Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया के रंगरा में बाढ के पूर्व तैयारी पूरी ,चार स्थानों पर सामुदायिक रसोई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा व कोसी नदी की संभावित बाढ की तैयारी रंगरा प्रखंड में पूरी कर ली गई है.अंचलाधिकारी जितेन्द्र कुमार राम ने बताया कि चार स्थानों पर सामुदायिक रसोई बाढ के दौरान संचालित किये जायेंगे. कटरिया रेलवे स्टेशन स्थित सामुदायिक रसोई का प्रभार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार को, प्राथमिक विद्यालय मदरौनी एनएच स्थित सामुदायिक रसोई का प्रभार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार को, विनोवा उच्च विद्यालय, तिनटंगा दियारा स्थित सामुदायिक रसोई का प्रभार बीएओ विनोद कुमार को दिया गया है. सीडीपीओ को प्रखंड मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि 22 गोताखोरों व आठ पंजीकृत नाव बाढ प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगी. Barun Kumar Babul

नवगछिया में तीन पुलिस एवं एक बिजली विभाग के कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में सोमवार को चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज में तीन पुलिस कर्मी व एक बिजली विभाग के कर्मी शामिल हैं. जिसमें रंगरा थाना के एक, परबत्ता थाना के एक , उपकारा नवगछिया के एक एवं बिजली विभाग के एक कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सभी लोगो का सेंपल 17 जुलाई को लिया गया था. पॉजिटिव आए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड 19 सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. Barun Kumar Babul

नवगछिया के महदतपुर ढाला के पास रेलवे ट्रेक से अज्ञात अधेड़ का शव बरामद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस ने सोमवार को रेलवे ट्रेक के मध्य से एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया है. शव की बरामदगी नवगछिया स्टेशन के महदतपुर रेलवे ढाला के एक किलोमीटर पश्चिम दोनो रेलवे ट्रेक के बीच बरामद किया है. शव बरामद होने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. नवगछिया थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि रेलवे ट्रेक कंव बीच एक शव है. शव होने की सूचना मिलने पर पुलिस स्थल पर पहची और छानबीन में जुट गई. उन्होंने कहा कि अधेड़ की मौत किसी अज्ञात ट्रेन से गिरने के कारण हुई है. मौके पर स्थानीय लोगो से शव के शिनाख्त के लिए पूछताछ की गई. लेकिन […]

नवगछिया की पूर्व एसपी निधि रानी को समारोह पूर्वक दी गई विदाई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

लायंस क्लब ने किया था विदाई समारोह का आयोजन नवगछिया में लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में नवगछिया की पूर्व एसपी निधि रानी को एक सादे समारोह में विदाई दी गयी और सम्मानित भी किया गया. मौके पर निधि रानी के साथ उनके पति आईपीएस अमनदीप की भी उपस्थिति थी. सम्मान समारोह में लायन अजय रुंगटा द्वारा श्री अमनदीप को एवं लायनेस आशा सर्राफ द्वारा निधि रानी जी को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया. फिर क्लब सदस्यों द्वारा लायन्स क्लब की ओर से क्लब मोमेंटो सम्मान चिन्ह के रूप में पूरे आदरपूर्वक भेंट किया गया. इस सम्मान समारोह में स्वागत सम्बोधन में लायन अजय कुमार रुंगटा ने उनकी सरलता, कर्तव्यनिष्ठा, कार्यकुशलता एवं अपने काम के प्रति सजगता के […]

बिहार में मौत बनकर लोगो पर गिर रही वज्रपात, मां और बेटे समेत पांच की मौत, पांच झुलसे GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार में सोमवार को एक बार फिर मौत बनकर लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई वहीं पांच लोग झुलस गए हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। प्रदेश के जमुई में मां और बेटे की मौत, बांका में एक महिला और एक पुरूष, छपरा में एक की मौत और पांच अन्य झुलस गए हैं। जमुई के सिमुलतला थाना क्षेत्र के बाबूडीह ग्राम में आकाशीय वज्रपात से मां बेटे की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार चकाई प्रखंड अन्तर्गत सिमुलतला थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत निवासी जीतन यादव की पत्नी संजू देवी उम्र लगभग 45 वर्ष और उनके बेटे मुकेश कुमार उम्र लगभग 15 वर्ष करंका […]

Cyber crime: एक लाख क्लिक करते हुए गायब, रिचार्ज करते ही 23 हजार रुपये निकल गए GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर : शहर में साइबर ठग लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ये हर बार नए नए तरीके से लोगों को अपने चंगुल में फांस रहे हैं। लोगों के बैंक खाते में वे बड़ी आसानी से सेंध लगा लेते हैं। हर माह ऐसे दर्जनों मामले पुलिस रिकार्ड में दर्ज होते हैं। कुछ बड़े मामले को छोड़ पुलिस को सफलता नहीं मिली है। तकनीकी रूप से कुशल पुलिसकर्मियों के अभाव में साइबर ठगों का पकडऩा मुश्किल होता जा रहा है। जागरूकता ही उपाय पुलिस और आइटी एक्सपर्ट का कहना है कि जागरूकता ही साइबर ठगी का शिकार होने से बचने का एकमात्र उपाय है। यदि हम अपनी जानकारियों को गोपनीय रखेंगे तो कभी भी ठगी के शिकार नहीं होंगे। […]

TMBU: शिक्षा और परीक्षा प्रभावित हो रही कोरोना काल में लॉकडाउन से, अब बाढ से भी संकट GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अगस्त-सितंबर में कोई भी परीक्षा संभव नहीं है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के गाइड के अनुसार स्नातक सहित अन्य परीक्षाओं को संचालित करने की उम्मीद कहीं से नहीं दिख रही है। विवि के परीक्षा समन्वयक सह विज्ञान संकाय के डीन प्रो. अशोक ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्याल अनुदान आयोग अगस्त-सितंबर में परीक्षा कराने की तैयारी में है। पर यूजीसी का निर्देश सीधे विवि पर लागू नहीं होता है। राजभवन के निर्देश पर विवि अमल करती है। परीक्षा समन्वयक ने कहा कि विवि में जुलाई से ही स्नातक सहित अन्य परीक्षाओं को संचालित करने की तैयारियां पूरी हो चुकी थी। लॉकडाउन समाप्त होते ही […]