Category Archives: गोपालपुर

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पटना एम्स में हड़ताल पर गए नर्सिंग स्टॉफ GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस बीच गुरुवार को पटना एम्स में संविदा पर तैनात नर्सिंग स्टॉफ हड़ताल पर चले गएं। संविदा पर तैनात नर्सिंग स्टॉफ अपनी नौकरी स्थाई करने की मांग कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने वहां पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी है। गेट पर आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है ताकि बाहरी लोग अनावश्यक रूप से एम्स में नहीं कर पाएं। एम्स में पांच लोगों ने प्लाज्मा दान कियाकोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान बचाने के लिए एम्स पटना में पांच लोगों ने प्लाज्मा दान किया। इनमें से तीन लोग पटना कमिश्नर के प्रोत्साहन से जबकि दो लोग स्वयं […]

खरीक लोकमानपुर में बाढ़ आने से बिजली का खंभा नदी में समाया GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक :लोकमानपुर में कोसी नदी में आयी बाढ़ से बुधवार को बिजली का खंभा और तार ध्वस्त हो जाने से लोकमानपुर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी. विद्युत आपूर्ति ठप होने से पूरे लोकमानपुर में अंधेरा छा गया आम लोगों का संपर्क रिश्तेदारों से टूट गया लोगों का मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहा है ऐसी स्थिति में लोग गांव से सूचनाएं बाहर नहीं भेज पा रहे हैं.11 केवी का तार और खंभा धराशाई होकर बाढ़ के पानी में समा गया. पानी में तार गिर जाने से करंट प्रवाहित हो गया है. नाव पर सवार होकर गिरे बिजली के खंभे के तार के नीचे से नाव लेकर गुजरने में आम लोगों को खतरों से जूझ कर जाना पड़ […]

कोसी नदी में डूबने से वार्ड सदस्य के पति की गई जान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान पूर्वी पंचायत के बिंदटोली गांव समीप, कोसी नदी में आई बाढ़ के पानी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 14 के वार्ड सदस्या शांति देवी के पति घोल्टी शर्मा (50) बताए जा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि- घोलटी का भैंस कोसी नदी के पार जयरामपुर की तरफ चले गए थे. जिसे लाने के लिए घोलटी जा रहा था. इसी बीच पैर फिसलने से वह कोसी नदी के अथाह पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते हैं ग्रामीणों ने घोलटी को कोसी नदी से बाहर निकाला और आनन-फानन में चौसा अस्पताल ले गए. जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने […]

नवगछिया पुलिस जिले में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान 116 लोगों को किया जुर्माना GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : नवगछिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वालों प्रशासन पूरी तरह सख्त हों गई है. बुधवार को एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गहन मास्क चेकिंग अभियान एवं वाहनों की जांच किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान में 116 लोगो को बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करते पकड़े जाने पर सभी लोगो को जुर्माना किया गया. इस फौरन कुल 5800 रुपये जुर्माना वसूला किया गया. इसके साथ ही तीन वाहन चालक से चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. Barun Kumar Babul

नवगछिया के ढोलबज्जा थानाध्यक्ष ने माईकिंग कर दुकानदारों को दी हिदायत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक ही खुलेंगे ढोलबज्जा की दुकानें. ढोलबज्जा: लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए बुधवार को भी ढोलबज्जा थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमन ने ढोलबज्जा बाजार व विभिन्न चौक चौराह पर माईकिंग कर सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए वहां की दुकानें बंद कराई है. थानाध्यक्ष ने माइकिंग के दौरान कहा है कि- आवश्यक सामग्रियों में दवा की दुकानें को छोड़कर सभी अनावश्यक सामग्रियों की दुकानें सुबह 6:00 से 10:00 व शाम 4:00 से 7:00 के बीच ही खुलेंगे. निर्देशों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की जाएगी. Barun Kumar Babul

नवगछिया के छर्रा पट्टी में 50 लाख की लागत से 16 सड़क का होगा निर्माण GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जगतपुर मुखिया ने सड़क का किया शिलान्यास नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत के छर्रा पट्टी गांव में 50 लाख की लागत से 16 सड़कों का निर्माण होगा. बुधवार को पंचायत की मुखिया सोनी भारती, समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने सड़क का नारियल फोड़ कर विधिवत शिलान्यास किया. शिलान्यास का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुआ. मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत सड़क की कुल 26 योजना का कार्य होना है. उक्त 26 योजना में 16 सड़क का जीरो टैग हो गया है. जिसका निर्माण कार्य बुधवार से आरंभ हो गया है. उन्होंने कहा कि सभी 16 सड़क छर्रा पट्टी गांव में ही निर्माण होगा. उक्त सड़क के निर्माण […]

नवगछिया में लोकडॉन के उल्लंघन को लेकर पुलिस आक्रामक, कराया उठक बैठक GS NEWS

Barun Kumar Babul0

एकाएक राहगीरों पर टूट पड़ी पुलिस लॉकडाउन के नियमों को उल्लंघन करने वालों पर बुधवार के दिन पुलिस आक्रामक दिखी. बुधवार के दिन लोक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर शामत आ गयी थी. भरे चौराहे पर ऐसे लोगों से उठक बैठक करवाया गया और वीडियो बना कर उसे सोसल साइटों को भी दिया गया. जिससे शहर से हड़कंप था. अनाधिकृत रूप से दुकान खोलने वाले सभी व्यवसायियों ने डर से अपनी दुकानें पहले ही बंद कर ली. नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के योगदान के साथ ही नवगछिया पुलिस एक्शन में आ गई है. पिछले दो दिनों से नवगछिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लोकडॉन का सख्ती से पालन कराने […]