Category Archives: गोपालपुर

ई-रिक्शा वाहन चोरी मामले में तीन आरोपितों को भेजा जेल,ई रिक्शा बरामद || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर :-थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव निवासी राजेश ठाकुर का ई-रिक्शा मकनपुर चौक से कुछ ही दूरी पर मे 2 दिन पूर्व चालक राकेश कुुमार द्वारा अपने दोस्तों के सहयोग से बेच दिया गया था.जिसका मामला गोपालपुर थाना में दर्ज किया गया था . उसी मामले में गोपालपुर पुलिस ने ई-रिक्शा बरामद कर इसमें संंलिप्त आरोपित सिंघिया मकन्पुर निवासी राजा साह , हरनाचक गांव के निवासी राकेश कुमार व गोसाईंगांव निवासी रवि यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया तथा ई रिक्शा को भी बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया. DESK 04

इस्माईलपुर के विभिन्न विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – इस्माईलपुर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने गुरवार को छोटी परबत्ता पंचायत में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जांच किया .उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत डब्ल्यू एस पी ओ के अलावे वार्ड संख्या 6 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय बलदेव मंडल का निरीक्षण किया .उन्होंने साफ सफाई एवं भोजन को लेकर शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी सहायिका -सेविका को आवश्यक निर्देश दिया. इस्माईलपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने इस्माईलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच किया. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या सैंतीस में बच्चों को नाश्ता नहीं मिलने एवं मेनू के तहत भोजन नहीं दिये जाने की जानकारी दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया […]

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गाँव में विदेशी शराब जमा करनें की सूचना पर पुलिस का छापा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गाँव में विदेशी शराब जमा करने की सूचना पर नवगछिया एएलटीएफ, थानाध्यक्ष रगरा गोपालपुर, व बज्रा प्रभारी डीआईयू के नेतृत्व में लतरा निवासी अंकित कुमार यादव के गोहाल में छापेंमारी की गई। इस दौरान भूसा के अंदर कार्टून में छिपा कर रखा हुआ लगभग दो हो ली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।इस अवैध शराब को लेकर को लेकर एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 375 एमएल का रॉयल सन गोल्ड व्हिस्की 312 बोतल, 180 एमएल का 432 बोतल एवं 750 एमएल का 8 बोतल कुल 752 छोटा-बड़ा बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इसे लेकर बुधवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पत्रकारों को बताया कि कुल 200.760 लीटर विदेशी शराब […]

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ब्रह्मोत्तर धार में पुनः बाढ का पानी घुसा || GS NEW

DESK 040

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ञानी दास टोला से ब्रह्मोत्तर धार में पुनः बाढ का पानी बढने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी इस्माईलपुर -बिंद टोली में खतरे के निशान 31.60 मीटर से मार तीन सेंटीमीटर नीचे 31.57 मीटर पर बह रही है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ दियारा में किसानों के द्वारा सैकड़ों एकड में लगी कलाई व परवल की फसल डूब गई. किसान फूलो यादव, निरंजन मंडल, कुलदीप सिंह वगैरह ने बताया कि गंगा नदी का पानी घटने पर दियारा में परवल व कलाई की फसल किसानों द्वारा लगाया गया था. परन्तु पुनः गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण फसलों के डूबने से किसानों की कमर ही […]

अजगर का बच्चा समझ कर ग्रामीणों ने रसेल वाइपर को पकड़ा || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के लत्तरा गांव में ग्रामीणों ने अजगर का बच्चा समझ कर रसेल वाइपर को पकड़ लिया. गनीमत थी ग्रामीणों ने सांप को एक बाल्टी में रख दिया. जिससे सांप किसी पर आक्रमण करने में सक्षम नहीं हो सका. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को कब्जे में ले लिया है. सर्प मित्र एवं सेना के जवान राजा दिलीप ने बताया कि रसेल वाइपर ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है और यह काफी जहरीला होता है. अगर यह सांप किसी को डंक मार दे तो उसका बचना मुश्किल होता है. इनदिनों नवगछिया क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर यह सांप देखे जा रहे हैं. मालूम हो कि उक्त सांप […]

नवगछिया एसडीओ के द्वारा औचक निरीक्षण के बाद स्पष्टीकरण || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड कार्यालय की खुलने का समय निर्धारित रहने के बावजूद भी कार्यालय अधिकारी व कर्मी अनुपस्थित रहने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण के बाद स्पष्टीकरण पूछा गया है अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दिन 11:30 बजे तक लगभग अधिकतर कमरों में ताला लगा हुआ था अधिकारी एवं कर्मी ना के बराबर ही. पहुंचे हुए थे इसलिए हमने निरीक्षण के बाद बीडीओ सीओ से स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने कहा कि यहां पर साफ अधिकारी की लापरवाही दिख रहा है। अगर समय पर कार्यालय नहीं खुलता है जिसके कारण अनुमंडल स्तर तक यहां का शिकायत पहुंचता है। उन्होंने कहा कि हम सभी कर्मी एवं अधिकारियों पर समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने के कारण कार्रवाई […]