Category Archives: गोपालपुर

गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में दिन भर हुआ दर्शन,भव्य मेला का आयोजन, विषर्जन आज रविवार को || GS NEWS

DESK 04 B0

अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में शुक्रवार की रात्रि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूजा अर्चना ,प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन धूमधाम से हुआ । मौके पर पंडित शुभंकर झा द्वारा पुरोहित वीरेंद्र नारायण झा पूजन पूजा अर्चना कर रहे थे । सैकड़ों वर्षों से चलती आ रही परंपरा के अनुसार गांव के लोगों ने गंगा तट से मिट्टी वर्जन लाकर भगवान का पूजा अर्चना प्रारंभ किया । मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूरे धूमधाम से जन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है जन्माष्टमी के रात्रि भगवान का जन्मोत्सव होता है महिलाओं द्वारा डलिया चढ़ाया जाता है व मन्नत पूरी होने पर भगवान को बाँसुली […]

छः माह से कर रहा हूं तैयारी, मैं बनूंगा भागलपुर का सांसद – गोपाल मंडल|| GS NEWS

DESK 04 B0

क्षेत्रीय पार्टी में रोष, भाजपा को हटा कर नीतीश कुमार बनेंगे पीएम नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा है कि वे छः माह से तैयारी कर रहे हैं, अब वे भागलपुर के सांसद बनेंगे. श्री मंडल ने कहा कि पार्टी से भी उन्हें इंडिकेशन मिल गया है. वे मंत्री बनने के दौर में शामिल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि निवर्तमान सांसद अब क्यों चुनाव लड़ेंगे. कहीं उनका चेहरा नहीं दिखता है. वे गौन हो गए हैं. गोपाल मंडल ने कहा कि भागलपुर से किसे टिकट मिलेगा, इसमें उनकी भी भागीदारी रहती है. इसलिए वे 2024 में सांसद जरूर बन बनेंगे. विधायक ने कहा संसदीय चुनाव तक नवगछिया […]

गंगा नदी में कटाव से तीन दर्जन से अधिक घर गंगा नदी में समाये, कटाव पीड़ितों की नहीं ली सुध आला अधिकारियों ने ||GS NEWS

DESK 040

पलायन को मजबूर तिनटंगा दियारा के विस्थापित परिवार , दहशत में है विस्थापित परिवार     गोपालपुर :-रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा ज्ञानी दास टोला में गंगा नदी में जल स्तर घटने के बावजूद कटाव एक बार फिर से तेज हो गया है . बीते  एक माह में  लगभग चालीस से पचास महादलित परिवारों का घर कटाव की भेंट चढ़ चुका है . कटाव से विस्थापित सभी परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं .विस्थापित सभी परिवार खुले आसमान के नीचे नारकीय जीवन जीने को विवश हैं .ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन से लाख गुहार लगाने के बावजूद  अब तक किसी भी प्रकार का राहत मुहैया नहीं कराया गया है. प्रशासन अब तक  कुंभकर्णी अवस्था में है. विस्थापित परिवारों का हाल बेहाल […]

गोपालपुर थाना की पुलिस ने फेसबुक पर लड़की की फोटो लगाने के मामले में एक को दबोचा || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना की पुलिस ने फेसबुक पर लड़की की फोटो लगाने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित भवानीपुर ओपी के नारायणपुर निवासी जय किशन शर्मा हैं। जय किशन शर्मा के द्वारा फेक आइडी बनाकर लड़की का फोटो फेसबुक पर अपलोड किया था। इस संबंध में पीड़ित लड़की के पिता के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के अनुसंधान के दौरान आरोपित का नाम सामने आया। फेसबुक आईडी एवं मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में जय किशन शर्मा ने बताया कि मेरा ननिहाल अभिया गांव हैं। वहीं पर लड़की से जान पहचान हुई थी। नवगछिया सर्किल इंसपेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने आरोपित को घर से […]

गोपालपुर के बीईओ नें गाछी टोला अभिया का किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला अभिया का निरीक्षण बुधवार की दोपहर को किया। बता दें कि मंगलवार को ग्रामीणों ने शिक्षकों के विद्यालय समय पर नहीं आने, विद्यालय में पढाई नहीं होने व मध्याह्न भोजन में कीडा युक्त दाल व चावल का उपयोग किये जाने के खिलाफ जम कर हंगामा किया था। बीईओ ने जांचोपरान्त बताया कि ग्रामीणों की शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाया गया। विलंब से आने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि एचएम को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन परोसने का निर्देश दिया गया है। DESK 04

विद्यालय में व्याप्त अनियमितता से नाराज अभिभावकों ने घंटों विद्यालय के गेट पर किया हंगामा  ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में आये दिन ग्रामीणों द्वारा अनियमितता के खिलाफ हंगामा करने की घटना देखने को मिल रही हैं. प्राथमिक विद्यालय, गाछी टोला अभिया में शिक्षकों के समय पर नहीं आने, मध्याह्न भोजन में कीडा युक्त चावल व दाल परोसने, शैक्षणिक व्यवस्था समाप्त हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय के मुख्य गेट पर. जमकर हंगामा किया तथा विलंब से विद्यालय आने वाले शिक्षकों को घंटों गेट के बाहर खड़ा रखा. बताते चलें कि ग्रामीणों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षक विद्यालय से बिना झंडा फहराये ही चले गये. प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी ने भी स्वीकार किया कि शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं आते हैं. बरसात के कारण चावल व […]

तेजस्वी पब्लिक स्कूल में मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा संबोधन करते हुए राष्ट्र के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐ दी साथ ही देश के स्वर्णिम भविष्य कि कामना कि। साथ ही विधालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संबोधन कर छात्र-छात्रों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया तथा राष्ट्रीय पर्व का शुभकामनाऐं दी । विद्यालय से हर्षोल्लास के साथ निकाली गई प्रभातफेरी। बच्चों मे देशभक्ति के भावना को बढ़वा देने के लिए विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । जिनमें कुछ छात्रों के नाम क्रमशः साक्षी,जयश्री,सारिका,रूही,हिमांशु, वैभव,अंजली,मिनाक्षी,रूद्राक्ष,अंकुश,मुस्कान,शाम्भवी,वैष्णवी,खुशी,श्रेया, तेजस्वी राज,आशीष,अमरजीत,अर्पित,गौरव हैं। Barun Kumar Babul

तीन नंबर ठोकर के पास मिला कुर्सेला के आशीष का शव ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर गंगा घाट पर स्नान के क्रम में डूबे कुर्सेला के आशीष का शव एनडीआरएफ की टीम ने तीन नंबर ठोकर के पास शुक्रवार को बरामद कर लिया है. नदी से शव बरामद होने के बाद इस्माइलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी शुरू कर चुकी है. मालूम हो कि गुरुवार को स्नान के क्रम में अपने ममेरे भाई को बचाने के क्रम में आशीष नदी में डूब गया था. आशीष कुर्सेला का रहने वाला है और उसका ननिहाल इस्माइलपुर के फुलकिया गांव में है. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन मंडल समेत अन्य स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से मुआवजे की मांग की है । […]