Category Archives: घटना

Noimg

शराब के नशे में हथियार लहराकर नाच रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। परवत्ता थाना क्षेत्र के शंकरपुर में एक युवक को शराब के नशे में हथियार लहराते हुए नाचना महंगा पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान शंकरपुर निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी शराब के नशे में हथियार लेकर नाच रहा है। सूचना मिलते ही परवत्ता थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर आरोपी को एक कट्टा और एक गोली के साथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज […]

Noimg

विधायक के हंगामे को लेकर सांसद को दिया गया आवेदन, कार्रवाई की मांग || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। गणतंत्र दिवस के मौके पर अनुमंडल मैदान में हुए हंगामे को लेकर भागलपुर के सांसद अजय मंडल को राजेंद्र यादव ने आवेदन सौंपा है। आवेदन में कहा गया है कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल ने अचानक पहुंचकर अनावश्यक रूप से हंगामा किया और सम्मानित लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर अपमानित किया। राजेंद्र यादव ने इस घटना की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष भारत सरकार नई दिल्ली, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, नेता प्रतिपक्ष बिहार सरकार, मुख्य सचिव बिहार सरकार, पुलिस महानिदेशक पटना, पुलिस उपमहानिदेशक, जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक नवगछिया और अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन भेजा गया है। राजेंद्र यादव ने चेतावनी दी है कि यदि 10 फरवरी तक […]

Noimg

एनएच-31 पर दो लोगों को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही अन्य की तलाश || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। एनएच-31 पर दो व्यक्तियों को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी को झंडापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान झंडापुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी मिथुन कुमार के रूप में हुई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 29 जनवरी को झंडापुर थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज एनएच-31 पर विक्की कुमार और राहुल कुमार बाइक से खेत जा रहे थे। इसी दौरान काले रंग की अपाचे बाइक पर आए दो अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले में विक्की कुमार को जबड़े और राहुल कुमार को पेट में गोली लगी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती कराया […]

Noimg

भागलपुर: चाय दुकानदार का फंदे से लटका मिला शव, आत्महत्या या साजिश? जांच में जुटी पुलिस  || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र स्थित गौराचौकी पेट्रोल पंप के सामने एक चाय दुकानदार का शव दुकान के अंदर फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही कजरैली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के स्वजन और एफएसएल टीम के पहुंचने के बाद ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और शव को नीचे उतारा। एफएसएल टीम ने फंदे में इस्तेमाल रस्सी और मृतक का मोबाइल जब्त किया है। मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खीराबांध गांव निवासी मु. अफसर (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी ने किया तनाव से […]

Noimg

पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला, पत्नी और दो बेटे घायल ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर – जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई सहित उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में छोटे भाई एतबारी चौधरी (35) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी जुली देवी और दो बेटे ठाकुर चौधरी (9) व विष्णु चौधरी (12) घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पुलिस ने गांव में छापेमारी की थी, जिसे लेकर बड़े भाई प्रमोद चौधरी का मानना था कि छोटे भाई ने ही पुलिस को सूचना दी थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। विवाद के दौरान प्रमोद चौधरी ने एतबारी चौधरी के सिर पर कड़सा से वार कर दिया, […]

Noimg

मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों को तेज रफ्तार टोटो ने मारा धक्का, मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत  || GS NEWS

DESK 1010

एक कि हालत गंभीर ईंट भट्ठा से काम करके घर लौट रहे थे चाचा भतीजा इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता का रहने वाला था दोनो मजदूर नवगछिया। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी परबत्ता-हायलबुल के बीच 14 नंबर सड़क पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे ईंट भट्टा से काम करके लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों को ई रिक्शा (टोटो) के चालक ने लापरवाही के कारण पीछे से धक्का मार दिया। घटना में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता निवासी धनंजय कुमार पिता मुनिलाल मंडल उम्र 17 वर्ष और मोहन कुमार पिता सुबोध मंडल उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस अविलंब घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायल युवक को मायागंज अस्पताल […]

Noimg

ग्रामीण बैंक के लोनी को भेजा गया जेल ||GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। बैंकों से कर्ज लेकर ना चुकाने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे लोनी जिनपर नीलाम पत्र वाद दायर है और वारंट निर्गत हो चुका है, उन्हें सावधान होने की जरूरत है। ऐसे ऋणियों पर प्रशासन और सरकार बिल्कुल सख्त है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की मिल्की (बिहपुर) शाखा से ऋणी श्यामचंद्र कुमार पिता देवचंद्र कुमार को बिहपुर थाना द्वारा गिरफ्तार कर नीलाम पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां राशि ना चुकाने पर उसे जेल भेज दिया गया। विदित हो की जिलास्तरीय बैठक में सभी थानाध्यक्षों को नीलाम पत्र वादों के वारंटो को तीव्र गति से कार्यान्वयन करने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया है। ग्रामीण बैंक के पदाधिकारियों के अनुसार नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में सोनवर्षा, राघोपुर, नारायणपुर, […]

Noimg

महाकुंभ मेला में भगदड़ के दौरान सुल्तानगंज की महिला की मौत || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर : प्रयागराज महाकुंभ मेला में हुई भगदड़ के कारण सुल्तानगंज के आदर्श नगर गांव की महिला प्रीति कुमारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस दुखद घटना से गंगा और पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, पुलिस एवं शांति समिति के अध्यक्ष दीपांकर प्रसाद, वार्ड पार्षद रामानंद पासवान और गांव के प्रमुख लोग जैसे रामाशंकर पोद्दार, प्रमानंद रजक, सुभाष पोद्दार ने शोक व्यक्त किया और उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। DESK 101

Noimg

भागलपुर सांसद के खिलाफ साहिबगंज के पत्रकारों ने जताया विरोध || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर । साहिबगंज के स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अरविंद ठाकुर ने की। बैठक में भागलपुर सांसद अजय मंडल और उनके समर्थकों द्वारा पत्रकारों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की कड़ी निंदा की गई। पत्रकारों ने एक स्वर में सांसद के कृत्य की आलोचना करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। प्रमोद निरंजन ने कहा कि सुशासन की बात करने वाली सरकार के सांसद ने लोकतंत्र की गरिमा को ध्वस्त किया है, और उनके खिलाफ संविधान के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। अरविंद ठाकुर ने कहा कि सभी पत्रकार और संगठन सांसद के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। यह लोकतंत्र पर हमला है, और सांसद पर कार्रवाई होनी चाहिए। बैठक में पत्रकारों […]