Category Archives: घटना

Noimg

शराब के नशे में हंगामा व मारपीट करते अभियुक्त गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। विगत 18 जुलाई संध्या करीब छह बजे डायल 112 को सूचना मिली कि बिहपुर थाना अंतर्गत ग्राम गौरीपुर में सुमन कुमार पिता रामचंद्र मंडल शराब के नशे की हालत में अपने परिवार व घर के अन्य सदस्यों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में डायल 112 टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर अभियूक्त सुमन कुमार को गिरफ्तार कर बिहपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। मामले को लेकर अभियूक्त के भाई सागर कुमार पिता रामचंद्र मंडल के लिखित आवेंदन के आधार पर बिहपुर थाना कांड संख्या 242/24 मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। AMBA

Noimg

ट्रैक्टर और टेम्पू की बीच टक्कर, एक महिला की मौत,5 घायल मायागंज रेफ़र || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : छठी की भोज खाने के लिए जाने के दौरान ट्रैक्टर के द्वारा टेंपों को टक्कर मारने से एक महिला की मौत छह व्यक्ति घायल हो गए. घटना परवत्ता थाना के जमुनिया मोड़ 14 नंबर सड़क पर घटी है. मृतक महिला खरीक थाना के लोदीपुर निवासी विजय मंडल की पत्नी जिच्छो देवी है. घायल लोदीपुर निवासी नवलकिशोर मंडल, नवल किशोर मंडल के पुत्र गौतम कुमार, नवल किशोर मंडल की पत्नी चंद्रावती देवी, राजाराम मंडल के पुत्र मनोज मंडल, साहेब मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार, टेंपो चालक चंदन मंडल है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को दिया. 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच कर व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए […]

Noimg

श्रावणी मास: गंगाघाटों पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की अनदेखी || GS NEWS

AMBA0

आगामी श्रावणी मास को लेकर स्थानीय गंगाघाटों पर दिन प्रति दिन गंगा स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। गंगा में जलस्तर बढ़ने से स्न्नार्थियों की थोड़ी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है। हम बात कर रहे हैं मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट की, जो अपनी गहराई के कारण खतरनाक घाट बना हुआ है। बैरिकेडिंग नहीं होने से कभी भी डूबने जैसी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां नियमित सैकड़ों लोग स्नान करते हैं। खासतौर पर श्रावण के महीने में यहां श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ होती है। यहां से गंगाजल भरकर लोग सोमवार को मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में जलाभिषेक करने जाते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो घाट के किनारे से महज पांच-आठ मीटर […]

Noimg

मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में बार-बार हो रही चोरी की घटना || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर : मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में बार-बार चोरी की घटना हो रही है . मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी जाती रही है लेकिन चोर पुलिसिया गिरफ्त से बाहर हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों ने मुझे छह जुलाई को विद्यालय में चोरी की घटना की जानकारी दी उस समय वो ट्रेनिंग में थे.इस दौरान विद्यालय के शिक्षक भानु भास्कर को प्रभार दिया गया था. मामले में भानु भास्कर ने भवानीपुर थाना में अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया था. भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.इधर नवटोलिया गांव के राजीव कुमार झा ने मारपीट का आरोप लगा गांव के […]

Noimg

शराब तस्करी में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के मामलों में दो अभियुक्तों को पांच-पांच साल की करावास और 1–1 लाख रुपए का जुर्माना || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: मद्य निषेध अधिनियम के तहत शराब तस्करी के मामलों में अब विशेष अदालत उत्पाद में कांडों के निष्पादन में तेजी लाई जा रही है। वहीं, उत्पाद न्यायालय के विशेष न्यायाधीश (उत्पाद कोर्ट 2) में दो थाना क्षेत्र के मामलों में दो शराब तस्करों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत दोषी पाया गया। दोनों अभियुक्तों को 5–5 साल की करावास और 1–1 लाख जुर्माना देने की सजा सुनाई गई है। जुर्माना राशि नहीं देने पर 3 महीने की अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई है। दोनों मामलों में चली सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष की ओर से मद्य निषेध अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक भोला कुमार मंडल ने बहस में हिस्सा लिया। बता दें कि जिन मामलों में दोषियों को […]

Noimg

भागलपुर के सूलतानगंज में प्रेमी के घर धरना पर बैठी युवती की महिला थानेदार ने की पिटाई || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: सूलतानगंज में देर रात एक युवती अपने प्रेमी के घर धरना पर बैठी थी, जिसे महिला थानेदार किरण सोनी ने जमकर पिटाई की। उन्होंने एक के बाद एक थप्पड़ जड़े और पीड़िता के बाल पकड़कर घसीटते हुए अस्पताल पहुंचाया। पूरा मामला शादी का झांसा देकर यौन शोषण का है। बीते साल सूलतानगंज थाना के प्राइवेट ड्राइवर मनीष कुमार को अब्जूगंज की रहने वाली साक्षी से प्यार हो गया। दोनों ने एक होटल में रहकर शादी की और फिर संबंध बनाए। परंतु, जब मनीष के परिवार ने इस शादी को अस्वीकार कर दिया, तो उसने साक्षी को छोड़ दिया। साक्षी को जब मनीष की दूसरी शादी की भनक लगी, तो वह प्रेमी के घर पहुंच गई और धरना पर बैठ […]

Noimg

सावधान खतरनाक है मधुरापुर का गंगा जहाज घाट || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर – आगामी श्रावणी मास को लेकर स्थानीय गंगाघाटों पर दिन प्रति दिन गंगा स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. गंगा में बढ़ते जलस्तर से स्न्नार्थियों की थोड़ी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है. जी हां हम बात कर रहे है. मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट का. यहां खासतौर पर श्रावण के महीने में गंगाजल भरकर लोग सोमवार को मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में जलाभिषेक करते है. स्थानीय लोगों की माने तो घाट के किनारे से महज पांच – आठ मीटर की दूरी पर गहराई है. लोग सावधानी से स्नान नहीं करेंगें या लापरवाही बरतेंगें तो डूबने की संभावना अधिक होगी. बता दें कि यहां प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के रविवार की रात्रि लगभग दस […]

Noimg

वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह की बहन का निधन ||GS NEWS

AMBA0

नवगछिया – देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह की बहन शीला देवी का निधन हो गया. 80 वर्षीय शीला देवी देवी का निधन नवगछिया स्थित नीजी आवास पर हुआ. कुछ समय से वे बीमार चल रही थी. बता दें कि अपने पीछे वे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं. इनके भाई एनके सिंह कई हिन्दी तथा अंग्रेज़ी अख़बारों के एडिटर रहे हैं. वहीं छोटे भाई सुरेंद्र कुमार सिंह उत्तर प्रदेश में एक दैनिक अखबार के एडिटर, भतीजा राहुल सिंह मध्य प्रदेश में राज्य सूचना आयुक्त तथा शीला देवी के बड़े पुत्र संजॉय सिंह भी दिल्ली में सीनियर पत्रकार (एडिटर) हैं. उनकी हाल ही में हृदय की बायपास सर्जरी हुई थी और बिलकुल स्वस्थ थीं. ग़ाज़ियाबाद के जनसत्ता अपार्टमेंट में […]

Noimg

बनारस गंगा में डूबने से दो युवक की मौत || GS NEWS

AMBA0

बिहपुर – लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर सात के गौरीपुर गांव निवासी परमानंद ठाकुर के दो पुत्र प्रभात कुमार और प्रसुन कुमार जो दिल्ली से बनारस घूमने गए थे और दोनों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. इसकी सूचना गौरीपुर में परमानंद ठाकुर के परिवार से जुड़े लोगों को भी मिली है. गांव में सूचना आने के बाद से मातम का माहौल है.हालांकि परमानंद का पूरा परिवार वर्षों से दिल्ली में रह रहा था. दोनों लड़के भी वहीं रहकर पढ़ाई करते थे. गौरीपुर में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार परमानंद ठाकुर लंबे समय से दिल्ली में ही व्यवसाय कर रहे हैं.उनके दो ही संतान थे। पिता परमानंद ठाकुर ने बताया कि दोनों बेटे दोस्तों के […]

Noimg

बस चालकों से अवैध वसूली के आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। विगत 16 जुलाई को जिला बेगूसराय के पठसारा नावकोठी निवासी अजित कुमार पिता रामानंद सिंह द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि भागलपुर से बेगूसराय चलने वाली बस (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 09 पीए 8165, बीआर 09 आर 6809 और बीआर 09 ए 1033) को परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर चौक के समीप शिवम कुमार पिता कबूतरी यादव और उनके साथियों द्वारा बस कंडक्टर से हथियार का भय दिखाकर अवैध वसूली की जाती है। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 122/24 सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। वहीं परबत्ता थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियुक्त शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मी शिवम कुमार ने अपने […]