Category Archives: गोपालपुर

Noimg

गोपालपुर प्रखंड सह अंचल में दलालों का जमावड़ा, बिना नजराना के नहीं होते हैं कोई काम || GS NEWS

DESK 040

महागठबंधन के जदयू और कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता साकेत बिहारी और शंकर सिंह अशोक ने कहा कि एजेंसी द्वारा यहां पर उगाही का काम होता है, हमारी सरकार को बदनाम करने में लगे हैं यहां के पदाधिकारी भागलपुर जिला के डीएम सुब्रत कुमार सेन बिचौलियों के खिलाफ सख्त है जिसको लेकर कई ठोस कदम उठाए हैं जहां पर प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है ताकि अंचल और प्रखंड कार्यालय में बिचौलियों का जमावड़ा ना हो लेकिन इसके बावजूद भी गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय अभी भी बिचौलियों का बोलबाला है। कोई भी समस्या को लेकर आवेदक आते हैं तो उसे सबसे पहले बिचौलियों का सामना करना पड़ता है। वही गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय […]

रुपयों के लेनदेन में अपहरण करने के मामले में गोपालपुर के पचगछिया गांव में छापेमारी को पहुंचे भागलपुर सिटी डी॓॓एसपी,चालक सहित पांच लोगों को लिया हिरासत में ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर से अगवा हुए पकरा के सर्वेश कुमार को भागलपुर सिटी डी एसपी के नेतृत्व में गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया -लतरा गांव से सकुशल बरामद किया गया है. घटना के बारे में पुलिस द्वारा तत्काल कुछ भी नहीं बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पकरा के सर्वेश को एक स्कॉर्पियो से लतरा के गौरव कुमार ,सौरभ कुमार लत्तीपाकर के जय राम कुमार साह आदि के द्वारा रुपयों के लेनदेन के विवाद के कारण अपहरण कर लिया गया. घटना की सूचना के बाद भागलपुर के सिटी डी एसपी एवं अन्य थाने की पुलिस के साथ गोपालपुर थाना पहुंचे और गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के साथ छापेमारी कर जिस. स्कॉर्पियो से अपहरण किया गया था उस स्कॉर्पियो के चालक […]

Noimg

मासिक गुरु गोष्ठी में बीईओ का शिक्षक संघ के नेताओं ने किया स्वागत || GS NEWS

DESK 040

बीआरसी गोपालपुर में आयोजित मासिक गुरु गोष्ठी में भागलपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव राणा कुमार झा,उप प्रधान महासचिव युगेश कुमार, प्रखंड सचिव सुबोध यादव ने पुष्प गुच्छ व डायरी देकर स्वागत किया.इस अवसर पर श्री झा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए अपने कर्त्तव्यों का पालन करने व सरकार के निर्देशों का पालन करने को कहा. बीईओ निर्मला कुमारी ने शिक्षकों व संघ के नेताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि शिक्षक अपने कर्त्तव्यों का इमानदारी से पालन करें व विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करें तथा शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं.उनसे अवगत करायें.शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.बीईओ ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से अपने अपने विद्यालयों से नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित […]

Noimg

मध्याह्न भोजन के डीपीओ ने किया मध्य विद्यालय मालपुर का औचक निरीक्षण, लकड़ी से भोजन बनाये जाने पर जताई कडी आपत्ति || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर :-मध्याह्न भोजन के डीपीओ ने गुरूवार की दोपहर को मध्य विद्यालय मालपुर का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान लकडी के चुल्हे पर मध्याह्न भोजन बनाते देख उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल गैस सिलेंडर से मध्याह्न भोजन बनाने का निर्देश दिया.हरी सब्जी व दाल की मात्रा कम देखकर उन्होंने कडी फटकार लगाई. चप्पल पहनकर रसोईया द्वारा भोजन परोसे जाने पर उन्होंने तत्काल रसोईया को चप्पल खोलकर भोजन परोसने का निर्देश दिया.कुल नामांकित 420छात्र-छात्राओं में से मात्र 262छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षक जाति गणना में थे. पांच शिक्षक विद्यालय में मौजूद थे.डीपीओ के आने की सूचना पर प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे.पत्रकारों को देख भडके डीपीओ-डीपीओ के द्वारा विद्यालय की जांच किये जाने की सूचना पर कवरेज के लिये पहुंचे […]