया आवेदन || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर थाना के मकंदपुर चौक पर हुई मारपीट की घटना नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र सिंधिया मकन्दपुर निवासी श्वेत कमल को जान करने के नियत से धार धार हथियार, लोहा के रड एवं ईट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया . घायल युवक का गोपालपुर पीएससी में इलाज किया गया । इस संबंध में घायल श्वेत कमल द्वारा गोपालपुर थाना में प्राथमिक के लिए आवेदन दिया गया है । आवेदन में उसने बताया है कि शनिवार की दोपहर में राजा कुमार पिता संतोष कुमार चौधरी , प्रदुमन चौधरी पिता महेश्वरी चौधरी, धनराज कुमार चौधरी पिता महेश्वरी चौधरी, संजय कुमार उर्फ संतोष चौधरी पिता माहेश्वरी चौधरी, अर्चना चौधरी पति धनराज चौधरी, रेखा देवी पति संतोष कुमार […]

Noimg

विधायक गोपाल मंडल का बयान गोपालपुर में रहेगा सिर्फ गोपाल मंडल, सठिया गया है ||GS NEWS

DESK 04 B0

बूलो एक जिंदा लाश है … हम हैं राजनीतिक ज्योतिषी …कितनों को मैंने बनाया सांसद भागलपुर : गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने खुद को बताया राजनीतिक ज्योतिषी,कहा हमको पता है क्या होगा .?? राजद से जदयू में शामिल हुए भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को विधानसभा में गोपालपुर से टिकट मिलने की बात पूछने पर तिलमिला गए गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल का गोपालपुर में सिर्फ गोपाल मंडल का ही रजिस्टर्ड टिकट है हम ही लड़ेंगे .बुलो मंडल सठिया गए हैं . राजद से जदयू में आने के बाद वह डेड पड़ गए हैं उनका वैल्यू घट गया है. वे चुनाव प्रचार के दौरान कहीं जाने पर लोग कुर्सी नहीं देते थे । […]

एसबीसी हाई स्कूल लत्तीपाकर धरहरा में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार की नही हुई जांच ||GS NEWS

DESK 04 B0

विद्यालय की संपत्ति व जमीन का वर्षों से उपभोग करने वाले शिक्षक ऊपर तक मैनेज होने की बात कहकर दे रहे तांव पंद्रह वर्षों से खेतिहर जमीन पर फसल उपजाकर हो रहे मालामाल नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के धरहरा पंचायत स्थित एसबीसी उच्च विद्यालय लत्तीपाकर में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार की जांच अबतक नही हुआ। ज्ञात हो कि एसबीसी उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा की संपत्ति व कई एकड़ जमीन पर करीब पंद्रह वर्षों से विद्यालय के एक शिक्षक व आदेशपाल हक लगाकर उपभोग कर रहे हैं। इसका खुलासा वहां के कुछ ग्रामीणों ने पत्रकारों के समक्ष करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार व भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से विद्यालय की जांच करने के साथ ही विद्यालय की जमीन व […]

भ्रष्टाचार की जाल में जकड़ा है गोपालपुर प्रखंड का एसबीसी हाई स्कूल लत्तीपाकर धरहरा || GS NEWS

Manjusha Mishra0

पंद्रह वर्षों से विद्यालय की खेतिहर जमीन पर उपजे फसल को बेचकर आदेशपाल व प्रधानाचार्य हो रहे मालामाल विद्यालय प्रधानाचार्य, आदेशपाल व एक शिक्षक के संरक्षण में चल रहा है गोरखधंधा अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं करेंगे विद्यालय की जांच नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के बड़ी मकंदपुर पंचायत स्थित एसबीसी उच्च विद्यालय लत्तीपाकर भ्रष्टाचार की जाल में जकड़ा हुआ है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सहित आदेशपाल व अन्य शिक्षक मिलकर पंद्रह वर्षों से विद्यालय की जमीन से व्यक्तिगत लाभ ले रहे हैं। इससे विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। इस विद्यालय में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि वर्षों से यह सब चल रहा है और विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नही है। बता दें कि […]