Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा में, विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर महादलित परिवारों ने डीआईजी को दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 040

झूठा मुकदमा में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग. ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत महादलित टोला स्थित राजेश कुमार की जमीन को कब्जा कर वहां घर बना रहे दर्जनों महादलित परिवारों के ऊपर जमीन मालिकों ने 27 नवंबर को ढोलबज्जा थाना में कांड संख्या 83/2021 दर्ज कराया गया है. जिसमें जमीन मालिकों द्वारा 41 महादलित परिवारों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जिसको लेकर सोमवार के दिन सबरी राम के बेटे दीपक राम ने भागलपुर डीआईजी को एक आवेदन देकर झूठा केस में फंसाने की शिकायत किया है. आवेदन में दीपक राम ने जमीन मालिकों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि- राजेश कुमार, शैलेश कुमार जायसवाल, सदानंद जायसवाल, रंजीत कुमार व उर्मिला देवी ने दबंगई […]

कदवा में, अज्ञात लोगों ने बासा में लगाई आग, भूसा व जलावन जले ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत बोड़वा टोला कदवा में, शुक्रवार की देर रात अज्ञात लोगों द्वारा बासा में आग लगा दी गई. आग उमेश राय व भोला पासवान (चौकीदार) के बासा में लगी. ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना मिलने पर कदवा पुलिस के साथ चन्द्रिका राम मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना ढोलबज्जा थाने को देकर अग्निशमन गाड़ी बुला कर आग पर काबू पाया. तब तक बासा में रखे पशु चारा के लिए भूसा व बगल में भोला पासवान की बासा समेत दो ट्रेलर जलावन जल जाने की बात बताई जा रही है. शनिवार को अग्नि पीड़ितों द्वारा देर शाम तक कदवा थाने में आवेदन देकर लिखित शिकायत करने की प्रक्रिया कर रहे थे. DESK 04

ढोलबज्जा : पीएचसी प्रभारी ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

कदवा के तीनों पंचायतों में माइकिंग कर छुटे लोगों को टीका लेने की अपील. ढोलबज्जा: नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने कोसी पार के तीनों पंचायत ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा व कदवा दियारा के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर अधिक से अधिक लोगों को सेकेंड डोज का वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.डॉ वरूण कुमार ने अपने अनूठे अंदाज में ढोलबज्जा बाजार सहित अन्य जगहों पर माइकिंग कर लोगों को जागरूक करते हुए टीका लगवाए. डॉ वरुण कुमार ने कहा कि- दूसरी खुराक लेने वाले व्यक्ति को लकी ड्रा के माध्यम से टीवी, फ्रिज, मिक्सर, ग्राइंडर, कुकिंग गैस, सीलिंग फैन, कंबल जैसे पुरस्कार दिए जाएंगे. दूसरी डोज के लिए निर्धारित समय […]

ढोलबज्जा : गरूड़ का अवलोकन करने कदवा पहुंचे पक्षी वैज्ञानिक डॉ असद रहमानी ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: पक्षी वैज्ञानिक सह मुंबई हिस्ट्री सोसाइटी के पूर्व निदेशक डॉ असद रहमानी ने गुरुवार को कदवा पहुंच कर गरूड़ का अवलोकन किया. साथ में देश के विख्यात वन जीव-जंतु के फोटोग्राफर धृतमान मुखर्जी, मंदार नेचर क्लब के संस्थापक अरविंद मिश्रा व फील्ड रिसर्च वर्कर जयनन्दन मंडल भी शामिल थे. मध्य विद्यालय खैरपुर कदवा पहुंचने के बाद गरूर गार्जियन बालमुकुंद सिंह, डॉक्टर नगीना राय, अशोक सिंह, अरुण यादव व प्रधानाध्यापक अजय झा ने सभी पक्षी प्रेमियों को पुष्प माला पहना कर स्वागत किया. वहीं फील्ड रिसर्च वर्कर जयनंदन मंडल ने पक्षी वैज्ञानिक असद रहमानी को अपने हस्तलिखित स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया है. उसके बाद सभी ने एसबीओ अमन कुमार, शुभम कुमार, नितेश कुमार, उत्तम कुमार व वनपाल प्रमोद कुमार […]

लत्तीपुर के सब्जी मंडी गए कदवा के युवक की मोटरसाइकिल चोरी ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: शनिवार की सुबह करीब 8:15 बजे लत्तीपुर के सब्जी मंडी, सब्जी खरीदने गया कदवा ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कदवा निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र विनोद कुमार सिंह की एक मोटरसाइकिल बीआर नंबर 10 एए 8509 की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इसकी लिखित शिकायत विनोद ने बिहपुर थाने में आवेदन देकर किया है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि- गाड़ी मालिक ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है लेकिन, जब घटना स्थल की जांच-पड़ताल की गई तो वह खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है. जब आवेदक से पुनः बात की गई तो, उन्होंने बताया कि- दोनों थाने खरीक व बिहपुर में आवेदन देकर शिकायत की गई है लेकिन, दोनों थाने की पुलिस एक दुसरे के […]

ढोलबज्जा में, जमीन कब्जा कर घर बना रहे अतिक्रमणकारियों व सीओ के खिलाफ बाजार बंद ||GS NEWS

DESK 040

जमीन मालिकों ने अपने समर्थकों के साथ थाना गेट के सामने किया धरना प्रदर्शन. ढोलबज्जा: ढोलबज्जा में, बीते शुक्रवार से हीं भू-दान की जमीन बता वहां के दर्जनों महादलित परिवारों ने करीब 80 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर घर बना रहे हैं. जिसके विरोध में जमीन मालिक विन्देश्वरी प्रसाद जायसवाल के बेटे राजेश कुमार ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सोमवार को बाजार बंद कर सुबह करीब आठ बजे थाना गेट के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. बताया जा रहा है कि जमीन मालिक द्वारा यह धरना प्रदर्शन उनके जमीन पर कब्जाधारियों व नवगछिया सीओ के खिलाफ किया जा रहा था. धरना पर बैठे राजेश कुमार ने बताया कि- जिस जमीन पर महादलित परिवारों ने कब्जा कर घर बना […]

कदवा में, एक लोडेड देशी कट्टा व दो मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बाबा बिशु राउत पुल के उत्तरी छोड़ समीप फोरलेन सड़क पर, एक लोडेड देशी कट्टा व दो मोबाइल समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- रात्रि गश्ती के समय जब युवकों की तलाशी ली गई तो थाना क्षेत्र अंतर्गत पचगछिया टोला कदवा निवासी नागेश्वर सिंह के बेटे टुनो सिंह शराब के नशे में धूत थे. वहीं उसके कमर से एक जिंदा कारतूस के साथ लोडेड देशी कट्टा भी बरामद की गई है. साथ में दुसरा युवक नदी थाना क्षेत्र के सिंहकुण्ड निवासी सुधीर मेहता के बेटे मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से एक-एक मोबाइल फोन […]