Category Archives: गोपालपुर

पर्चे में मिली जमीन पर दखल दिलाने की मांग को लेकर इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में किया जम कर हंगामा || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – पर्चे में मिली एक एकड़ 35 डिसमिल जमीन पर दखल दिखवाने की मांग को ले कर इस्माइलपुर निवासी सुधिया देवी और उसके परिजनों ने तीन घंटे तक इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में जम कर हंगामा किया है. ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे हंगामे को देख इस्माइलपुर के सीओ रोहित कुमार भी गुस्से में आ गए और उन्होंने हंगामा करने वाले लोगों को जम कर फटकार लगायी. अंततः इस्माइलपुर सीओ ने मामले में विधिवत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके के लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया. सुधिया देवी ने कहा कि पर्चे में उनलोगों को एक एकड़ 35 दिसमिक जमीन दिया गया है. उक्त जमीन पर पूर्व में उनलोगों का दखल भी था लेकिन पिछले दिनों उनकी जमीन पर […]

गोपालपुर में रबी महाभियान सह प्रशिक्षण का कार्यक्रम, कृषि वैज्ञानिक ने दिये किसानों को जानकारी || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया | गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में रबी महाभियान प्रशिक्षण का कार्यक्रम सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपालपुर , इस्माइलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने किया। जिसका आयोजक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भागलपुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गोपालपुर प्रमुख रिंकू देवी, बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ,सीओ राज किशोर शर्मा ,जिला के वरीय पदाधिकारी सहायक निदेशक सुबोध कुमार दास, सबौर कृषि विद्यालय कृषि वैज्ञानिक सौरव कुमार चौधरी, वीरेंद्र सिंह, ने दीप प्रज्वलित कर किया। कृषि वैज्ञानिक ने उन्नत किस्म के बीज और कीटनाशक दवा के प्रयोग के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को जानकारी दिए। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने नई कृषि यंत्र के बारे में जानकारी दिए। […]

मध्याह्न भोजन प्रभारी ने प्रधानाध्यापकों के साथ किया बैठक || GS NEWS

DESK 040

साफ-सफाई से लेकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड के मध्याह्न प्रभारी रंजीत कुमार मालाकार ने शुक्रवार को प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर मध्यान भोजन की गुणवत्ता को लेकर को लेेर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण एवं मैन्यू के अनुसार बने. इसके लिए बैठक बुलाया गया था.उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन मुख्य रूप से एलपीजी गैस पर बने. रसोईघर पूरी तरह साफ सुथरा व रसोईया भी साफ सुथरा रहे .जिससे कि मध्याह्न भोजन में किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव ना पड़े. उन्होंने बताया कि मध्याह्न खिलाने वाले बर्तन से लेकर के बैठने वाली चटाई तक साफ सुथरा रहे इसकी निगरानी करनी है.बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने से पहले रसोईया एवं […]

गोसाईंगांव में विधायक ने पहल कर किया जमीन विवाद के मामले का निदान ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईंगांव में 22 डिसिमल बिहार सरकार की जमीन को लेकर करीब 15 दिनों से प्रशासनिक पदाधिकारियों और ग्रामीणों के बीच चल रहे जिच को गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पहल पर समाधान कर लिया गया है। विधायक गोपाल मंडल और जदयू के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि धार्मिक स्थल के लिए ग्रामीणों द्वारा उपयोग की गयी भूमि पर वे लोग आंगनबाड़ी केंद्र बनाएंगे और बांकी जमीन परचा धारियों को दे दिए जाने से उनलोगों को कोई आपत्ति नहीं है। मालूम हो कि 22 डिसमिल बिहार सरकार की जमीन को लेकर पिछले 15 दिनों से ग्रामीणों और प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच जिच की स्थिति […]

गोपालपुर : घटना के 30 घंटे बाद भी नहीं मिला रुपौली के पैक्स अध्यक्ष का शव || GS NEWS

DESK 040

घटना के 30 घंटे बाद भी रुपौली के पैक्स अध्यक्ष की लाश करारी तिनटंगा जहाज घाट के गंगा नदी में नहीं मिलने से बीते गुरुवार को भी परिजन हताश होकर वापस लौट गए। दिनभर परिजन गंगा नदी के किनारे टकटकी लगाए हुए बैठे रहे, इस इंतजार में की आज लाश जरूर मिल जाएगी ।बताते चलें कि रुपौली के गोरियर पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पप्पू मंडल बीते बुधवार को दोपहर अस्थि विसर्जन करने करारी तिनटंगा जहाज घाट आए थे। जहां नहाने के क्रम में तेज धारा में बह गए थे।जिसे साथ आए हुए लोगों ने डूबते हुए अपनी आंखों से देखा था। परंतु उस समय लाख कोशिशों के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। जिसके बाद स्थानीय नाविकों एवं […]

गोसाईगांव चौक पर पान गुमटी में देर रात लगी आग, सामान हुआ जलकर राख || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव चौक पर स्थित एक पान गुमटी में बीती रात अचानक आग लग गई । आग की लपटें और धुआं देखकर गश्ती कर रही गोपालपुर थाने की पुलिस नें आगजनी की सूचना गोसाईं गाँव के कुमर टोला में जाकर दुकानदार दिलखुश कुमार को दी । दुकान के संचालक दुकान पर पहुंचे , आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन तब तक रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था । दुकानदार दिलखुश कुमार ने बताया उनके पान गुमटी में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाया गया है । सारा सामान जलकर राख हो गया हैं । दीपावली और छठ को लेकर 50,000 से अधिक रुपए का सामान दुकान में लगाए थे जो सारा जलकर […]