Category Archives: गोपालपुर

दोपहर भी बीतने को था फिर भी बंद मिले इस्माइलपुर में कई कार्यालय ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – मंगलवार की दोपहर बाद को इस्माईलपुर में प्रखंडस्तरीय कार्यालय बंद मिले. प्रखंड कार्यालय, कृषि कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, प्रथम वग्रीय पशु चिकित्सालय बंद मिले. अंचल कार्यालय में एक लिपिक सहित अन्य तीन कर्मी मौजूद थे. ग्रामीण उमाकांत यादव, कैलाश मंडल, नवीन साह, साहेब मंडल, संतोष यादव, डबलू मंडल, अनिल राय, रामविलास राय, डोमी साह, जितेन्द्र कुमार वगैरह ने बताया कि पशु अस्पताल में इन दिनों पशुपालकों को किसी तरह की दवा नहीं दी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि 15 अगस्त के दिन झंडोत्तोलन के बाद से पशु चिकित्सा पदाधिकारी नहीं आई हैं नाइट गार्ड धर्मवीर यादव प्रतिदिन कुछ समय के लिये आते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पशुओं में […]

सिंधिया मकनपुर में दुर्गा सप्तशती ग्रंथ के नवीन संस्करण का किया गया लोकार्पण || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – सिंधिया मकनपुर स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में प्रसिद्ध संत स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा रचित श्री दुर्गा सप्तशती के नवीन संस्करण का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर ग्रंथ के रचयिता स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा की संस्कृत के कठिन सामासिक पदों का विच्छेद अति सरल रूप से इस ग्रंथ में किया गया है जिससे आम जनमानस श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ सरलता पूर्वक कर सकें. इस अवसर पर कहा कि विद्यालय में छात्रों को प्रार्थना सभा के वक्त दुर्गा सप्तशती हनुमान चालीसा और रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ कराना चाहिये. इससे बच्चों का नैतिक उत्कर्ष होगा. इस अवसर पर विद्यावाचस्पति आमोद कुमार मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह, शिव […]

इस्माइलपुर गांव में ओजोन दिवस के अवसर पर किया गया पौधरोपण, चलाया गया जागरूकता अभियान ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर गांव में नमामि गंगे परियोजना अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान मे विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक इस्माईलपुर राहुल कुमार राज के नेतृत्व में गंगादूत एवं युवा मंडल के सदस्यों के साथ पौधरोपण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों और स्थानों में स्वयंसेवकों द्वारा ओजोन परत को क्षति पहुंचाने वाले कारकों के विषय में अवगत कराया गया और ओजोन परत की संरक्षा के लिये हेतु शपथ भी दिलवाया गया. इस अवसर पर मुन्ना कुमार, श्याम कुमार, सोहन कुमार, पियूष कुमार, गुलशन कुमार, अमन कुमार, मधुरंजन कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

सिंघिया मकनपुर गांव से 8 वर्षीय सूर्यवंश कुमार उर्फ भोला गुरुवार की दोपहर से लापता || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर गांव से मनोज कुमार के घर रह रहे आठ वर्षीय सुर्य वनसम कुमार उर्फ भोला गुरुवार के दोपहर से लापता हो गया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि लापता होने की सूचना थाना को दे दिया गया है। गोसाई गांव पंचायत के मुखिया अमित कुमार उर्फ धपपू ने बताया कि सूर्यवंशम का घर पकड़ा है। अपने मौसा के यहां रह कर पढ़ाई करता था। इसी को लेकर के गुरुवार को बारिश होने के कारण दोपहर 11से12 बजे तक घर पर ही था। लेकिन बारिश छूटने के बाद वह घर से निकला फिर वापस नहीं आया। गोपालपुर पुलिस ने बताया कि जांच किया जा रहा है। DESK 04

मकंदपुर चौक के पास मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में तीन व्यक्ति घायल ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना के मकंदपुर चौक के पास मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में सधुआ दियारा निवासी ध्रूव कुमार सिंह की पत्नी प्रेमलता कुमारी, ध्रूव कुमार सिंह के पुत्र रणवीर कुमार है। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल सवार नवगछिया के दिलीप महतो के पुत्र आशिष कुमार है। तीनो घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। एक पक्ष से प्रेमलता देवी व रणवीर के परिजन वहीं दूसरे पक्ष से आशिष कुमार के परिजन आपस में मारपीट करने लगे। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने इसकी सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दिया। नवगछिया थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर दोनो पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। DESK 04

संतान होने का लालच देकर महिला से रुपये ठगने वाला बाबा पुलिस हिरासत में ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकन्दपुर चौक पर एक ढोंगी बाबा के द्वारा महिला से तंत्र मंत्र के द्वारा संतान होने के नाम पर रुपया ठगने के मामले में गोपालपुर पुलिस ने बाबा को हिरासत में लिया है. विवाहित महिला क्रांति देवी ने बताया कि मेरा घर बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरी बिशनपुर में है. मुझे संतान नहीं हो रहा है. शनिवार को बाबा लाल वस्त्र में मेरे मायके बड़ी मकन्दपुर गांव आए हुए थे . उन्होंने मुझे संतान देने की बात कह कर ₹3900 की ठगी कर लिया तथा उनके द्वारा तंत्र मंत्र व पूजा पाठ कर मोबाइल फोन पर बात करने के लिए कहा गया था. उक्त बाबा के द्वारा शनिवार की शाम को फोन कर संतान […]

दिन दहाडे लोहा पुल के आगे एक लाख तीस हजार की लूट || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रोड में लोहा पुल के आगे 4.30 बजे बेखौफ अपराधियों ने लक्ष्मीपुर निवासी मनोज पंडित के पुत्र निशांत कुमार राज से एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जानकारी निशांत से लिया. घटना के बारे में निशांत कुमार राज के पिता मनोज पंडित ने बताया कि जमीन वाले को रुपये देने हेतु मेरा पुत्र चेक के द्वारा एनएच 31 नवगछिया पर स्थित सत्यम होटल के पास यूको बैंक की शाखा से रुपये निकाल कर अपनी बाइक से वापस घर जा रहा था कि लोहा पुल के आगे बाइक को रिजर्व […]

घायल मनोहर के बयान पर यूडी केस दर्ज, दोनों मृतक का हुआ एक साथ अंतिम संस्कार || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बुधवार को सैप्टिक टैंक में सटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से 3 मजदूरों में से 2 मजदूर की हुई मौत को लेकर  पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा दोनों मृतकों का एक साथ बुधुच्चक गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मृतक सिंटू  शर्मा के भतीजा सौरभ कुमार के द्वारा मुखाग्नि दिया गया. मृतक राजीव कुमार पंडित के बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी.इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चा गाँव में हो रही है.गोपालपुर पुलिस  द्वारा मृतक राजीव कुमार पंडित के घायल भांजा मनोहर पडित के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है. DESK 04 B