November 20, 2022
एसआर केस के मामले में एसपी ने नवगछिया सर्किल के सभी थानों का गोपालपुर थाना में किया समीक्षा ||GS NEWS
DESK 04नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को गोपालपुर थाना परिसर में एसआर केस के लंबित मामले को लेकर एसडीपीओ दिलीप कुमार सिंह के साथ समीक्षा किया.इस समीक्षा में पांच थाने के अनुसंधानकर्ता एवं थानाध्यक्ष ने भाग लिया.इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह भी मौजूद थे.एसपी ने बताया कि गोपालपुर थाना में एसआर केस की संख्या 40 था . जिसे सभी अनुसंधानकर्ता को उसे जल्द से जल्द लंबित मामले निष्पादन करने के लिए आदेश दिया. रंगरा थाना में 38 ,परबत्ता थाना में 24 ,ढोलबज्जा थाना में आठ एवं कदवा थाने में 12 मामले लंबित हैं. समीक्षा के बाद उन अनुसंधानकर्ता को आवश्यक निर्देश दिए गये. एसपी ने बताया कि गोपालपुर थानाकी समीक्षा के बाद वहां मौजूद अधिकारियों को लूट […]