Category Archives: गोपालपुर

शिक्षण सामग्री के बकाया राशि नहीं देनें पर आवासीय आइडियल विद्या मंदिर के संचालक पर कराया केस दर्ज || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के पंचवटी हाट स्थित अमित बुक्स डिपो के प्रोपराइटर सुनील कुमार साह ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर थाना क्षेत्र के हरनाथचक स्थित आइडियल विद्या मंदिर के संचालक प्रमोद कुमार सिंह पर संस्थान का बकाया राशि नहीं देने का मामला दर्ज करवाया है. आवेदन के अनुसार हिसाब करने के बाद एक लाख सत्रह हजार आठ सौ सड़सठ रुपये बकाया निकाला. जिसमें एक हजार रुपये पे फोन पर भेजा. शेष राशि किश्तों में देने की बात तय हुई थी.परंतु आइडियल विद्या मंदिर के संचालक प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा राशि नहीं दी जा रही है. यह राशि बुक व अन्य पाठ्य सामग्री का बकाया है. गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला […]

Noimg

गोसाई गांव में कल बुधवार 6 सितंबर को होगा भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ग्रामीणों ने की शांति समिति की बैठक नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव में कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर बुधवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस बाबत ग्रामीणों की मंडली द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता गोसाई गांव ग्राम कचहरी के सरपंच सियाशरण यादव एवं पंचायत समिति सदस्य मनोज झा कर रहे थे। मौके पर जैनेन्द्र झा उर्फ़ बीरो झा ने बताया कि जन्माष्टमी का महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें जन्मोत्सव 6 सितंबर बुधवार की रात्रि होगी एवं 7 एवं 8 सितंबर को मेला का आयोजन किया जा रहा है । कन्हैया लाल की प्रतिमा जो मेड पर स्थापित होगी का विसर्जन शुक्रवार की संध्या स्थानीय गंगा […]

देर रात घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार छेडछाड करने का मामला दर्ज, आरोपित गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर निवासी रौशन कुमार की पत्नी ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मणि कुमार पिता अनिरुद्ध दास पर शुक्रवार की देर रात को सोये अवस्था में घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आवेदन में महिला ने लिखा है कि शादी के बाद से ही बुरी नजर रखता था. जिसकी शिकायत उसके माता पिता से भी की गयी थी. घटना के समय उसके पति व अन्य परिजन छत पर सोये थे. छेड़छाड़ के दौरान नींद खुलने पर शोर मचाने पर परिवार के सदस्य जग गये और आरोपित को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया तथा सुबह होने पर पुलिस को सूचना दी गयी. […]

Noimg

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बीआरसी में किया बैठक ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीतेश कुमार ने बीआरसी गोपालपुर में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में विभागीय निर्देशों को अमल में लाने का निर्देश दिया गया. डीपीओ नितेश कुमार ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने का लगातार प्रयास होना चाहिए. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने विद्यालयों से फर्जी छात्रों के. नाम को तत्काल रद्द करने को कहा. उन्होंने नौ बिंदुओं पर प्रमुख रूप से जानकारी उपलब्ध कराने को प्रधानाध्याकों से कहा. उन्होंंने बताया कि पचास प्रतिशत से कम छात्रों की उपस्थिति वाले विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन बंद किया जा सकता है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन, एलपीजी पर ही बनाने […]

Noimg

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, तटबंध के रीस्टोरेशन कार्य लगातार जारी ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – पिछले 24घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 25सेंटी मीटर की वृद्धि होने के साथ गंगा नदी इस्माईलपुर-बिंद टोली में 31.45मीटर पर बह रही है. जो कि खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर नीचे है. हालांकि वरीय अभियंताओं की देखरेख में ध्वस्त हुए तटबंध के रीस्टोरेशन का कार्य युद्ध पर जारी है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज व एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कटाव स्थल पर पहुंचकर वहां मौजूद गोपालपुर के अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा व कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार से रीस्टोरेशन कार्य की जानकारी ली तथा उन्हें निर्भीक होकर कार्य कराने को कहा. मौके पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार वगैरह की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04

Noimg

लूट के 36 घंटे के अन्दर लूटी गयी स्कूटी व मोबाइल के साथ घटना में शामिल सभी अपराधकर्मी गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गोपालपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्त्ता में बताया कि गोपालपुर पुलिस ने लूट की घटना के महज 36 घंटे के अंदर लूटी गयी स्कूटी, दो एंड्रॉयड मोबाइल व अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने में उपयोग की गयी बाइक को बरामद कर बडी उपलब्धि हासिल किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 26/27अगस्त की रात्रि 12.00 बजे इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चंडीस्थान के दो लडके अपनी स्कूटी से नवगछिया रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रहे थे कि गोसाईंगांव इस्माईलपुर रोड में लोहा पुल लक्ष्मीपुर पर एक पलसर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लडके द्वारा पीछा कर रोककर उसका स्कूटी व दो मोबाइल लूट लिया. इस संबंध में […]