Category Archives: गोपालपुर

Noimg

प्रखंड कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया धरना ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर : – प्रखंड कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीणों ने बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया.बीडीओ गोपालपुर के माध्यम से राज्यपाल के नाम लिखित मांग पत्र सौंपा.मांगपत्र में ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ सरल सुलभ तरीके से मिलने .पंचायती राज व्यवस्था के तहत होने वाले कार्य की गुणवत्ता की जांच. पंचायत चुनाव में गलत शपथ पत्र की जांच कराने. सामग्री खरीद की गुणवत्ता की जांच. उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद सडक को ऊंचा करने .दलालों द्वारा अवैध वसूली पर रोक लगाने.बीडीओ गोपालपुर को राष्ट्रपति पुरस्कार के चयन की जांच करने व सैदपुर कहर टोली में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण की मांग की गयी.धरना में शंकर प्रसाद सिंह अशोक, किरण कुमार, सुमन […]

Noimg

अंचल नाजिर फरार,कार्यालय में ताला लटका,सीओ ने निलंबित करने की सिफारिश || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

अंचल नाजिर ओमप्रकाश पोद्दार शनिवार से ही अपने कार्यकाल से गायब हैं.जिस कारण उनके कक्ष में ताला लटका हुआ है और अंचल का कार्य बाधित हो गया.बताते चलें कि अंचल नाजिर के द्वारा दुर्घटना में हुई मौत के कारण बिहार सरकार द्वारा दिये जाने वाले मुआवजा की राशि चार लाख रुपये के भुगतान के एवज में पीडित परिवार से पचीस हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगे जाने का वीडियो वरीय अधिकारियों को भेजा था.अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को गोपालपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि नाजिर के निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है.उन्होंने बताया कि नाजिर के फरार रहने से कार्य भी बाधित हो रहा है.वरीय अधिकारियों के […]

Noimg

गोपालपुर बीडीओ को राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कृत किए जाने के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को लिखा पत्र ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया | गोपालपुर बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी को देश के महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा होने के बाद गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर निवासी कृष्ण कुमार ने इसका विरोध करते हुए महामहिम को एक पत्र लिखकर इसपर आपत्ति जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा है की मुझे समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली कि प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालपुर वीणा कुमारी चौधरी को किसी कार्य को लेकर आप के द्वारा सम्मान मिलने जा रहा है। जिसको लेकर उनके द्वारा प्रखंड कार्यालय में किये गये गलत कार्यों की जानकारी देना उचित समझते हुए आवेदन दे रहा हूँ। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गोपालपुर प्रखंड में इंदिरा आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं पंचायती राज के अंतर्गत आने वाले सभी […]

नवगछिया में रिजल्ट फैक्ट्री बना आवासीय ज्ञान वाटिका 21 में 19 नें किया सैनिक स्कूल में पास || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकनपुर के 21 में 19 छात्र छात्राओं ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है. ज्ञात हो कि उपरोक्त परीक्षा ऑल ओवर इंडिया बेसिस पर दी जाती है जिसमें 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं सफल छात्र-छात्राओं में रितेश कुमार (प्रथम) ने 258 रितेश कुमार (द्वितीय) ने 235, सोनी ने 234, सृजल ने 230, कृष्ण देव ने 227, करण ने 222, कोमल ने 221, आदर्श ने 216, शिव नें 204, न्यूटन ने 203, गौरव ने 202, अंशु नें 201, आनंद नें 200, शिवम 200, आराध्या 181,ओंकार 163, आनंद राज 163, हिमांशु 180 एवं रानू ने 153 अंक प्राप्त किए हैं सफलता पर विद्यालय […]

Noimg

गोपालपुर की टीम को पराजित कर भागलपुर की टीम विजयी || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया के गरैया गांव में जिला स्तरीय टी – 20 क्रिक्रेट टूर्नामेंट का एक मैच गोपालपुर की टीम को भागलपुर की टीम ने पराजित कर दिया है. भागलपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भागलपुर की टीम में 16 ओवर में 186 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में खेलने उतरी गोपालपुर की टीम 15 वें ओवर में ही 183 रनों पर सिमट गयी. विजेता टीम की ओर से मैक्सी नाम के खिलाड़ी ने सर्वाधिक 54 रन बनाए जिसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. जबकि आज के मैच का उद्घाटन जगतपुर के मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी प्रदीप कुमार यादव ने किया. आयोजन में बबलू शर्मा, रितेश कुमार, फुचो मंडल, राजेंदर मंडल, बोकु […]

Noimg

बिहार पुलिस दिवस पर अधिकारी कर रहे हैं लोगों को जागरूक ||GS NEWS

DESK 040

पुलिस जिला नवगछिया में बिहार पुलिस दिवस जनसभागिता मोटरसाइकिल रैली कार्यक्रम के मौके पर अलग-अलग पंचायतों में गोपालपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में कानून के अधिकार के तहत जानकारी दी जा रही है.बुधवार को इस कार्यक्रम के मौके पर नवगछिया के मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने डुमरिया गांव में लोगों से थाना स्तर पर सुनवाई के साथ-साथ जिला. मुख्यालय स्तर पर सुनवाई की विस्तार से जानकारी दिया.श्री पांडे ने कहा कि सभी स्तर से 100 नंबर 112 नंबर अलग-अलग नंबरों पर भी आप डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं . अपनीसुरक्षा के लिए बुला सकते हैं. इस मौके पर गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार पीएसआई सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04