Category Archives: घटना

Noimg

मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को कीड़ा युक्त चने का छोला बनाकर परोसे जाने का मामला || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर : प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला भवानीपुर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा बच्चों को परोसे जाने वाली मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को कीड़ा युक्त चने का छोला बनाकर परोसे जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में ग्रामीणों ने बीडीओ खुशबू कुमारी से लिखित किया है . ग्रामीण महादेव कुमार, विन्देश्वरी मंडल, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, रंजीत रजक, पुनम देवी व अन्य का कहना है कि प्राय: स्कूली भोजन के चावल में कीड़ा , सोयाबीन में पिल्लू व चने में कीड़ा निकलते रहता है. शुक्रवार को जब इस बात की जानकारी हुई कि कीड़ा युक्त चना उबाला गया है, जिसका छोला बनाकर बच्चों को परोसा जायेगा तब उबले हुए चना लेकर ग्रामीण बीडीओ कार्यालय पहुंचकर उनसे बच्चों को […]

Noimg

बच्चों से भरा मैजिक वाहन दस फिट पानी भरे गड्ढे में पलटा || GS NEWS

AMBA0

बाल-बाल बचे डेढ़ दर्जन बच्चे नवगछिया। रँगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गुमटी नंबर 10 और 11 के बीच शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे बाल भारती नवगछिया विद्यालय के छात्रों से भरा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी भरे दस फिट गड्ढे में पलट गया। वाहन में लगभग डेढ़ दर्जन बच्चे सवार थे। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। वही आधा दर्जन बच्चों का हाथ पैर और सिर मे आंशिक व अन्य को गंभीर चोट आया है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य मे जुट गई। वही सूचना पर रँगरा और नवगछिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से सभी जख्मी बच्चे को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया। घटना […]

Noimg

आवेदन देकर एसडीओ से गुहार, सड़क की स्थिति दयनीय हर दिन हो रही दुर्घटना || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : निर्माणधीन ओवरब्रीज के पास सड़क को चलने लायक बनाने के लिए मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को आवेदन दिया. प्रीति कुमारी द्वारा दिए आवेदन के अनुसार नवगछिया बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मकंदपुर चौक से थाना चौक के समीप निर्माणधीन ओवरब्रीज के कारण सड़क की स्थिति काफी दायनिय हो गई है. जिससे कि रोजन इ रिक्सा, मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना में घायल हो रहे हैं. आमजनों का इस सड़क पर पैदल चलने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर हमेशा जाम लगा रहता है. इस सड़क पर निर्माणधीन ओवरब्रीज का निर्माण बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू […]

Noimg

फिजिक्स कोचिंग संस्थान के संचालक पर वहां पढ़ने वाली इंटर की छात्रा ने मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर सराय स्थित एक फिजिक्स कोचिंग संस्थान के संचालक पर वहां पढ़ने वाली इंटर की छात्रा ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने तातारपुर थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है कि उसने होमवर्क पूरी तरह नहीं बनाया तो टीचर ने क्लास में जाने से रोक दिया। दोबारा होमवर्क बनाकर घर से आने के बाद भी क्लास में नहीं जाने दिया। इसके बाद उसने अपनी कॉपी का एक पेज फाड़कर वहीं छोड़ दिया, जिसमें होमवर्क बना था। जब घर जाने लगी तो सर ने कहा कि तुम्हें ज्यादा एटीट्यूड हो गया है। अगर क्लास करना है तो सभी विद्यार्थियों के सामने स्टेज पर 50 बार उठक-बैठक करो और सभी को सॉरी बोलो। छात्रा ने […]

Noimg

जिप सदस्य विपिन मंडल ने श्रावणी मेला को लेकर की गोताखोर नियुक्ति और एनएच मरम्मत की मांग || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने श्रावणी मेला के दौरान प्रशिक्षित गोताखोर की नियुक्ति और एनएच मरम्मत की मांग जिला पदाधिकारी से की है। इस संबंध में जिला परिषद ने जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार, आगामी 22 जुलाई से श्रावणी मेला का शुभारंभ हो रहा है। सावन और भादो दो महीनों तक बिहार सहित कई राज्यों के श्रद्धालु देवघर और बाबा बासुकीनाथ धाम जाते हैं और भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों से गंगाजल लेकर निकलते हैं। इन घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर की नियुक्ति अतिआवश्यक है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। साथ ही, भटगामा से भागलपुर जहान्वी चौक तक एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनकी मरम्मत अति […]

गोली लगने के बाद भी अकेले तीन दुश्मनों को मार गिराया था, वतन की खातिर 23 साल में हो गए कुर्बान || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर : 26 जुलाई 1999। यह वो तारीख है, जब हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाकर कारगिल में तिरंगा लहराया था। इस लड़ाई में नवगछिया के इस जाबांज ने महज 23 साल की उम्र में देश पर अपनी जान लूटा दी थी। गोली लगने के बाद भी अकेले तीन दुश्मनों को मार गिराया था। ऑपरेशन कारगिल विजय में कम उम्र के शहीद हुए वीर योद्धाओं में रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी निवासी गनर प्रभाकर सिंह भी थे। 25 जुलाई 1976 को इनका जन्म हुआ था। 1995 में सेना ज्वाइन किए। चार साल बाद ही कारगिल युद्ध हो गया। 11 जुलाई 1999 को वतन की खातिर खुद को कुर्बान दिया। आने का वादा निभाया, पर उसी तिरंगे में, जिसकी […]

Noimg

अपहृत नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई गुहार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 के तहत, एक गांव से 5 जुलाई को शादी की नियत से अपहृत नाबालिग किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले के पांचवें दिन भी पुलिस खाली हाथ है। 7 जुलाई को अपहृता के पिता के आवेदन पर परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 दर्ज किया गया, जिसमें राघोपुर बहतरा निवासी अमित कुमार, अनिरुद्ध मंडल और प्रीति देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अपहृता के माता-पिता और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची के लिए सभी व्याकुल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि अभियुक्तों द्वारा घर पर चढ़कर केस उठाने की धमकी दी जा रही है और केस नहीं उठाने पर अपहृता की हत्या करने की धमकी दी […]

Noimg

रेलवे की तरफ से लावारिस शव ढोने के लिए नहीं मिलता है एंबुलेंस || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में एक बार फिर से स्वास्थ्य महकमें की पोल खुली है। रेलवे अस्पताल से एक लावारिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस की बजाय ठेले पर भेजा गया। हद तब हो गई जब देखा गया कि जिस ठेले से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, उसके पहियों में ना तो हवा थी और ना ही उसमें ब्रेक था। कुल मिलाकर, यह कहना सही होगा कि तस्वीरों में दिख रहा शव लावारिस शव नहीं, बल्कि भागलपुर स्वास्थ्य महकमें का ‘शव’ है। एक तरफ जहां भारतीय रेलवे का चिकित्सा विभाग सुविधाएं मुहैया कराने के कई वायदे करता है, वहीं दूसरी ओर रेलवे स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती तस्वीर भागलपुर की सड़कों पर देखने को मिली। आज भी […]