Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा : कदवा में दो बाइक की टक्कर में एक का टूटा पैर, एक गंभीर || GS NEWS

DESK 04 B0

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ, मिलन चौक स्थित गुरूवार को दो बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार काशीपुर कदवा निवासी वार्ड सदस्य कुगो मिस्त्री गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से कुगो का स्थानीय चिकित्सक डॉ प्रभाकर से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया. कुगो का बायां पैर टूट गया है. वहीं दुसरा मोटरसाइकिल चालक आलमनगर थाना क्षेत्र के खुरान निवासी हीरा लाल मंडल हैं, जो गंभीर रूप से चोटिल हैं. DESK 04 B

ढोलबज्जा : कदवा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ माता सरस्वती की पूजा ||GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: बसंत पंचमी के अवसर पर कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर मंगलवार को माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर स्कूल के निदेशक व सभी छात्र छात्राओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया. जहां मान्या पब्लिक स्कूल कदवा मिलन चौक में निदेशक मुकेश कुमार सिंह व प्राचार्य काजल सिंह, वेल्डन फ्यूचर कोचिंग सेंटर कासिमपुर के निदेशक नवीन कुमार निश्चल, मैथ एंड साइंस क्लासेज भरोसा सिंह टोला में शिक्षक प्रवीण सर व संत पीटर इंग्लिश स्कूल ढोलबज्जा में निदेशक ब्रजेश कुमार के साथ सभी छात्रों ने पूजा की. उसके बाद बुधवार के दिन 11:00 के बाद शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमा का विसर्जन कोसी नदी के मारा धार में किया गया. जहां कदवा पुलिस […]

ढोलबज्जा : शादी का झांसा देकर युवती से तीन साल तक किया यौन शोषण, पुलिस ने करायी शादी |GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : कदवा ओपी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग की एक ऐसी खबर प्रकाश में आई है. जहां गोला टोला कदवा के एक प्रेमी युवक ने कदवा की युवती को शादी का झांसा देकर करीब तीन साल से यौन शोषण करता रहा. जब युवती तीन महीने की प्रेग्नेंट हो गई तो, युवक ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित युवती ने शनिवार को अपने मां के साथ कदवा थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने दोनों प्रेमी जोड़े के परिजनों को थाना बुलाकर पूछताछ किया तो परिजनों के दोनों ओर से बिना कोई आपत्ति लगाते हुए शादी के लिए सहमति दे दी. वही लड़का-लड़की भी एक दूसरे के लिए जीने मरने को तैयार थे जहां […]

ढोलबज्जा :महिला की हत्या कर, शव को अर्धनग्न कर, कोसी नदी में फेंका || GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा : शनिवार की अहले सुबह नवगछिया के कोसी नदी पर बने बाबा बिशु राउत पुल के उतरी छोर समीप, नदी किनारे एक अज्ञात महिला की अर्धनग्न शव मिलते हीं इलाके में सनसनी फैल गई. ज्ञात हो कि प्रतापनगर कदवा के कुछ विद्यार्थियों हर रोज की तरह फोरलेन सड़क होकर दौड़ करते हुए पुल के पास पहुंच कर व्यायाम कर रहे थे. इसी बीच एक युवक की नजर महिला की शव नदी किनारे लगी हुई दिखाई दिया. जानकारी मिलते हीं इलाके के सैकड़ों लोग शव को देखने पहुंचे लेकिन, शव की पहचान नहीं हो पाई है. महिला छिट वाली साड़ी व कैथाई रंग की ब्लाउज पहनी हुई कमर के उपर शरीर खुला हुआ था. प्रथम दृष्टया शव देखने से प्रतीत […]

ढोलबज्जा : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जांच व दवा का वितरण || GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में, मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत तीनों पंचायतों की गर्भवती महिलाओं को एएनसी जांच कर दवाई का वितरण भी किया गया. जहां अभियान के शुभारंभ में ढोलबज्जा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ अदित्य राज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया के डॉ संजय कुमार, डॉ रश्मि कुमारी एवं राजू प्रधान, समाजसेवी विनीत आनंद, रोगी कल्याण समिति के सदस्य प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया शामिल थे. वहीं इस मौके पर लैब टेक्नीशियन सरवर जमा, रवि सुमन, रंजन कुमार, निरंजन भारती, एएनएम प्रियंका कुमारी, अनिता कुमारी, मीरा कुमारी, सॉल्टी जायसवाल, आशा कार्यकर्ता बबीता देवी, मनोरमा देवी, किरण देवी, सोनी […]

ढोलबज्जा : वर्षों से एमबीबीएस का राह देख रहे ढोलबज्जा अस्पताल को मिला आदित्य राज||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : करीब 25 वर्षों से एमबीबीएस की राह देख रहे एपीएचसी ढोलबज्जा को आखिरकार एक एमबीबीएस मिल हीं गया. ज्ञात हो कि ढोलबज्जा अस्पताल की स्थापना 1957 ईस्वी में प्रथम मुख्यमंत्री कृष्ण कुमार केसरी के कार्यकाल में हुआ था. पहले इस अस्पताल का नाम राजकीय औषधालय ढोलबज्जा था. जहां 1995 के बीच करीब चार एमबीबीएस डॉक्टरों में, डॉ सुमन, डॉ पी कुमार, डॉ आरआर झा, डॉ चौधरी व डॉ परवेज आलम थे. उसके बाद आयूष चिकित्सकों के भरोसे हीं अस्पताल चल रहा था. अंतिम में 25 वर्ष बाद नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ बरूण कुमार के अथक प्रयास पर ढोलबज्जा एपीएचसी में एक एमबीबीएस के रूप में आदित्य राज को हर दिन की देखरेख में प्रतिनियुक्ति किया गया. जिससे इलाके […]

ढोलबज्जा : हाईवा में बाइक टकराई, एक की मौत दो घायल || GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: बीते बुधवार की देर रात करीब 2:00 बजे चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर, भटगामा चिमनी भट्ठा स्थित एक अज्ञात हाईवा में पीछे से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि- गंभीर रूप से घायल युवक ढोलबज्जा निवासी राधे मंडल उर्फ कृष्ण देव मंडल के पुत्र सुबोध मंडल को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उठाकर इलाज के लिए चौसा ले जाया जा रहा था. लेकिन, घटनास्थल से करीब तीन किमी दूर भटगामा पेट्रोल पंप तक जाते हीं सुबोध का मौत हो गया. मौत के बाद ले जा रहे लोगों ने सुबोध के […]