Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा व कदवा के लोगों में नहीं है कोरोना का डर. पुलिस को आते देख लगते दुकान का शटर जाते हीं खुल जाते ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख कदवा में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग खुलेआम हीं कोरोना के गाइड लाइनों की धज्जियां उड़ाते देखी जा रही है. कदवा व ढोलबज्जा पुलिस को देख चार बजे के बाद भी दुकानदार अपनी दुकान बंद नहीं करते हैं. ना हीं छः बजे के बाद नाइट कर्फ्यू का पालन करते हैं. पुलिस भी अपने वरीय पदाधिकारियों की दबाव मेंं, वाहन व माॉस्क चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली में मग्न रहते हैं. ऐसा हीं कुछ दृश्य लगातार शनिवार व रविवार को भी देखने को मिला. जहां ढोलबज्जा बाजार, खैरपुर कदवा व मिलन चौक के दुकानदार पुलिस के साथ शरारती तत्व में दिखे. लोग साढ़े चार बजे के बाद भी […]

ढोलबज्जा व कदवा में, दुकानें बंद व नाईट कर्फ्यू को लेकर पुलिस ने माइकिंग कर बढाई गश्त||GS NEWS

DESK 040

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख अब पुरे राज्य में शाम चार बजे तक सभी दुकानें बंद व छः बजे से सुबह छः बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने को लेकर मुख्यमंत्री की हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद ढोलबज्जा व कदवा पुलिस का तेवर शख्त हो गई है. गुरुवार को ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने ढोलबज्जा बाजार में माइकिंग कर सभी दुकानें चार बचते हीं बंद करने का निर्देश देते हुए, छः बजे शाम से सुबह छः बजे तक नाईट कर्फ्यू लगे रहने की बात कही है. वहीं दिन में दुकानों पर मॉस्क लगा कर कम भीड़ व सोशल डिस्टेंस बना कर रहने को कहा गया है. उधर कदवा पुलिस के साथ थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने भी […]

ढोलबज्जा पंचायत के शिक्षक विजय साह का निधन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के ढोलबज्जा बाजार निवासी सह मध्य विद्यालय रामपुर ढोलबज्जा विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक सह नवगछिया बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के सचिव विजय कुमार साह कोविड 19 के कारण आकस्मिक निधन हो गया है. उनके आकस्मिक निधन पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. ढोलबज्जा बाजार निवासी सह जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के उप प्रधान सचिव योगेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विजय कुमार साह मेरे निकटतम पड़ौसी एवं मेरे बड़े भाई थें. उनके निधन से मैने अपना अभिभावक खो दिया है.वे अपने पीछे एक पुत्र आयुष एवं दो पुत्री दीपिका एवं सिन्धु को छोड़कर चले गये हैं. घर में उनकी पत्नी जो शिक्षिका है […]

गुटखा चबा रहे चालक ने थूक फेंकने के लिए बाहर निकाला सिर, टेम्पू डिवाइडर से टकराया, आधे दर्जन यात्री जख्मी

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: सोमवार की सुबह बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर, गोला टोला व पंचगछिया कदवा के बीच एक टेंपो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. टेंपो पर 15 लीटर वाला करीब 8-10 गैनलों में गंगाजल भरा हुआ था. टेंपो पलटते ही कई गैनलों से गंगाजल सड़कों पर बह गए तो, वही टेंपो के अंदर दबने से मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पैना वार्ड नंबर 10 निवासी दयानंद ठाकुर के बेटे अमित कुमार का दायां पैर टूट गया है. वहीं टेंपो पर सवार 5-6 अन्य लोग भी चोटिल है, जो टेंपो पलटने के बाद चालक समेत अन्य सभी भाग निकले. टेंपो पलटने से शीशा भी टूट गया है. स्थानीय लोगों ने घायल अमित को उठाकर […]

ढोलबज्जा : रामध्वनी आयोजन के लिए गंगाजल ले जा रहे टेंपो पलटी, एक का टूटा पैर, कई चोटिल||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: सोमवार की सुबह बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर, गोला टोला व पंचगछिया कदवा के बीच एक टेंपो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. टेंपो पर 15 लीटर वाला करीब 8-10 गैनलों में गंगाजल भरा हुआ था. टेंपो पलटते ही कई गैनलों से गंगाजल सड़कों पर बह गए तो, वही टेंपो के अंदर दबने से मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पैना वार्ड नंबर 10 निवासी दयानंद ठाकुर के बेटे अमित कुमार का दायां पैर टूट गया है. वहीं टेंपो पर सवार 5-6 अन्य लोग भी चोटिल है, जो टेंपो पलटने के बाद चालक समेत अन्य सभी भाग निकले. टेंपो पलटने से शीशा भी टूट गया है. स्थानीय लोगों ने घायल अमित को उठाकर […]

ढोलबज्जा : 20 लीटर शराब लेकर जा रहे बाईकर ने धक्का मार फरार||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : रविवार की सुबह एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट वाले मोटरसाइकिल चालकों ने ढोलबज्जा के सुभाष चौक व भगतसिंह सिंह चौक के बीच संत कोलंबस स्कूल के समीप महिला को धक्का मार कर वाइक छोड़ हीं फरार हो गया. धक्का लगते हीं ढोलबज्जा गरैया की वह महिला कैलाश डोम के परिवार को कुछ स्थानीय लोगों ने उठाकर स्थानीय चिकित्सकों के पास इलाज के लिए भेज दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना ढोलबज्जा थाने की पुलिस को दी. मौके पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने पहुंच कर मोटरसाइकिल को थाना लाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि- मोटरसाइकिल पर चार पॉलिथीन के बैग में पांच-पांच लीटर करके 20 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुआ है. गाड़ी मालिक का पता लगा […]

ढोलबज्जा : कदवा में, 330 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : कदवा में दोनों पंचायतों खैरपुर कदवा व कदवा दियारा के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य हुआ. जहां उप स्वास्थ्य केन्द्र खैरपुर में 170 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. जहां स्वास्थ्य कर्मियों डॉ उग्रसेन, सुरेंद्रबहोरा, विजय, विनय, एएनएम सुशीला कुमारी, प्रियंका कुमारी के साथ समाजसेवी सुबोध कुमार, पंकज जायसवाल, शुभाशीष कुमार उर्फ आदित्य, मंटु यादव, महेश मंडल व पुतुल भगत सहयोग कर रहे थे.उधर उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापनगर कदवा में भी 160 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है DESK 04

ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा में,उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर, 100 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : मंगलवार को खैरपुर कदवा पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में चालू किए गए उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन नवगछिया पीएचसी प्रभारी बरुण कुमार ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर सुबोध कुमार ठाकुर, शुभाशीष कुमार, पंकज जायसवाल, भूतपूर्व मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, विनीत आनंद,. सोनू जायसवाल, नीतीश कुमार निराला, पुतूल जायसवाल, राजकिशोर यादव, सुनिल व विनोद भगत के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं समाजसेवियों के द्वारा डॉ बरुण कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी व प्रभात खबर टीम को अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया. जहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बरुण कुमार ने कहा कि- मेरे लिए बड़े हीं सौभाग्य की बात है कि इस भवन का रिपेयरिंग कर उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने […]