Category Archives: गोपालपुर

Noimg

गोपालपुर में अब तक आधा दर्जन से अधिक मरीज डेंगू से ग्रसित हो इलाजरत ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर प्रखंड में अब तक आधा दर्जन से अधिक मरीज डेंगू से ग्रसित हो इलाजरत हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधांशु कुमार ने बताया कि डेंगू के लक्षण वाले दर्जनों मरीजों की जांच के लिए सैंपल भागलपुर भेजा गया है. फिलहाल ऐसे मरीजों का इलाज किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, जो गांव में ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज करवा रहे हैं. प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने बड़े पैमाने पर छिड़काव कराने की मांग की. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में न तो ओपीडी भवन है और न इमर्जेंसी भवन है. ऐसे में बरामदे पर बेड लगा कर मरीजों का इलाज किया जाता है. DESK 04 B

Noimg

घर घुस कर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर घुस कर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की गयी. पीड़िता के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. किशोरी ने बताया कि कर्मा-धर्मा पर्व के कारण मां बगल में गयी थी और मैं घर में अकेली थी. इस बीच गोढ़ियारी निवासी राॅकी कुमार घर घुस कर छेड़खानी व जोर-जबर्दस्ती करने का प्रयास किया. शोरगुल करने पर आसपास के लोग दौड़ कर आये. जिससे मेरी इज्जत बच पायी. मां के साथ थाना पहुंच कर पीड़िता ने आवेदन दिया. ग्रामीणों ने राॅकी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर तत्काल आरोपित राॅकी को जेल भेज दिया गया है. लड़की […]

Noimg

गोपालपुर प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष बने सियाशरण यादव ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सरपंच संघ का चुनाव हुआ जिसमें गोसाईगांव पंचायत के सरपंच सिया शरण यादव गोपालपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष बने। जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आए सरपंच एवं उप सरपंच के द्वारा अध्यक्ष पद उपाध्यक्ष पद कोषाध्यक्ष सहित अन्य पद के लिए सर्व समिति से निर्णय लिया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए गोसाई गांव के सरपंच सिया शरण यादव को चयन किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए करारी तिनटगा पंचायत के घनश्याम पासवान को चयन किया गया।सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से डुमरिया चपरघट पंचायत के सरपंच सुबोध यादव को चुना गया। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए अभिया पंचगछिया पंचायत के सरपंच राजाराम मिस्त्री को सर्वसम्मति से चुना गया एवं […]

Noimg

लगातार बारिश से गोपालपुर क्षेत्र की मुख्य सड़क व गांव की गलियों में जलजमाव से जनजीवन अस्त व्यस्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

पिछले कई दिनों से लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र की मुख्य सड़क व गांव की गलियों में जलजमाव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है. सैदपुर गांव के बीचोबीच सड़क के तीन चार स्थानों पर जलजमाव से पैदल स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं व पूजा पाठ करने मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है. रेनकट से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली दोनों सड़क कट कर आधा हो गयी है. प्रखंड मुख्यालय में जलजमाव से कई कार्यालयों के परिसर में जलजमाव है. अधिकारियों, कर्मियों व आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अभिया बाजार व सुकटिया बाजार में जलजमाव से स्थिति गंभीर है. मकंदपुर चौक स्थित सिंघिया मकंदपुर गांव […]

Noimg

गोपालपुर प्रखंड के प्रथम प्रमुख की मनाई गयी पुण्यतिथि | | GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर प्रखंड के प्रथम प्रमुख स्वर्गीय रामचंद्र सिंह की दसवीं पुण्यतिथि उनके आवास सैदपुर ग्राम में मनाई गई। वही उनके पुत्र नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब ने कहा कि मेरे पिताजी इस प्रखंड के धरोहर थे। श्रद्धांजलि समारोह में रविवार को दिवंगत स्व रामचंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किए। मौके पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी,राजपा नेता संजीव सिंह,जिला परिषद सदस्य विपीन मण्डल, जिला परिषद प्रतिनिधि अभिषेक कुमार उर्फ रिकू,मुखिया प्रतिनिधि अमर यादव,मकनपुर पंचायत के मुखिया अमित चौधरी उर्फ धप्पू , ग्रामीण नितेंद्र सिंह, शंकर सिंह अशोक, निलेश कुमार , राजीव चौधरी अनुमंडल के अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

तिनटंगा करारी गांव में अधेड़ नें दे दी अपनी जान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में अधेड़ वकील यादव उर्फ व्यास मुनि ने बबूल के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. जानकारी के अनुसार वकील यादव उर्फ व्यास मुनि अविवाहित थे और साधु का जीवन व्यतीत करते हुए गंगा नदी में स्थित पहाड़ पर रहा करते थे. दो-तीन महीने पूर्व से वे अपने गांव में सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. DESK 04 B