Category Archives: गोपालपुर

इस्माइलपुर -बिंद टोली में खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है गंगा नदी ||GS NEWS

DESK 040

प्रतिनिधि गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 24 सेंटीमीटर ऊपर 31.84 मीटर पर बह रही है. हालाँकि फिलहाल सभी स्पर व तटबंध के सुरक्षित होने की जानकारी जल संसाधन विभाग द्वारा दी गई है. परन्तु पानी का दवाब स्पर संख्या पाँच से लेकर सात तक काफी बढ गया है. कुछ जगहों पर तटबंध पर रिसाव का भी खतरा उत्पन्न हो गया है. कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों का निरीक्षण किया.  रंगरा चौक प्रखंड के ञानी दास टोला में गंगा नदी का कटाव लगातार जारी रहने से ग्रामीणों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. DESK 04

जालसाजी कर पासबुक से रकम निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ ने दी जानकारी नवगछिया – गोपालपुर पुलिस ने आईटी एक्ट और रंगदारी मांगने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि तीन मामलों में पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी कृपाल मंडल उर्फ कन्हैया और सौर बाजार थाना सहरसा के जितेंद्र शाह को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि 17/ 12 / 2021 को आईटी एक्ट के वादी महावीर मंडल के खाते से अलग-अलग तिथि में कुल ₹81541 और 2/5 /2022 में आईटी एक्ट के ही मामले को लेकर रुकमणी देवी के खाते से ₹20000 धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया था. वही गोपालपुर के डुमरिया निवासी श्यामानंद मंडल को […]

गंगा ने धारण कर ली रौद्र रूप, तिनटंगा दियारा में भीषण कटाव, आसपास के कई गांव में अफरा तफरी का माहौल ||GS NEWS

DESK 040

लोग खुले आशियाने में रहने को विवश, प्रशासन का रवैया काफी उदासीन भागलपुर/निभाष मोदी भागलपूर जिला में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसके चलते कई गांव में अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है , भागलपुर नवगछिया अंतर्गत रगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला में गंगा मैया रौद्र रूप धारण कर ली है। पिछले कई दिनों से गंगा में कई घर समाहित हो गई है। कटाव स्थल पर गंगा मैया अपना कहर बरपा रही है और घर गंगा में विलीन हो गए हैं। जो पक्का मकान बचा है, उसे भी ग्रामीण तोड़कर ईट निकाल रहे हैं।वहीं ग्रामीण जोगिंदर ठाकुर, राजेश कुमार ,सुदामा मंडल, बौधी दास, नरेश मंडल अन्य कई ने बताया कि […]

इस्माइलपुर -बिंद टोली में खतरे के निशान को पार कर गयी गंगा, तटवर्ती इलाकों पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर बिंदटोली में गंगा नदी खतरे के निशान से नौ सेंटीमीटर उपर प्रवाहित हो रही है. गुरुवार को लिए गए वाटर लेबल रडिंग में गंगा नदी 31.69 मीटर पर प्रवाहित हो रही है. दूसरी तरफ राघोपुर में गंगा नदी चेतावनी स्तर को पार करते हुए 32.87 मीटर पर प्रवाहित हो रही है. जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से तटवर्ती इलाकों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि विभिन्न बांधों की निगरानी की जा रही है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. DESK 04

इस्माईलपुर में बीएमपी जवान दीपक कुमार सिह एवं हवलदार सुनील सिंह पर इस्माइलपुर थाने में मामला दर्ज

DESK 040

इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय में ई कृषि भवन मे  रह रहे बीएमपी जवान दीपक कुमार सिह एवं हवलदार सुनील सिंह पर मारपीट में घायल झाखो मंडल के चाचा आनंदी मंडल के लिखित आवेदन पर इस्माइलपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह  झाखो मंडल पर बीएमपी हवलदार सुनील सिंह के द्वारा मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे ईकृषि भवन स्थित पुलिस कैंप में ला कर मोबाइल चोरी के आरोप में  बीएमपी जवान दीपक कुमार एवं हवलदार सुनील सिंह द्वारा मारपीट कर घायल किया था. DESK 04