Category Archives: गोपालपुर

भागलपुर: कोरोना काल में जारी किए स्‍कूलों ने निर्देश, ऑनलाइन परीक्षा देंगे बच्चे, फीस के लिए दबाव नहीं GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: ऑनलाइन परीक्षा सभी बच्चे देंगे, किसी तरह का उनपर या अभिभावकों पर फीस को लेकर दबाव है। इस सत्र के लिए होने वाले ऑनलाइन परीक्षा का शिड्यूल जारी नहीं किया गया है। इसका लिंक बच्चों और अभिभावकों के मोबाइल पर भेज दिए जाएंगे। फीस और अन्य शुल्क को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। सेंट टेरेसा स्कूल की प्राचार्या सिस्टर तेरेसा ने बच्चों के अभिभावकों से साथ देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधक की ओर से फीस को लेकर कोई मैसेज नहीं गया है। लॉकडाउन के शुरुआत से ही ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। लॉकडाउन में जो बच्चे फीस जमा नहीं किए हैं उन्हें ऑनलाइन परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा, यह सूचना गलत और भ्रामक […]

भागलपुर: बोले मंत्री- रास्ता साफ विक्रमशिला के समानांतर पुल निर्माण का, शीघ्र होगा टेंडर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: विक्रमशिला सेतु के बगल में बनने जा रहे समानांतर पुल की रूपरेखा (अलाइमेंट) को मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई है। तीन दिनों के भीतर टेंडर जारी कर दिया जाएगा। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने जदयू के वर्चुअल संवाद में दी। हालांकि, पुल के निर्माण में दो हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार की योजना 2024 तक निर्माण पूरा करने की है। 19 साल पूरा कर चुका विक्रमशिला सेतु की भी अच्छी स्थिति नहीं है। इस पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। बीते वर्ष 23 अक्टूबर को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के उच्चाधिकारियों की टीम ने समानांतर पुल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था। बरारी श्मशान घाट की ओर नए पुल निर्माण में कम भूमि […]

बिहार के 15 स्टेशनों पर 300 कोविड कोच 1.25 करोड़ खर्च कर बनाये, नहीं हुआ किसी का इस्तेमाल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रेलवे की ओर से एक करोड़ 20 लाख रुपये खर्च कर यात्री बोगियों को कोरोना मरीजों के लिए विशेष कोविड केयर कोच बनाये गए हैं। इनमें मरीजों के इलाज से जुड़ी सभी व्यवस्था तैयार है। वहीं रेलवे की ओर से पटना जंक्शन समेत राज्यभर के 15 बड़े स्टेशनों पर कोविड केयर कोच पूरी तरीके से इलाज के तैयार खड़े हैं। राज्य सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन तथा रेलवे के बीच समन्वय नहीं बन पाने के कारण अब तक इन कोच में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू नहीं हो सका है। ऐसा तब है जब रेलवे की ओर से एक यात्री बोगी को कोविड कोच में बदलने के लिए करीब 38 हजार रुपए खर्च किये गए हैं। यानी राज्य भर में […]

राहत! छह-छह हजार रुपये बिहार में 60 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजे गए GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बाढ़ की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया कि अबतक 60 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में छह-छह हजार सहायता राशि भेज दी गई है। गुरुवार तक और 40 हजार तथा दस अगस्त तक सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में राशि भेज दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी के दौरान 10,000 लोगों के लिए सहरसा में मेगा रिलीफ कैप बनाया गया था, जिसकी सभी जगह प्रशंसा हुयी थी। जरूरत के अनुसार राहत शिविरों की संख्या बढ़ाते रहें। समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राहत और बचाव कार्य की विस्तृत जानकारी दी। वहीं जिलाधिकारियों ने नदियों के जलस्तर की स्थिति, बाढ़ […]

नवगछिया में कोरोना से वृद्ध की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया शहीद टोला चैती दुर्गा स्थान परिसर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध की मौत कोरोना से हो गयी है. जानकारी मिली है कि उन्हें विगत पांच दिनों से हल्की फुल्की सर्दी खांसी की शिकायत थी लेकिन मंगलवार को देर रात अचानक उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी. आनन फानन में परिजनों द्वारा वृद्ध को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृत्यु के बाद परिजन शव को लेकर घर आ गये. फिर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल प्रशासन द्वारा वृद्ध का कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया गया. टेकनिशियन जमशेद के नेतृत्व में एक दल को मृतक के घर पर भेजा गया. घर पहुंच कर जब वृद्ध का टेस्ट किया गया तो रिर्पोट पॉजटिव आया. […]

गोपालपुर: परवेज जमाल को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर खुशी व्यक्त GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्त्व द्वारा परवेज जमाल को भागलपुर जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ,नवगछिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह ,गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक ,महिला प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शीला देवी निषाद आदि ने शीर्ष नेतृत्त्व के निर्णय की सराहना कर कहा कि श्री जमाल के नेतृत्त्व में पार्टी भागलपुर जिले में आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. Barun Kumar Babul