Category Archives: गोपालपुर

कोसी नदी की बाढ़ में लोकमानपुर हुआ जलमग्न GS NEWS

Barun Kumar Babul0

10 हजार की आबादी बाढ़ से हुई प्रभावित बाढ़ प्रभावित पंचायत लोकमानपुर से लोगों को बाहर निकलने के लिए नहीं मिल रही है नौकाखुले आसमान के नीचे रहने को विवश है बाढ़ पीड़ितप्रशासनिक स्तर से नहीं मिल सकी है मददखरीक प्रतिनिधि: कोसी नदी में बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित खरीक प्रखंड के कोसी पार लोकमानपुर पंचायत की तकरीबन दस हजार लोग बाढ़ और कटाव की विभीषिका और जीवन की जद्दोजिहद से जूझ रहे हैं. टापू में तब्दील हुआ लोकमानपुर कोसी नदी में नेपाल से वाटर डिस्चार्ज होने से लोकमानपुर में बाढ़ की स्थिति उत्प्न्न हो गयी है.लोकमानपुर और सिहकुण्ड गांव टापू में तब्दील हो गया है.पूरा लोकमानपुर पंचायत बाढ़ बाढ़ के पानी से घिर गया है. घरों में घुसा बाढ़ […]

गंगा व कोसी नदी चेतावनी स्तर को पार कर तबाही मचाने को तैयार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में प्रतिदिन लगातार वृद्धि होने से चेतावनी स्तर को पार कर तबाही मचाने को तैयार है नदियाँ.मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही नदियाँ चेतावनी स्तर को पार कर खतरे के निशान को छूने को बेताब दिख रही हैं.कोसी नदी में मदरौनी में 3048 से बढ कर 30.62 जलस्तर गुरुवार की शाम को हो गया.जो कि चेतावनी स्तर से 12 सेंटीमीटर अधिक है। .गंगा नदी इस्माइलपुर -बिंद टोली मे चेतावनी स्तर से 36 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.इन दोनें नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से गोपालपुर ,इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंडों के निचले भू -भाग में बाढ का पानी तेजी से फैलने लगा है.पशुपालक अपने माल मवेशियों के साथ ऊँचे स्थानें पर शरण […]

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक समेत 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सैप्मलिंग किये गए कुल 50 लोगों में छः लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं. पॉजिटिव पाए गए लोगों में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के एक चिकित्सक, रंगरा थाने के एक पुलिसकर्मी व बाकी लोग रंगरा गांव के ही रहने वाले हैं। रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को अस्पताल भेजने या फिर बांड ऑन करने की तैयारी शुरू कर दी गई. डॉ रंजन कुमार ने कहा कि जो लोग संक्रमित हुए हैं, उनके संपर्क में आए लोगों की लंबी श्रृंखला है ऐसे लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जाएगी. Barun Kumar Babul

नवगछिया में 97 संदिग्धों की रिपोर्ट पेंडिंग, छः संक्रमित बांड ऑन, 10 पॉजीटिव केस घूम रहे हैं छुट्टा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कोरोना की स्थिति दिन-ब-दिन भाई आभार रूप लेता जा रहा है. एक के बाद एक कोरोना विस्फोट सामने आने के बाद भी नवगछिया में जांच सैप्मलिंग नहीं बढ़ाया गया है. दूसरी तरफ नवगछिया में 97 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट अब तक पेंडिंग है. इनमें 50 लोगों की सैंपलिंग 13 जुलाई को किया गया था तो 47 लोगों की सैंपलिंग 15 जुलाई को किया गया है. इतने लोगों में कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी शामिल है. रिपोर्ट नहीं आने के कारण यह लोग उधेड़बुन में है. दूसरी तरफ कई ऐसे भी लोग हैं जो की सैंपलिंग देकर खुलेआम घूम रहे हैं. छः लोग बांड ऑन, 10 लोगों का नहीं है कोई रिकॉर्ड नवगछिया शहर में छः संक्रमित लोग […]

इंजीनियर सोनू मिश्र बने भाजयुमो के जिला प्रभारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने बिहपुर के औलियाबाद निवासी भाजपा के युवा नेता इंजीनियर सोनू मिश्र को भाजयुमो का जिला प्रभारी मनोनीत किया गया है. मनोनयन पत्र मिलते ही इंजीनियर सोनू मिश्र ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि संगठन की ओर से मिली जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे और संगठन से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने और नरेंद्र मोदी की विचारधारा से अवगत कराने का भी काम करेंगे। सोनू मिश्र के मनोनयन पर भाजपा के नवगछिया महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमकुम देवी, भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य गगन प्रसाद चौधरी, जिला महामंत्री प्रमुख अरविंद चौधरी, जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश झा, वरिष्ठ नेता संघ प्रचारक प्रो भोला कुमार, अनमोल राय, जिला मंत्री मुकेश […]

लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज की दुकानें भी खुली रही GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में लॉक डाउन – 50 से भी ज्यादा एक्टिव मामले रहने के बावजूद लॉक डाउन में ढिलाही नवगछिया में राज्य सरकार द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन के पहले दिन कोई खास असर देखने को नहीं मिला. लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज और पान की दुकानें भी खुली रही. जिले में 13 जुलाई से ही लॉक डाउन घोषित है. इसलिये नवगछिया बाजार में उपरोक्त दुकानें खुलने के बाद भी दिन भर भीड़ नहीं दिखी लेकिन शाम में नवगछिया बाजार पूरी तरह से गुलजार था. न कोई देखने वाला और न ही कोई टोकने वाला. 90 फीसदी लोग लगाने लगे हैं मास्क नवगछिया में पिछले दिनों चलाये गए सघन मास्क चेकिंग अभियान और एक के […]

बिहार के भागलपुर SSP की पत्नी बनी नवगछिया की SP, एक ही जिले में IPS पति-पत्नी की पोस्टिंग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बिहार के एक ही जिले में आईपीएस दंपति की पोस्टिंग कर दी गई है. पटना विशेष शाखा की पुलिस अधीक्षक आईपीएस स्वप्ना जी मेश्राम का तबादला भागलपुर जिले में नवगछिया के एसपी के रूप में हो गया है, जो भागलपुर के एसएसपी आईपीएस आशीष भारती की पत्नी हैं. आइये जानते हैं इस आईपीएस दंपति के जीवन से जुड़ी हुई कुछ ख़ास बातें गुरूवार को बिहार गृह विभाग की ओर से तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया. जिसमें पहले नंबर पर ही आईपीएस अफसर स्वप्ना जी मेश्राम का नाम है, जो पटना विशेष शाखा की पुलिस अधीक्षक के पद पर थीं। उनका तबादला भागलपुर जिले में नवगछिया के एसपी के रूप में किया गया है. 2011 बैच की […]

दिल्ली से दरभंगा जा रही बस एनएच 28 पर पलटी, हादसे से एक यात्री की मौत और 36 यात्री जख्मी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

दिल्ली से दरभंगा जा रही एक यात्री बस गुरुवार को करीब डेढ़ बजे जिले के अमवा गांव के समीप एनएच 28 पर पलट गई। हादसे में एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। जबकि तीन दर्जन यात्री जख्मी हो गए। जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए कुचायकोट के पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जख्मी यात्रियों में अधिकांश को मामूली चोट व खरोंच लगी है। ये यात्री दरभंगा, कटिहार, मधुबनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का चालक लापरवाही से तेज रफ्तार से बस चला रहा था। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर […]