Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा के कदवा में, जमीन खाली कराने को लेकर हो रहे वाद-विवाद की गुत्थी सुलझाने पहुंचे थानाध्यक्ष. ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला टोला कदवा (नवघरिया) में, जमीन खाली कराने को लेकर लगातार तीन दिनों से जमीन मालिक व वहां घर बना कर रह रहे करीब 40 परिवारों के बीच वाद-विवाद नहीं सुलझ पा रहे हैं. हर रोज वहां के जमीन मालिकों व उस जमीन पर घर बना कर रहे लोगों के बीच घर हटाने को लेकर एक-दूसरे से खींचातानी चल रही है. प्रत्येक दिन गैर जमीन पर बसे लोगों में से कोई पीड़ित परिवार कदवा थाने पहुंच कर घर तोड़-फोड़ कर भगाने का आरोप लगा रहे हैं तो, कोई स्वेच्छा पूर्वक जमीन मालिक का जमीन खाली कर दिए जाने की लिखित आवेदन दे रहे हैं. वहीं बसे कुछ अन्य लोगों द्वारा स्वेच्छा पूर्वक जमीन खाली […]

ढोलबज्जा : भैंस के बच्चे से टकरा कर बाइक सवार जख्मी ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा:बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ, चौसा थाना क्षेत्र के गरैया चौक समीप, शुक्रवार की रात करीब 7:30 बजे तेज़ रफ़्तार में जा रहे एक मोटरसाइकिल भैंस के बच्चे से जोरदार टक्कर खाकर गिर गया. धक्का लगते हीं भैंस के बच्चा की मौके पर हीं मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल चालक मधेपुरा जिले के फूलौत ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सपनी गांव निवासी छोटे यादव के पुत्र संजय यादव(40) गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक के पीछे बैठे बगड़ी टोला कदवा निवासी अधिक यादव के पुत्र पंकज यादव(26) व उसके नाती भी घायल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि- संजय अपने शाले पंकज को लेकर, वह अपने जीजा के यहां चौसा के गरैया गांव गया हुआ था. […]

ढोलबज्जा : कदवा में, बरात की गाड़ी से दब कर एक बालक की मौत, पांच घायल ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरा टोला कदवा में गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे धूमधाम से हो रहे एक शादी समारोह उस वक्त गमगीन माहौल में बदल गया. जब शादी के अवसर पर बजा रहे डीजे की धूम पर डांस कर रहे कुछ लोगों को देखने के लिए वहां खड़े एक 14 वर्षीय बालक को बराती में आए स्कार्पियो से दब कर मौत हो गई. मृतक मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुट्टी टोला चटनमा गांव निवासी भुलन मेहता के पुत्र दिलखुश कुमार (14) बताया जा रहा है. दिलखुश अपने चाची की चचेरी बहन की शादी में शामिल होने पकरा टोला कदवा निवासी भुटो सिंह के यहां आया हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि- गांव में […]

नवगछिया : डॉ बरुण कुमार के इस्तीफे की बात सुन इलाके के लोगों ने जताई नाराजगी ||GS NEWS

DESK 040

अस्पताल प्रबंधक को हटाने की कर रहे मांग. ढोलबज्जा: अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के प्रबंधक राजू प्रधान से तंग आकर, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार द्वारा इस्तीफा देने की बात सुन कर कदवा इलाके के लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है. ग्रामीणों प्रतापचंद केशरी, रमेश मंडल, राजा बाबू, युवा जदयू जिला अध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल व प्रशांत कुमार कन्हैया के . साथ अन्य समाजसेवी संगठनों ने बताया कि- नवगछिया अस्पताल में उपाधीक्षक डॉक्टर वरुण कुमार के द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद से काफी कम समय में उन्होंने रोगियों के हित में अच्छा काम किया है. कोरोना काल में भी बेहतर कार्य किया है. नवगछिया में डाॅ बरुण कुमार को जो भी टारगेट मिलता था, उससे बढ़कर काम करते हुए […]

ढोलबज्जा : कदवा थाना में, युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कदवा ओपी थाना परिसर में, रविवार को नवगछिया युवा जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने थानाध्यक्ष शिव प्रसाद रमानी के साथ पौधरोपण किया. मौके पर एएसआई संजय कुमार, युवा जदयू के जिला महासचिव साजन कुमार सिंह, उपाधीक्षक विनीत कुमार विद्यार्थी, सचिव त्रिदेव कुमार, संगठन के सचिव राजीव कुमार, कार्यकारी सदस्य रवि कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राज, पंचायत अध्यक्ष पिंटू साह, रोशन कुमार यादव, शशि पौद्दार, प्रशांत कुमार कन्हैया व प्रिंस प्रभात के साथ अन्य जदयू कार्यकर्ताओं मौजूद थे. DESK 04

ढोलबज्जा : सांसद से किया सड़क मरम्मत कराने की मांग||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक से बालू घाट होते हुए, पकरा टोला कदवा तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग वहां के ग्रामीणों ने सांसद अजय मंडल से किया है. बगड़ी टोला कदवा निवासी गौतम मंडल के साथ अन्य ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि- उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत, 2010 में ही बना है, जो टूट कर जर्जर हो गई है. बरसात के दिनों में सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा हो जाने से इलाके के लोगों, स्कूली बच्चों व अन्य राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कदवा के ग्रामीणों ने जल्द सड़क की मरम्मती कार्य कराने की मांग किया है. DESK 04

ढोलबज्जा थाना चौक के सड़कों पर जमा हो रहे नाले की गंदे पानी ||GS NEWS

DESK 040

गंदे नाले की बदबू से स्थानीय लोगों व राहगीर परेशान। ढोलबज्जा: थाना चौक पर हो रहे पुरे बाजार के गंदे नाले की पानी से इन दिनों स्थानीय लोगों व अन्य राहगीरों को जहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं संवेदक व जमीन मालिक मजे में हैं. ढोलबज्जा इलाके का एक मुख्य बाजार हैं जहां सोमवार व शुक्रवार को भारी संख्या में हाट लगते हैं तो वहीं अन्य दिनों भी प्रत्येक शाम अच्छी खासी बाजार की खुमार देखने को मिलते हैं. हर रोज व्यावसायियों दो जून की रोटी के लिए अपनी दुकानें लगाकर एक रोजगार का सिर्जन करने का प्रयास करते हैं तो वहीं ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलते हैं. सभी लोगों को उसी गंदे […]

ढोलबज्जा : कदवा में, लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए बाइक सवार सक्रिय ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा में इन दिनों लूट व चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए बाइक सवार सक्रिय हो गए हैं. शनिवार को कदवा के पकरा टोला व बालू घाट के बीच एक पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा जाना बैंक कर्मी से लूट की . घटना को अंजाम देने के बाद सोमवार को फिर एक अज्ञात पल्सर मोटरसाईकिल पर हीं सवार दो चोरों ने दिनदहाड़े लोगों के सामने चोरी की बरदात को अंजाम दे दिया. मालूम हो कि- सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे खैरपुर कदवा के फोरलेन सड़क किनारे चारा कर रहे एक बकरी को बाइक सवार चोरों ने वहां मौजूद अन्य लोगों सामने हीं उठा कर मिलन चौक की ओर भाग निकले. वहीं खैरपुर कदवा […]